जनपद शाहजहांपुर मे ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में हुआ युवक का शरीर, कमर से नीचे का हिस्सा पास की झाड़ी में मिला
*जनपद शाहजहांपुर मे ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में हुआ युवक का शरीर, कमर से नीचे का हिस्सा पास की झाड़ी में मिला*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, डॉक्टरों की टीम इलाज करने में जुटी।
पीछे से आ रही मालगाड़ी के चालक ने कमर से नीचे का हिस्सा पटरी के पास पड़ा देखा तो रोजा स्टेशन मास्टर को सूचना दी । इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके दूसरे की हिस्से की तलाश की और फिर युवक को अस्पताल में भतीर् कराया।
घर से निकला युवक किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। पीछे से आ रही मालगाड़ी के चालक ने कमर से नीचे का हिस्सा पटरी के पास पड़ा देखा तो रोजा स्टेशन मास्टर को सूचना दी । इसके बाद मौके पर पहुंची रेल और स्थानीयय पुलिस ने उसके दूसरे की हिस्से की तलाश की और फिर गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भतीर् कराया। जहां आठ घंटे से भी ज्यादा समय से वह मौत से लड़ रहा है। स्वजनों के साथ-साथ डॉक्टरों ने भी आस नहीं छोड़ी है। उसके इलाज में टीम जुटी हुई है।
शाहजहांपुर जनपद के रोजा के हथौड़ा गांव निवासी हर्षवर्धन मजदूरी करता है। आज सुबह स्वजनों को बिना बताए घर से निकला था। सुबह करीब दस बजे घर से करीब आधा किमी दूरी पर रेलवे ट्रैक् की डाउन लाइन पर किसी ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। उसका शरीर कमर के पास से दो हिस्सों में हो गया। आधा हिस्सा पास के नाले पर जा गिरा। कुछ देर बाद बरेली से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी के चालक ने ट्रैक पर कमर के नीचे का हिस्सा देखकर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के दारोगा आदर्श कुमार वाजपेयी, व रोजा थाने से दारोगा नीरज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों हिस्से उठवाकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां हर्षवर्धन की हालत गंभीर बनी हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि हर्षवर्धन स्वयं ही ट्रेन आते देख ट्रैक पर लेट गया था। हालांकि एसओ राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि वह अभी जांच करा रहे हैं। आत्महत्या के प्रयास जैसी कोई बात फिलहाल सामने नहीं आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हर्षवर्धन के स्वजन रोते बिलखते मेडिकल कालेज पहुंचे। पिता इंद्रपाल ने बताया कि सुबह हर्षवर्धन बिना कुछ बताए निकल गया था। कुछ देर बाद हादसे की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि वह रेलवे ट्रैक् पर कैसे और क्यों पहुंचा इस बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता है।