सराहनीय कार्य थाना कमरैली पुलिस “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 75 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 01लाख) व 01 अदद तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार

सराहनीय कार्य थाना कमरैली पुलिस “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 75 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 01लाख) व 01 अदद तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार 
राजकिशोर कि खास रिपोर्ट
 जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियो के धर पकड़ हेतु चलाये जा अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक 06.01.2021 को थानाध्यक्ष कमरौली शिवाकान्त पाण्डेय मय हमराह द्वारा तालाश वांछित देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मोटर साइकिल अपाची सं0 यूपी 36 बी 1216 पर सवार 02 अभियुक्त 1. सज्जाद हुसैन उर्फ राजू पंडित पुत्र रईस निवासी पूरे बबुईन मजरे रसूलपुर थाना कमरौली व 2. फखरुद्दीन पुत्र रहमत उल्ला नि0 ग्राम स्वयंवर शुक्ल का पुरवा मजरे रसूलपुर थाना कमरौली को रोड न0 4 से समय करीब 21:40 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सज्जाद हुसैन उर्फ राजू पंडित के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 40 ग्राम अवैध स्मैक व अभियुक्त फखरुद्दीन के कब्जे से 35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ । मोटरसाइकिल सं0 यूपी 36 बी 1216 को एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता – 1. सज्जाद हुसैन उर्फ राजू पंडित पुत्र रईस निवासी पूरे बाबुईन मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी । 2. फखरुद्दीन पुत्र रहमत उल्ला नि0 ग्राम स्वयंवर शुक्ल का पुरवा मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी । बरामदगी- 1. 75 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 01 लाख ) । 2. 01 अदद अवैध तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर । पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- 1. मु0अ0सं0 03/2021 धारा 8/21बी एनडीपीएस एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी । 2. मु0अ0सं0 04/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी । 3. मु0अ0सं0 052021 धारा 8/21बी एनडीपीएस एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी । 4. मोटरसाइकिल सं0 यूपी 36 बी 1216 (207 एमवी एक्ट में सीज) । गिरफ्तार करने वाली टीम- 1. शिवाकान्त पाण्डेय थानाध्यक्ष कमरौली जनपद अमेठी । 2. उ0नि0 राम वचन राम थाना कमरौली जनपद अमेठी । 3. हे0का0 मनोज सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी । 4. हे0का0 अरुण तिवारी थाना कमरौली जनपद अमेठी । 5. का0 दानिश थाना कमरौली जनपद अमेठी । 6. का0 रूपेश यादव थाना कमरौली जनपद अमेठी । आपराधिक इतिहास- फखरुद्दीन एच एस न0 53 ए 1. मु0अ0सं0 209/14 धारा 147,148,302,504,506 भादवि थाना कमरौली जनपद अमेठी । 2. मु0अ0सं0 221/14 धारा 325,323,504 भादवि थाना कमरौली जनपद अमेठी । 3. मु0अ0सं0 108/14 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी । 4. मु0अ0सं0 174/07 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी । आपराधिक इतिहास- सज्जाद हुसैन उर्फ राजू पंडित 1. मु0अ0सं0 1346/16 धारा 307,420 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी । 2. मु0अ0सं0 1347 /16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी । 3. मु0अ0सं0 1351/16 धारा 207 एमवी एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी । 4. मु0अ0सं0 1345/16 धारा 394,411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी । 5. मु0अ0सं0 211/19 धारा 392,411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स