जनपद शाहजहांपुर मे सांड़ के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत
*जनपद शाहजहांपुर मे सांड़ के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
बुजुर्ग महिला पर सुबह सांड़ ने हमला कर दिया। स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बंडा, शाहजहांपुर बुजुर्ग महिला पर शनिवार सुबह सांड़ ने हमला कर दिया। स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
चांदपुर में पड़री गांव निवासी कटोरी देवी सुबह घर से जैसे ही बाहर निकलीं, एक सांड़ उन पर हमलावर कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह लाठी-डंडों से सांड़ को भगाया। कटोरी देवी के बेटे प्रहलाद व छोटे लाल उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मृत घोषित कर दिया गया। कटोरी देवी के पति तिलकराम की मौत हो चुकी। बंडा समेत जिले में बेसहारा पशुओं के हमले से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है, लेकिन इन्हें गोशाला भिजवाने के नाम सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
बेसहारा पशु के हमले में कई जान
बंडा में मनोज सिंह के फार्म हाउस में एक बाबा की सांड़ के हमले से मौत।
बंडा के गांव चिकटिया में सांड़ के हमले से दो की मौत।
अल्हागंज क्षेत्र के कोयला ज्ञानपुर में सांड़ के हमले से एक की मौत।
तिलहर के गुलचंपा गांव में वीरेंद्र की सांड़ के हमले से मौत। महिला की मौत की सूचना थाने पर नहीं आई है। फिलहाल ग्रामीणों से जानकारी की जा रही है।
मनोज कुमार, प्रभारी निरीक्षक