जनपद शाहजहांपुर भाजपा नेता की पिटाई के मामले में इंस्पेक्टर के बाद दारोगा को भी हटाया
*जनपद शाहजहांपुर भाजपा नेता की पिटाई के मामले में इंस्पेक्टर के बाद दारोगा को भी हटाया*
जनपद शाजापुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निर्मोद कुमार की थाने में बुलाकर पिटाई मामले में दारोगा को भी हटा दिया है।
शाहजहांपुर। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निर्मोद कुमार की थाने में बुलाकर पिटाई करने के मामले में एसपी ने इंस्पेक्टर के बाद दारोगा को भी हटा दिया है। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा मिर्जापुर व गढि़या रंगीन के थानाध्यक्षों के भी कार्य क्षेत्र बदल दिए है।
बंडा थाना क्षेत्र के हेतमनगला गांव निवासी एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निर्मोद कुमार ने 5जनवरी को सीओ नवनीत कुमार नायक को शिकायती पत्र दिया था। जिसमे बंडा थाने में तैनात दारोगा अनुज तिवारी पर थाने में बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। मामला जब भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा के पास पहुंचा तो उन्होंने एसपी एस आनंद से आरोपित दारोगा पर कार्रवाई करने के लिए कहा था। रविवार को एसपी ने पहले बंडा के प्रभारी निरीक्षक चंद्रपाल सिंह को वहां से हटाकर चुनाव सेल भेज दिया था। जबकि सोमवार को दारोगा अनुज तिवारी को वहां से हटाकर गढि़या रंगीन थाने भेज दिया। इसके अलावा मिर्जापुर के थानाध्यक्ष इंद्र कुमर को बच्चा सेल एवं मॉनीटरिग सेल का प्रभारी बनाया है। गढि़या रंगीन थानाध्यक्ष मानबहादुर सिंह को मिर्जापुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि पुवायां थाने में तैनात ब्रह्मप्रकाश को गढि़या रंगीन थानाध्यक्ष बनाया गया है। सदर थाने की उस्मान बाग चौकी प्रभारी आशीष पुनिया को तिलहर व तिलहर के थाने के उप निरीक्षक ओमकार को उस्मानबाग चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह के कई और दारोगा व कांस्टेबलों को भी एसपी ने इधर से उधर किया है।