किसी भी मुल्क और कौम की तरक्की में शिक्षा का बड़ा महत्व होता है।
समाजवादी पार्टी पिलखुवा के पूर्व नगर अध्यक्ष, युवा समाज सेवी और सैफी समाज के खास सदस्य गयासुद्दीन सैफी के निवास पर एक अनोपचारिक मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस से हाल ही में सेवा निवृत्त हुए जनाब हाजी इदरीश सैफी ने हमारे सम्पादक मोहम्मद अहमद तेली जी से खुलकर बे बाकी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी कौम और मुल्क की खुशहाली और तरक्की में शिक्षा और एकता की बड़ी भूमिका होती है, जो कौम इस तरफ़ ध्यान दती है,उसको में अचछी निगाह से न केवल समाज समाज में देखा जाता है बल्कि उसके सामने आगे बढ़ने के मौके भी रहते हैं।इसलिए मैरा मानना है कि हमारी बिरादरी के नौजवानों। कै साथ-साथ जिम्मेदार हजरात को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए।
दहेज प्रथा पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि हम सब लोग ही नहीं बल्कि तमाम मुस्लमान इसके खिलाफ है, इस्लाम मजहब में दहैज की दूर तक कोई गुंजाइश नहीं, फिर भी यह तैजी के साथ पनपती जा रही है,जो सही नही है,इसे रोकने के लिए हम आपस में बात चीत कर रहे हैं। इसके खिलाफ हम बिरादरी में जन चेतना चलाने जा रहें हैं। पहले भी हमारी संस्था इसके रोकने के लिए कौशिश करतीं रही है।
बड़े स्तर पर बिरादरी के आपसी विवादों के बारे मैं अपनी राय जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी कौशिश तमाम लोगों को बिरादरी के बीच बिठाकर सभी आपसी विवादों का निपटारा आपसी सहमति से किया जाय।
बिरादरी में सामाजिक बेदारी पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा कि हम सब लोगों को अपने यहां सामाजिक बे दारी के वास्ते एक साथ मिलाकर चलने के लिए साझा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जुटे हैं। हमें यकीन है कि इस मामले में यक़ीनन कामयाबी हासिल होगी।