जनपद शाहजहांपुर मे किसानों को वितरित किए आवासों के लिए किस्त के चेक
*जनपद शाहजहांपुर मे किसानों को वितरित किए आवासों के लिए किस्त के चेक*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
किसान कल्याण मिशन के तहत ब्लाक मुख्यालयों पर बुधवार को किसान गोष्ठियों का आयोजन किया गया। लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों के लिए किस्त के चेक दिए गए। रामलीला मैदान में हुए कार्यक्रम में विधायक मानवेंद्र सिंह डीएम इंद्र विक्रम सिंह एसपी एस आनंद ने 276 लाभार्थियों को आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र सौंपे जिनमें आठ मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी थे।
कांट, शाहजहांपुर किसान कल्याण मिशन के तहत ब्लाक मुख्यालयों पर बुधवार को किसान गोष्ठियों का आयोजन किया गया। लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों के लिए किस्त के चेक दिए गए। रामलीला मैदान में हुए कार्यक्रम में विधायक मानवेंद्र सिंह, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद ने 276 लाभार्थियों को आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र सौंपे, जिनमें आठ मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी थे। विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगाकर लोगों को तमाम जानकारियां दीं। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारियों के न आने पर भड़के विधायक
तिलहर ब्लॉक मुख्यालय पर हुए आयोजन में 506 किसानों को आवासों के लिए दो करोड़ 40 लाख रुपये धनराशि के चेक दिए गए। दो किसानों को सात लाख के किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए। विधायक रोशनलाल वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा ने योजनाओं की जानकारी दी। शारदा नहर व बिजली विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ-साथ मत्स्य, नलकूप, भूमि संरक्षण आदि अधिकारी बिना सूचना कार्यक्रम से गायब थे, जिस पर विधायक ने बीडीओ गोविद बल्लभ पाठक से डीएम को कार्रवाई के लिए सूची भेजने के लिए कहा। इस दौरान झब्बू सिंह यादव, पप्पू वर्मा, धीरेंद्र सिंह यादव, अरुण यादव चैनू, राजीव कश्यप, प्रमोद गंगवार, पंकज गंगवार, राहुल देव सागर, अभय राजपूत आदि मौजूद रहे।
विधायक ने बांटे प्रमाण पत्र
पुवायां नगर के एक मैरिज लॉन में हुए आयोजन में विधायक चेतराम ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। आवास योजना के 16 पात्रों को प्रमाण पत्र बांटे। 581 लोगों के खातों में जल्द किस्त भिजवाने के निर्देश दिए। बीडीओ ऋषिकांत आहिरवार ने योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान अभय मिश्र, युनूस खां, आकाश मिश्र, पूनम सिंह, आरबी चौधरी आदि मौजूद रहे।
693 किसानों ने किया प्रतिभाग
जलालाबाद मुख्य अतिथि जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 693 किसानों ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को खेती के साथ पशुपालन पर जोर दिया। इस दौरान अजयवीर यादव, धनकौर आदि मौजूद रहे।