टी एस आई लखीमपुर ने चालान जमा करने के लिए दिए आवश्यक टिप्स
:- लखीमपुर खीरी
टी एस आई लखीमपुर ने चालान जमा करने के लिए दिए आवश्यक टिप्स
लखीमपुर से अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट
अबहन का चालान हो जाने की स्थिति में ऑनलाइन जमा कर पाएंगे चालान राशि।
अब लोगों को नहीं लगाने पड़ेंगे न्यायालय के चक्कर।
समग्र न्यूज़ से बात करते हुए टीएसआई लखीमपुर सूर्यमणि यादव ने बताया कि लोगों को चालान जमा करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस या फिर न्यायालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, अब लोग आसानी से अपना चालान घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
गैर जिले में काटे गए चालान की वजह से लोगों को चालान जमा करने में बहुत असुविधा होती है। एक निश्चित समय तक चालान ना जमा होने के बाद मामला संबंधित जिले की न्यायालय को सौंप दिया जाता है, जिसके निपटारे के लिए बहुत समय लगता है और लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने ऑनलाइन चालान भुगतान की व्यवस्था की है। अब आप घर बैठे अपने वाहन का चालान नीचे फ़ोटो में दिए गए लिंक पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।