कांग्रेसजिला कमेटी ने ग्राम इकलेडी में चलाया संगठन सृजन अभियान*

* कांग्रेस जिला कमेटी ने ग्राम इकलेडी में चलाया संगठन सृजन अभियान*
संगठन सृजन अभियान के तहत जनपद हापुड़ की धौलाना विधानसभा के न्याय पंचायत क्षेत्र इकलैडी में संगठन सृजन अभियान की मीटिंग श्री हरिओम चक्की वाले पूर्व ग्राम प्रधान जी के निवास पर(12:) बजे दिन शनिवार दि023-01-2021 को सर्वप्रथम महान क्रांतिकारी, मां भारती के वीर सपूत सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर ग्राम इकलैडी में पुष्प अर्पित करते हुऐ *विधानसभा प्रभारी/ जिला सचिव विकास* *त्यागी जी* ने कहा कि क्रांतिकारी सुभाष चन्द्र बोस जी ने आजाद हिन्द फौज का गठन किया, उन्होंने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जिसने युवाओं में जोश का संचार भर दिया, *ज्ञानेंद्र गुप्ता* ने कहा कि आज के युवाओं को सुभाष चन्द्र बोस जी के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए, संगठन सृजन अभियान में *श्री सतीश शर्मा जी ने* कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी ने नारा दिया था जय - जवान जय किसान जब देश की आबादी पचास करोड़ थी तब अकाल पड़ने के कारण अनाज विदेश से मंगाना पड़ा परंतु उसके बाद इंदिरा गांधी जी ने हरित क्रांति में किसानों को उच्च उपज वाले बीज,क्रशियंत्र ट्यूबवेल आदी,पानी आदि मुफ्त में मुहैया कराकर देश के अन्न दाता की मददगार बनी इसीलिए आज (१३५) करोड़ आबादी के बाद भी हम निर्यात करने में सक्षम है जबकि आज भाजपा सरकार तीन काले बिलों को लाकर देश के अन्नदाता की अनदेखी कर अपने चंद मित्रों को फायदा पहुंचाने में लगी है पूर्व जिला *महासचिव दीपक आत्रे* ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत प्रत्येक न्याय पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों से बूथ लेवल पर संगठन को खड़ा किया जाएगा, *मो जावेद जिला सचिव ने* कहा कि अब समय आ गया है कि सभी को चाहिए कि अगर देश बचाना है तो पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो जाए पार्टी के और भी वक्ताओं अपने विचार व्यक्त किए। मीटिंग में रहीश चौहान,मुर्सलीम, सुभाष शर्मा,आकाश शर्मा, मुकुल राणा, राम-लखन शर्मा,शीश पाल,हर्ष शर्मा,शिवम् राणा,मोन्टि कश्यप,अमन तोमर,करने ठाकुर,अरविंद शिशोदिया, विकाश शिशोदिया,पर तोमर व काफी संख्या में ग्रामीण रहे।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स