मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान को 15 साल की सजा, जुर्माना भी लगा
*मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान को 15 साल की सजा, जुर्माना भी लगा*
अनेकता मे एकता समाचार पत्र
लाहौर के एंटी टेरर कोर्ट ने आज 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के आतंंकी जकीउर रहमान लखवी को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. आतंकवाद को समर्थन और आतंकवाद को वितीय मदद करने के मामले में लखवी को 15 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है.
बता दें, हाल ही में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर आतंकी जकीउर रहमान लखवी को गिरफ्तार किया गया था. जकीउर रहमान लखवी को आतंकियों की मदद करने और उन्हें पैसे मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जकीउर रहमान लखवी ने हाफिज सईद के साथ मिलकर 26/11 के हमले की साजिश रची थी.