कंचन कल्याण संस्थान ने सेवा को दिया सम्मान ,समाजसेवक सम्मानित
कंचन कल्याण संस्थान ने सेवा को दिया सम्मान ,समाजसेवक सम्मानित
अनेकता में एकता ब्यूरो चीफ सारांश अग्रवाल*
*धौलपुर* - कंचन कल्याण संस्थान द्वारा नववर्ष सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन सैंपऊ रोड स्थित आनंद पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मुकेश शर्मा , मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डॉ शिवमूरत मीणा, विशिष्ठ अतिथि प्रिन्सिपल मदन शर्मा,एडवोकेट प्रमोद शर्मा एवं इंदरसिंह पंवार एवं रहे ।
मंच संचालक किशोर कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों के स्वागत, सरस्वती प्रतिमा के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से कराई, संस्था का परिचय देते हुए भरत दुबे ने बताया कि कंचन कल्याण संस्थान की स्थापना 18 मार्च 2017 को एक ट्रस्ट के रूप में रामू दुबे,पौरुष बघेल एवं योगेंद्र मीणा द्वारा की गई जिसकी टैग लाइन हमारा तो बस एक ही नारा समाज कल्याण उद्देश्य हमारा तथा संस्थान की सोच नर सेवा ही नारायण सेवा है, संस्था का उद्देश्य हर संभव निस्वार्थ सेवा है संस्था समय समय पर रक्तदान,गरीब एवं पिछडो को मदद ,बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या रोकने संबंधित जागरूकता अभियान,मतदान, बालिका शिक्षा साक्षरता,वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराते रहे है और आज संस्था ने समस्त सेवकों का सम्मान किया है । संस्था के परिचय के बाद शुरु हुए कवि सम्मेलन में कवि अपूर्व माधब झा , कवि प्रेम करेला ,कवियत्री विमलेश राजपूत, कवि गिर्राज शर्मा एवं किशोर कुमार शर्मा ने काव्य पाठ किया ,काव्यपाठ के बाद मुकेश गोस्वामी निःशुल्क कोचिंग टीम के सदस्य शिक्षक राज गुर्जर, भगवान सिंह मीणा , पवन राजपूत को जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देने के लिए साफा बाँधकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया इसके साथ ही माँ रेहना वाली भक्त सेवा समिति, अग्रोहा फ्रेंड्स क्लब, अग्रवाल सेवा हेल्प सोसाइटी,निफा फाउंडेशन , रक्त सेवा हिंदुस्तान, रक्त दाता फाउंडेशन जयपुर,इसके साथ ही समस्त पत्रकारों एवं समाज सेवा से जुड़े समस्त सेवकों को सम्मान दिया गया सम्मान समारोह में संस्था के सदस्य रामू दुबे ,पौरुष बघेल, पीयूष कुशवाह,योगेंद्र मीणा, नरेश त्यागी ,महावीर त्यागी , रघुवीर सिंह बघेल,शिवम राजपूत, गौरव दिवाकर,धर्मेंद कुशवाह, धर्मेंद सिंह,कल्याण कुशवाह, गिर्राज गुर्जर,रणवीर सिंह,रुपेश बघेला, सुमित कांत,हेमंत कुशवाह, दिलीप सिंह ,फिरोज खान ,आकाश मीणा, अवधेश तिवारी ,प्रेमशंकर, रूपेश शर्मा सहित सैकड़ों समाज सेवी एवं दर्शक उपस्थित रहे ।