जनपद शाहजहांपुर मे बिना दवा के दुष्कर्म पीड़िता को भेजा घर, सीडब्ल्यूसी ने कराया इलाज
*जनपद शाहजहांपुर मे बिना दवा के दुष्कर्म पीड़िता को भेजा घर, सीडब्ल्यूसी ने कराया इलाज*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
सीडब्ल्यूसी ने कराया इलाज
मेडिकल कालेज में कुछ डॉक्टर गंभीर से गंभीर मामलों में लापरवाही बरत रहे हैं। दो दिन पहले जिस बालिका से दुष्कर्म के बाद उसका गला दबाकर मारने की कोशिश हुई थी। उसे मेडिकल के बाद बिना दवा दिए घर भेज दिया। शनिवार को बाल कल्याण समिति की टीम जब पीड़िता के घर पहुंची तो उसकी तकलीफ देख सीएचसी ले गई।
शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में कुछ डॉक्टर गंभीर से गंभीर मामलों में लापरवाही बरत रहे हैं। दो दिन पहले जिस बालिका से दुष्कर्म के बाद उसका गला दबाकर मारने की कोशिश हुई थी। उसे मेडिकल के बाद बिना दवा दिए घर भेज दिया बाल कल्याण समिति की टीम जब पीड़िता के घर पहुंची तो उसकी तकलीफ देख सीएचसी ले गई। राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष कुमार गुप्ता ने भी पीड़िता व उसके पिता से फोन पर बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
आज तिलहर के एक गांव में रमेश नाम के युवक ने दस साल की बच्ची को खेत पर ले जाकर दुष्कर्म किया था, फिर गला दबाकर मारने की कोशिश की। बेहोश हो जाने पर वह भाग गया। शनिवार को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह परिहार, सदस्य सुयश सिन्हा टीम के साथ उससे मिलने पहुंचे। बालिका के माता-पिता ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं, लेकिन मेडिकल कालेज में सिर्फ बच्ची का मेडिकल हुआ। उसे कोई दवा नहीं दी गई। जबकि बच्ची के गले में घाव है, जिस कारण खाने-पीने में तकलीफ है। टीम ने मेडिकल कालेज स्टाफ के रवैए पर नाराजगी जतायी। बालिका का तिलहर सीएचसी में डॉ. शालिनी से उपचार कराया। उसके बाद राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता से फोन पर बात कराई। वीडियो कॉल से घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान
विनय शर्मा, आशा सक्सेना, इरफान अहमद, एएचटीयू प्रभारी नरेश पाल सिंह मौजूद रहे।