राष्ट्राष्ट्रीयरीय युवा सप्ताह पर करवाया गया स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजन
शुभम पटेल
आज दिनांक 16=01=2021
सीतापुर ब्लॉक बेहटा की ग्रा०पं० रुकनापुर में नेहरू युवा केन्द्र सीतापुर के तत्वावधान में युवा दिवस सप्ताह पर रुकनापुर यूथ क्लब की ओर से रुकनापुर के गांव प्रांगण में व आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन में स्वछता अभियान चलाया गया ।जिसके अंतर्गत dustbin सार्वजनिक स्थलों पर नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा स्थापित किये गए । इस अवसर पर- बेहटा ब्लॉक N.Y.V.प्रशांत रस्तोगी पूर्व nyv लहरपुर ब्लॉक के अलाउद्दीन और रुकनापुर यूथ क्लब अध्य्क्ष पिंकी देवी और समस्त ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया और स्वच्छता अपनाने के लिए सपथ भी दिलाई गई।
प्रशान्त रस्तोगी
ब्लॉक बेहटा
जिला-सीतापुर