संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्वास बहाली के लिए पुलिस का पैदल मार्च

चित्र
 झांसी। झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के निर्देशन में क्षेत्र के सभी CO's/SHO's/SO's द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना व चौकी क्षेत्र के सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त के दौरान आम जनता से वार्ता की। पुलिस ने जनमानस को पूरी सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कोविड-19 से बचाव के नियम-पालन हेतु लोगों से अपील भी की। उत्तर प्रदेश पुलिस

न्यूज़ चैनल के प्रशासनिक अधिकारी के साथ चर्चा करते हुए चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर

चित्र
        समाचार पत्र और न्यूज़ चैनल को कैसे और किस प्रकार से जन-जन तक पहुंचाया जाए इस पर विचार मंथन करते हुए न्यूज़ चैनल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मुहम्मद अहमद तेली और  चैनल के सीओ डॉ० मुहम्मद सलीम आपस में विचार मंथन करते हुुुुए।

कांग्रेसजिला कमेटी ने ग्राम इकलेडी में चलाया संगठन सृजन अभियान*

चित्र
* कांग्रेस जिला कमेटी ने ग्राम इकलेडी में चलाया संगठन सृजन अभियान* संगठन सृजन अभियान के तहत जनपद हापुड़ की धौलाना विधानसभा के न्याय पंचायत क्षेत्र इकलैडी में संगठन सृजन अभियान की मीटिंग श्री हरिओम चक्की वाले पूर्व ग्राम प्रधान जी के निवास पर(12:) बजे दिन शनिवार दि023-01-2021 को सर्वप्रथम महान क्रांतिकारी, मां भारती के वीर सपूत सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर ग्राम इकलैडी में पुष्प अर्पित करते हुऐ *विधानसभा प्रभारी/ जिला सचिव विकास* *त्यागी जी* ने कहा कि क्रांतिकारी सुभाष चन्द्र बोस जी ने आजाद हिन्द फौज का गठन किया, उन्होंने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जिसने युवाओं में जोश का संचार भर दिया, *ज्ञानेंद्र गुप्ता* ने कहा कि आज के युवाओं को सुभाष चन्द्र बोस जी के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए, संगठन सृजन अभियान में *श्री सतीश शर्मा जी ने* कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी ने नारा दिया था जय - जवान जय किसान जब देश की आबादी पचास करोड़ थी तब अकाल पड़ने के कारण अनाज विदेश से मंगाना पड़ा परंतु उसके बाद इंदिरा गांधी जी ने हरित क्रांति में किसानों ...

गणतंत्र दिवस पर विशेष

चित्र
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समस्त भारतवासियों एवं विदेशों में जा बसे तमाम भारतवंशियों को अनेकता में एकता समाचार हिंदी समाचार पत्र, न्यूज़ चैनल ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप, आप सभी तक के साथ-सथ भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवार, और तेली परिवार की ओर से ढेर सारी बधाई और मुबारकबाद। याद रहे आज ही के दिन सन 1950 में देश का संविधान लागू हुआ, संविधान के लागू होने के बाद हमें न केवल विचारों की आजादी मिली बल्कि हमें अपने अपने धार्मिक रीति-रिवाजों मान्यताओं के अनुसार अपनी जिंदगी मुंह जीने के लिए तथा रहन, सहन, खानपान, शादी विवाह का पूर्ण अधिकार भी हमें आजादी के बाद लागू होने वाले इस संविधान से मिला। मगर बदकिस्मती से आजादी के बाद लागू होने वाले इस संविधान को चंद लोगों के अलावा शक्तियों के नजर में इस संविधान के अंदर बदलाव की जरूरत महसूस होने लगी, इन्होंने जनता को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों से देश की जनता को वंचित करने के लिए एक प्रकार से प्रयास शुरू कर दिया। इन प्रयासों के अंतर्गत संविधान को भी बंधक बनाने की नापाक साजिश है शुरू करते हुए देश की जनता को संविधान में मिले मूल अधिकारों से वंचि...

स्थाई अदालतों में किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाती तेज रफ्तार के साथ कम वक्त में पीड़ित को इंसाफ दिलाया जाता है , कुंवर अल्लाह रख्खे खान

चित्र
स्थाई अदालतों में किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाती, तेज रफ्तार के साथ कम वक्त में पीड़ित को इंसाफ दिलाया जाता है, कुंवर अल्लाह रख्खे खान अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत गौतम बुध नगर गौतम बुध नगर, गौतम बुध नगर में स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष और बिजनौर जनपद के पूर्व जिला जज कुंवर अल्लाह रख्खे खान ने एक अनौपचारिक मुलाकात के दरमियान स्थाई लोक अदालत के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहां कि स्थाई लोक अदालतों के गठन से देश की जनता को अब सस्ता और आसान होने के साथ-साथ कम समय में इंसाफ मिल सकेगा। अब पीड़ित व्यक्ति को लंबी अवधि और मोटी रकम मामले की सुनवाई पर खर्च नहीं करना होगी। याद रहे कि स्थाई लोक अदालत में मात्र हलफनामा और एक शिकायती पत्र दाखिल करने के बाद पीड़ित की फरियाद को बहुत ही तेजी के साथ कम समय में उसका निस्तारण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि दूसरी ओर अन्य अदालतों में न्याय के लिए वादी को लंबे समय तक प्रतीक्षा करने, और कोर्ट के चक्कर काटने के साथ-साथ एक मोटी रकम भी खर्च करना होती है, जिसके चलते पहले से ही पीड़ित व्यक्...

राष्ट्रीय मंसूरी समाज को मिला आई एस ओ प्रमाण पत्र

चित्र
मुस्लिम तेली बिरादरी के एकमात्र संगठन राष्ट्रीय मंसूरी समाज को मिला आई एस ओ का प्रमाण पत्र। राष्ट्रीय मंसूरी समाज को आई एस ओ प्रमाण पत्र मिलने पर मुस्लिम तेली समाज में खुशी की लहर। आई एस ओ प्रमाण पत्र मिलने पर देश भर से राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी जी के साथ साथ संगठन से जुड़े तमाम साथियों को मिल रही हैं मुबारकबाद। मुहम्मद अहमद तेली मुस्लिम तेली बिराजी की भलाई, खुशहाली तरक्की सर्वागीण विकास के लिए दशकों से अनेकों संगठन समाज सेवा में जुटे, और ढिंढोरा पीटते दिखाई पड़े मगर हकीकत में जमीनी सतह पर जांच के दौरान कई चौंकाने वाली बातें खुलकर सामने आई। चौंकाने वाली बातों में जो बात मुख्य रूप से उभर कर आई वह थी बिरादरी के नाम पर तथाकथित हितेषी और मददगार के रूप में शाम ना आए संगठनों की कागजी कार्रवाई। दूर-दूर तक कागजी कार्रवाई के अलावा जमीनी सतह पर कोई मजबूत आधार इन तथाकथित संगठनों का देखने को नहीं मिला। ब्राजील के नाम पर सामाजिक राजनीतिक और मानसिक शोषण इन संगठनों के द्वारा बड़े पैमाने पर किया गया इसकी जानकारी भी जमीनी सतह पर जांच के दौरान आई जो काफी दुखदाई महसूस हुई। इस जांच के दौरान ...

किसी भी मुल्क और कौम की तरक्की में शिक्षा का बड़ा महत्व होता है।

चित्र
समाजवादी पार्टी पिलखुवा के पूर्व नगर अध्यक्ष, युवा समाज सेवी और सैफी समाज के खास सदस्य गयासुद्दीन सैफी के निवास पर एक अनोपचारिक मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस से हाल ही में सेवा निवृत्त हुए जनाब हाजी इदरीश सैफी ने हमारे सम्पादक मोहम्मद अहमद तेली जी से खुलकर बे बाकी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी कौम और मुल्क की खुशहाली और तरक्की में शिक्षा और एकता की बड़ी भूमिका होती है, जो कौम इस तरफ़ ध्यान दती है,उसको में अचछी निगाह से न केवल समाज समाज में देखा जाता है बल्कि उसके सामने आगे बढ़ने के मौके भी रहते हैं।इसलिए मैरा मानना है कि हमारी बिरादरी के नौजवानों। कै साथ-साथ जिम्मेदार हजरात को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए। दहेज प्रथा पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि हम सब लोग ही नहीं बल्कि तमाम मुस्लमान इसके खिलाफ है, इस्लाम मजहब में दहैज की दूर तक कोई गुंजाइश नहीं, फिर भी यह तैजी के साथ पनपती जा रही है,जो सही नही है,इसे रोकने के लिए हम आपस में बात चीत कर रहे हैं। इसके खिलाफ हम बिरादरी में जन चेतना चलाने जा रहें हैं। पहले भी हमारी संस्था इसके रोकने के लिए कौशिश करतीं रही है। ...

भारत का प्रथम मंसूरी समाजी संगठन राष्ट्रीय मंसूरी समाज हुआ आईएस‌ओ प्रमाणित

चित्र
प्रेस नोट 17.01.2021* भारत का प्रथम मंसूरी समाजी संगठन राष्ट्रीय मंसूरी समाज हुआ आईएस‌ओ प्रमाणित राष्ट्रीय मंसूरी समाज बना भारत का पहला मंसूरी समाजी संगठन जो अन्तर्राष्ट्रीय मानकि प्रमाणिकरन पर ख़रा उतरा, अपने उद्देश्य, सामाजिक विकास और डिजिटलाईजेशन कि वजह से हुआ प्रमाणित : युनूस मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष संपुर्ण भारतवर्ष में राष्ट्रीय मंसूरी समाज एक मात्र मंसूरी समाजी संगठन है जिसे अन्तर्राष्ट्रीय मानकिकरण प्रमाण पत्र हासिल कर लिया और अन्तर्राष्ट्रीय मानकिकरण कि कसोटियो पर खरा उतरा। युरोप कि अन्तर्राष्ट्रीय मानकिकरण संस्था ने सभी मानकिकरण के सभी पहलुओं को बारीकी से परीक्षण पश्चात राष्ट्रीय मंसूरी समाज को आई एस ओ 9000:2015 मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया है। मानकीकरण के इस प्रमाण पत्र के मिलने के बाद राष्ट्रीय मंसूरी समाज भारत का पहला मंसूरी समाज संगठन बन गया है जिसे आई एस ओ प्रमाणित किया गया। राष्ट्रीय मंसूरी समाज की एक नई अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान बनने पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज नई दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, ...

राष्ट्राष्ट्रीयरीय युवा सप्ताह पर करवाया गया स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजन

चित्र
शुभम पटेल आज दिनांक 16=01=2021 सीतापुर ब्लॉक बेहटा की ग्रा०पं० रुकनापुर में नेहरू युवा केन्द्र सीतापुर के तत्वावधान में युवा दिवस सप्ताह पर रुकनापुर यूथ क्लब की ओर से रुकनापुर के गांव प्रांगण में व आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन में स्वछता अभियान चलाया गया ।जिसके अंतर्गत dustbin सार्वजनिक स्थलों पर नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा स्थापित किये गए । इस अवसर पर- बेहटा ब्लॉक N.Y.V.प्रशांत रस्तोगी पूर्व nyv लहरपुर ब्लॉक के अलाउद्दीन और रुकनापुर यूथ क्लब अध्य्क्ष पिंकी देवी और समस्त ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया और स्वच्छता अपनाने के लिए सपथ भी दिलाई गई। प्रशान्त रस्तोगी ब्लॉक बेहटा जिला-सीतापुर

ब्लॉक पहला के कृषि भवन में किसान कल्याण मेले का किया गया आयोजन

चित्र
*ब्लॉक पहला के कृषि भवन में किसान कल्याण मेले का किया गया आयोजन*  इमरान अली की खास रिपोर्ट  सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी में लोगों को अलग-अलग विभागों के विभिन्न अधिकारियों ने किसानों को अपनी खेती की आय दोगुना करने के बारे में जानकारी दिया किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला के मुख्य अतिथि। सीतापुर से माननीय सांसद राजेश वर्मा जी थे और इस किसान मेला में सीतापुर से कृषि उप महानिदेशक सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी किसान मेला में आए और किसानों को खेती से संबंधित पशुपालन से संबंधित और अन्य विभाग जैसे गन्ना विभाग पीएम किसान सम्मान निधि योजना सिंचाई विभाग, सहकारिता विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कृषि विपणन कल्याण कृषि कृषि रक्षा विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग खाद एवं रसद विभाग कार्यालय समूह तथा ग्रामोद्योग विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना उद्यान विभाग, आर्यावर्त बैंक, काजल खंड विकास अधिकारी पहला सीतापुर। आज विभागों के अधिकारियों सहित सीपी तिवारी,उपकृषि निदेशक अरविं...

कंचन कल्याण संस्थान ने सेवा को दिया सम्मान ,समाजसेवक सम्मानित

चित्र
कंचन कल्याण संस्थान ने सेवा को दिया सम्मान ,समाजसेवक सम्मानित  अनेकता में एकता ब्यूरो चीफ सारांश अग्रवाल * *धौलपुर* - कंचन कल्याण संस्थान द्वारा नववर्ष सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन सैंपऊ रोड स्थित आनंद पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मुकेश शर्मा , मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डॉ शिवमूरत मीणा, विशिष्ठ अतिथि प्रिन्सिपल मदन शर्मा,एडवोकेट प्रमोद शर्मा एवं इंदरसिंह पंवार एवं रहे । मंच संचालक किशोर कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों के स्वागत, सरस्वती प्रतिमा के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से कराई, संस्था का परिचय देते हुए भरत दुबे ने बताया कि कंचन कल्याण संस्थान की स्थापना 18 मार्च 2017 को एक ट्रस्ट के रूप में रामू दुबे,पौरुष बघेल एवं योगेंद्र मीणा द्वारा की गई जिसकी टैग लाइन हमारा तो बस एक ही नारा समाज कल्याण उद्देश्य हमारा तथा संस्थान की सोच नर सेवा ही नारायण सेवा है, संस्था का उद्देश्य हर संभव निस्वार्थ सेवा है संस्था समय समय पर रक्तदान,गरीब एवं पिछडो को मदद ,बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या रोकने संबंधित जाग...

जनपद शाहजहांपुर मे आज विधानसभा क्षेत्र पुवायां अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मंडल ढका घनश्याम बंडा व मंडल पुवायां नगर की बैठक हुई

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे आज विधानसभा क्षेत्र पुवायां अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मंडल ढका घनश्याम बंडा व मंडल पुवायां नगर की बैठक हुई।* जितेन्द्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट  पुवायाँ नगर मंडल का संचालन शशि अग्निहोत्री ने किया ।ढका घनश्याम मंडल की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शैलेश वैश्य ने की ।ढका घनश्याम मंडल के प्रभारी राजकुमार रावत एवं पुवायां नगर मंडल के प्रभारी नावेन्दु जी ने पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विधिवत बताया ।तथा पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक जीतने के संदर्भ में सुझाव दिए ।बैठक की मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला देवी पूर्व विधायक पुवायां ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया ।कि भाजपा में मोर्चों व प्रकोष्ठो का गठन होना है ।तथा जिला पंचायत सदस्य ,क्षेत्र पंचायत सदस्य ,तथा ग्राम प्रधानों के प्रत्याशियों के नामों का चयन होना है ।जो कि इस संबंध में पार्टी की बैठकों का मंडल बार आयोजन किया जा रहा है ।अतः हमारे सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। कि हम सब लोग मिलकर पार्टी के निष्ठावान ...

भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ने भाजयुमो जिला महामंत्री के आवास पर बाँटे कम्बल

चित्र
**भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ने भाजयुमो जिला महामंत्री के आवास पर बाँटे कम्बल**  जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट  शाहजहांपुर:-विधानसभा क्षेत्र पुवायां के विकास खंड खुटार अंतर्गत ग्राम बेला में श्री ज्ञानेंद्र शाह पूर्व प्रधान द्वारा भारतीय जनता पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हरि प्रकाश वर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई ।बैठक के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सांसद मिथिलेश कुमार थे। बैठक में श्री हरि प्रकाश वर्मा जिला अध्यक्ष जी एवं पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विधिवत बताया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिक से अधिक प्रत्याशियों को जिताने पर चर्चा हुई।ग्राम बेला में प्रधान प्रवीण मिश्रा उर्फ संटू के आवास पर पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार एवं जिला अध्यक्ष श्री हरि प्रकाश वर्मा जी द्वारा असहाय गरीब एवं निर्धन लोगों को कंबल वितरण किये गये। संत कुमार बाजपेई बूथ अध्यक्ष के आवास पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं...

जनपद शाहजहांपुर मे ध्वस्त होंगे 460 बेसिक स्कूलों के जर्जर भवन

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे ध्वस्त होंगे 460 बेसिक स्कूलों के जर्जर भवन*   जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट जिले के 460 बेसिक स्कूलों के जर्जर भवन ध्वस्त होंगे। भवनों के परीक्षण के बाद ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता दर्शन जायसवाल की अध्यक्षता में गठित समीति ने स्वीकृति दे दी है। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने सभी विकास खंडों से सूची मंगाकर ध्वस्तीकरण के बाद मलबा नीलाम करने के निर्देश दिए। शाहजहांपुर जिले के 460 बेसिक स्कूलों के जर्जर भवन ध्वस्त होंगे। भवनों के परीक्षण के बाद ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता दर्शन जायसवाल की अध्यक्षता में गठित समीति ने स्वीकृति दे दी है। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने सभी विकास खंडों से सूची मंगाकर ध्वस्तीकरण के बाद मलबा नीलाम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए विभागों से सूची मांगी। जिसके बाद बीएसए ने 460 बेसिक स्कूलों के ध्वस्तीकरण की संस्तुति के साथ रिपोर्ट भेजी है। परीक्षण समिति में लोक निर्माण विभाग तथा लघु ...

जनपद शाहजहांपुर मे सांड़ के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे सांड़ के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत*   जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट बुजुर्ग महिला पर सुबह सांड़ ने हमला कर दिया। स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बंडा, शाहजहांपुर बुजुर्ग महिला पर शनिवार सुबह सांड़ ने हमला कर दिया। स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चांदपुर में पड़री गांव निवासी कटोरी देवी सुबह घर से जैसे ही बाहर निकलीं, एक सांड़ उन पर हमलावर कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह लाठी-डंडों से सांड़ को भगाया। कटोरी देवी के बेटे प्रहलाद व छोटे लाल उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मृत घोषित कर दिया गया। कटोरी देवी के पति तिलकराम की मौत हो चुकी। बंडा समेत जिले में बेसहारा पशुओं के हमले से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है, लेकिन इन्हें गोशाला भिजवाने के नाम सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। बेसहारा पशु के हमले में कई जान बंडा में मनोज सिंह के फार्म हाउस में एक बाबा की सांड़ के हमले से मौत। बंडा के गांव चिकटिया में सांड़ के हमले से दो की मौत। अल्हागंज क्षेत्र के कोयला ज्ञान...

जनपद शाहजहांपुर मे आग बुझाने के नहीं पूरे इंतजाम, खतरे में जान

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे आग बुझाने के नहीं पूरे इंतजाम, खतरे में जान*   जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात की झुलस कर मौत हो गई जिसके बाद अस्पताल में अग्निसुरक्षा को लेकर बहस शुरू हो गई है। जिले में मेडिकल कॉलेज समेत करीब 100 अस्पताल हैं जिसमें 80 अस्पतालों में निरीक्षण के बाद फरवरी 2019 में अग्निशमन टीम ने अस्पतालों को नोटिस भी जारी किए थे जिसमें मानक के अनुसार अग्निमशन यंत्र नहीं लगे मिले। शाहजहांपुर महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात की झुलस कर मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल में अग्निसुरक्षा को लेकर बहस शुरू हो गई है। जिले में मेडिकल कॉलेज समेत करीब 100 अस्पताल हैं, जिसमें 80 अस्पतालों में निरीक्षण के बाद फरवरी 2019 में अग्निशमन टीम ने अस्पतालों को नोटिस भी जारी किए थे, जिसमें मानक के अनुसार अग्निमशन यंत्र नहीं लगे मिले। करीब 40 अस्पताल ऐसे मिले, जिनमें वर्षाें पुराने लगे सिलिंडरों की स्थिति भी जानने की कोशिश नहीं की गई। उनकी संख्या भी कम मिली। गलियों में चल रहे अस्...

जनपद शाहजहांपुर मे बिना दवा के दुष्कर्म पीड़िता को भेजा घर, सीडब्ल्यूसी ने कराया इलाज

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे बिना दवा के दुष्कर्म पीड़िता को भेजा घर, सीडब्ल्यूसी ने कराया इलाज*   जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी ने कराया इलाज मेडिकल कालेज में कुछ डॉक्टर गंभीर से गंभीर मामलों में लापरवाही बरत रहे हैं। दो दिन पहले जिस बालिका से दुष्कर्म के बाद उसका गला दबाकर मारने की कोशिश हुई थी। उसे मेडिकल के बाद बिना दवा दिए घर भेज दिया। शनिवार को बाल कल्याण समिति की टीम जब पीड़िता के घर पहुंची तो उसकी तकलीफ देख सीएचसी ले गई। शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में कुछ डॉक्टर गंभीर से गंभीर मामलों में लापरवाही बरत रहे हैं। दो दिन पहले जिस बालिका से दुष्कर्म के बाद उसका गला दबाकर मारने की कोशिश हुई थी। उसे मेडिकल के बाद बिना दवा दिए घर भेज दिया बाल कल्याण समिति की टीम जब पीड़िता के घर पहुंची तो उसकी तकलीफ देख सीएचसी ले गई। राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष कुमार गुप्ता ने भी पीड़िता व उसके पिता से फोन पर बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। आज तिलहर के एक गांव में रमेश नाम के युवक ने दस साल की बच्ची को खेत पर ले जाकर दुष्कर्म किया था, फिर ...

बीएड छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया

चित्र
*बीएड छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया*  * अनेकता में एकता ब्यूरो चीफ सारांश अग्रवाल *  धौलपुर बीएड संघर्ष समिति की ओर से आगामी रीट लेवल प्रथम में अन्य राज्यों की तरह बीएड परीक्षार्थियों को शामिल करने की मांग को लेकर बीएड धारी छात्रों ने शहर के गांधी पार्क में शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया। छात्र नेता पंकज तिवारी ने बताया कि बीएड धारी युवाओं का धरना 2 जनवरी से लगातार चलता रहा है, जिसमें हमारी सरकार से मांग है कि एनसीटीई की गाइडलाइन का पालन करते हुए केंद्र एवं अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी रीट लेवल प्रथम में बीएड परीक्षार्थियों को शामिल किया जाए यह उनका अधिकार है। बीएड छात्र अमित एवं योगेंद्र सिंह राणा ने बताया कि राजस्थान बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के धौलपुर आगमन पर बीएड के बेरोजगार छात्रों द्वारा उपेन यादव का एसटीसी छात्रों का पक्ष लेने के कारण विरोध प्रदर्शन किया गया एवं कुछ उत्साही छात्रों ने काले झंडे दिखाकर उपेन यादव पर बीएड धारी युवाओं को रीट लेवल प्रथम में शामिल करने का दबाव बनाया।

मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड जकीउर रहमान को 15 साल की सजा, जुर्माना भी लगा

चित्र
*मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड जकीउर रहमान को 15 साल की सजा, जुर्माना भी लगा*  अनेकता मे एकता समाचार पत्र  लाहौर के एंटी टेरर कोर्ट ने आज 26/11 मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के आतंंकी जकीउर रहमान लखवी को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. आतंकवाद को समर्थन और आतंकवाद को वितीय मदद करने के मामले में लखवी को 15 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है. बता दें, हाल ही में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर आतंकी जकीउर रहमान लखवी को गिरफ्तार किया गया था. जकीउर रहमान लखवी को आतंकियों की मदद करने और उन्हें पैसे मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जकीउर रहमान लखवी ने हाफिज सईद के साथ मिलकर 26/11 के हमले की साजिश रची थी.

रक्षा मंत्री ने डिजिटल इंडिया के तहत लांच किया पोर्टल, अब ऑनलाइन कीमती सामान खरीद सकेंगे CSD कैंटीन लाभार्थी

चित्र
रक्षा मंत्री ने डिजिटल इंडिया के तहत लांच किया पोर्टल, अब ऑनलाइन कीमती सामान खरीद सकेंगे CSD कैंटीन लाभार्थी अनेकता मे एकता समाचार पत्र  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएसडी कैंटीन के जरिये वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, फ्रिज, एयर कंडिशनर, टीवी और लैपटॉप समेत कीमती सामान की ऑनलाइन ब्रिकी के लिए आज एक पोर्टल लांच किया. राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी लाभार्थी घर बैठ कर एएफडी-1 सामान खरीद सकेंगे. एएफडी-1 श्रेणी में उपरोक्त सामान के अलावा एयर प्यूरीफायर, होम थियेटर, मोबाइल फोन इत्यादि कीमती सामान आते हैं. सीएसडी कैंटीनों का इस्तेमाल सशस्त्र सुरक्षा बलों के कर्मी और पूर्व कर्मचारी करते हैं. राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, सरकार सशस्त्र बलों के सभी जवानों और अधिकारियों तथा पूर्व कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिपादित डिजिटल इंडिया मिशन के तहत आज यह ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है.

8वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा, 15 जनवरी को फिर वार्ता

चित्र
*8वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा, 15 जनवरी को फिर वार्ता*  अनेकता मे एकता समाचार पत्र  नए कृषि कानूनों का विरोध के बीच किसानों और सरकार के बीच आज 8वीं बार बात हुई. हालांकि, पिछली 7 मुलाकातों की तरह यह चर्चा भी बेनतीजा रही. हालांकि, इस बैठक को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हल निकलने की उम्मीद जताई थी. सरकार आगामी 15 जनवरी को किसानों की मांगों को लेकर संगठनों के साथ एक बार फिर बैठक करेगी. विज्ञान भवन में आयोजित इस बैठक में 40 किसान संगठनों के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश मौजूद थे. खास बात है कि इससे पहले सरकार और किसानों के बीच हो चुकी 7 बार की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला है. हालांकि, 30 दिसंबर को हुई मुलाकात में पराली जलाने और विद्युत सब्सिडी को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनी थी.

BCCI का बड़ा कदम- अंतरराष्ट्रीय मैनेजमेंट कंपनी से रिश्ते खत्म करने का लिया फैसला

चित्र
*BCCI का बड़ा कदम- अंतरराष्ट्रीय मैनेजमेंट कंपनी से रिश्ते खत्म करने का लिया फैसला* अनेकता मे एकता समाचार पत्र  भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारी ने आज बताया कि बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप से अलग होने का फैसला किया है जिसके पास इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही इसके आयोजन के अधिकार थे. अधिकारी ने  कहा, हां, हमने उन्हें बर्खास्तगी नोटिस भेजा है. पता चला है कि यह नोटिस हफ्ते के शुरू में भेजा गया था और बोर्ड की योजना इस साल से अपने इस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन खुद के पेशेवरों के साथ कराने की है.  ब्रिटेन की कंपनी आईएमजी ने 2017 में पांच साल के लिये 2022 तक आईपीएल के टूर्नामेंट अधिकार बरकरार रखे थे. आईपीएल के 2021 चरण के मार्च-अप्रैल में सामान्य विंडो में आयोजित होने की उम्मीद है लेकिन अभी तक यह फैसला नहीं किया गया है कि यह भारत में होगा या फिर 2020 की तरह विदेश में. आईपीएल से पहले फरवरी में एक मिनी नीलामी होने की उम्मीद है. कोरोना महामारी के चलते 2020 आईपीएल चरण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था जो सितंबर से नंवबर तक चला था.

दिल्‍ली सरकार का आदेश- ब्रिटेन से लौटे यात्रियों का एयरपोर्ट पर होगा RT-PCR टेस्‍ट, देना होगा खर्च भी

चित्र
*दिल्‍ली सरकार का आदेश- ब्रिटेन से लौटे यात्रियों का एयरपोर्ट पर होगा RT-PCR टेस्‍ट, देना होगा खर्च भी*  अनेकता में एकता समाचार पत्र कोरोना के नए स्‍ट्रेन के खतरे के साथ ही ब्रिटेन से शुरू हो रही फ्लाइटों को लेकर दिल्‍ली सरकार ने अहम आदेश जारी किया है. सरकार का कहना है कि यूके से आने वाले सभी यात्रियों का दिल्‍ली एयरपोर्ट पर अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्‍ट होगा. यह टेस्‍ट भी आरटीपीसीआर होगा. साथ ही इस टेस्‍ट में आने वाले खर्च का भुगतान भी यात्रियों को ही करना होगा. दिल्‍ली सरकार ने आगे कहा है कि आरटीपीसीआर टेस्‍ट में जो भी यात्री कोविड पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्‍हें एक अलग इंस्‍टीट्यूशनल आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जाएगा वहीं जो यात्री नेगेटिव पाए जाएंगे, उन्‍हें अनिवार्य रूप से सात दिन के लिए इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटीन किया जाएगा. या फिर उन लोगों को 7 दिन के लिए होम क्‍वारंटीन किया जाएगा.

वैक्सीन को लेकर PM मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

चित्र
*वैक्सीन को लेकर PM मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक* अनेकता में एकता समाचार पत्र  कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. सोमवार शाम को 4 बजे यह बैठक होगी. यह बैठक ऐसे वक्त हो रही है, जब दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने वाली है. जनवरी मध्य के बाद से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण भी शुरू हो सकता है. केंद्र सरकार ने यह तो स्पष्ट कर दिया है कि 3 करोड़ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका मुफ्त में लगाया जाएगा. पहले चरण में जिन बाकी 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है, उन्हें टीका मुफ्त मिलेगा या नहीं, इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है. 50 साल से अधिक उम्र के और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए टीकाकरण का खर्च केंद्र या राज्य सरकार वहन करेगी, इस पर बैठक में चर्चा हो सकती है. हालांकि राजस्थान समेत कई राज्यों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना के कारण उनका खजाना खाली है. ऐसे में कोरोना वैक्सीन की लागत केंद्र को ही वहन करनी चाहि...

बूथ संरचना पार्टी की रीढ़ हैं:सत्येन्द्र पाराशर

चित्र
*बूथ संरचना पार्टी की रीढ़ हैं:सत्येन्द्र पाराशर* अनेकता मैं एकता ब्यूरो चीफ सारांश अग्रवाल   धौलपुर - आज दिनांक 8-1-2020 को भारतीय जनता पार्टी धौलपुर के पुराना शहर मंडल की संगठनात्मक बैठक का आयोजन जिला कार्यालय धौलपुर में शहर मंडल प्रभारी मदन कोली के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री सत्येंद्र पाराशर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद के उपसभापति पद के प्रत्याशी कुकू शर्मा उपस्थित रहे , बैठक का संचालन शहर महामंत्री मुकेश सक्सेना के द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित मंडल प्रभारी मदन कोली ने शहर मंडल के बूथों के निर्माण को लेकर शहर कार्यकारिणी के दायित्व वान पदाधिकारियों को शक्ति केंद्र एवं बूथों की जिम्मेदारी दी गई, प्रभारी कोली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का यह नतीजा है कि पुराने शहर मंडल मे इस बार 19 वार्डों मे से 12 वार्डों मे विजय का परचम लहराया हैं इसी प्रकार आगे भी अपने मंडल को मजबूती प्रदान करने के लिए हमारे शहर के कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत करेंगे इसकी हमें पूरी उम्मीद है! इसी क्रम में कार्...

तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा मौके पर हुई मौत

चित्र
*तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा मौके पर हुई मौत* शुभम पटेल के साथ जीत त्रिवेदी की रिपोर्ट लखीमपुर   खीरी पीलीभीत बस्ती मार्ग पर रवहीँ पुल के समीप स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है पड़ोसी जनपद सीतापुर लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निबिया शेखनापुर का निवासी था मृतक अनुज राजपूत ज्योति लखीमपुर किसी आवश्यक कार्य से गया था और वह कार्य निपटा कर अपने घर निबिया शेखनापुर वापस लौट रहा था वही बीच रास्ते में र वही पुल के करीब आक्रामक गति से आते हुए किसी अज्ञात भारी भरकम वाहन ने उसे टक्कर मार दी और उस टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है बताया गया है कि वाहन का पता चलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

सराहनीय कार्य थाना कमरैली पुलिस “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 75 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 01लाख) व 01 अदद तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार

चित्र
सराहनीय कार्य थाना कमरैली पुलिस “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 75 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 01लाख) व 01 अदद तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार  राजकिशोर कि खास रिपोर्ट  जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियो के धर पकड़ हेतु चलाये जा अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक 06.01.2021 को थानाध्यक्ष कमरौली शिवाकान्त पाण्डेय मय हमराह द्वारा तालाश वांछित देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मोटर साइकिल अपाची सं0 यूपी 36 बी 1216 पर सवार 02 अभियुक्त 1. सज्जाद हुसैन उर्फ राजू पंडित पुत्र रईस निवासी पूरे बबुईन मजरे रसूलपुर थाना कमरौली व 2. फखरुद्दीन पुत्र रहमत उल्ला नि0 ग्राम स्वयंवर शुक्ल का पुरवा मजरे रसूलपुर थाना कमरौली को रोड न0 4 से समय करीब 21:40 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सज्जाद हुसैन उर्फ राजू पंडित के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 40 ग्राम अवैध स्मैक व अभियुक्त फखरुद्दीन के कब्जे से 35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ । मोटरसाइकिल सं0 यूपी 36 बी 1216 को एमवी एक्ट के तहत...

थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
सराहनीय कार्य जनपद अमेठी पुलिस थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।    राजकिशोर की खास रिपोर्ट जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.01.2021 को उ0नि0 अखिलेश प्रजापति थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. राजेश कोरी पुत्र चन्द्रभान नि0 ग्राम मडवा थाना जगदीशपुर व 2. राकेश कोरी पुत्र रामानन्द उर्फ नैयकन नि0 ग्राम मडवा थाना जगदीशपुर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ प्रेमगढ स्कूल के पास से समय करीब 08:00 प्रात: गिरफ्तार किया गया बरामद मोटरसाइकिल अपाची के बारे में पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्तो ने देवकली बाजार से दिनांक 03.01.2021 को चोरी करना बताया । अभियुक्तो की निशानदेही पर चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल प्लेटिना सं0 यूपी 33 पी 5194 थौरी पावर हाउस के पास से बरामद हुआ । प्लेटिना मोटर साइकिल के बारे में पूछने पर अभियुक्तो ने 20.12.2020 की रात में ग्राम मंगरौरा से चोरी करना बताया । थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तो का ...

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खमरिया क्षेत्र मे टी बी खोजी अभियान की हुई शुरुआत दवा की किट भी वितरित।जादूगर द्वारा किया गया प्रदर्शन

चित्र
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खमरिया क्षेत्र मे टी बी खोजी अभियान की हुई शुरुआत दवा की किट भी वितरित। लखीमपुर से अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट जादूगर द्वारा किया गया प्रदर्शन राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के ‘टी.बी. हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक तीन चरणों में एक्टिव केस फाइंडिग अभियान (एसीएफ) चलाया जा रहा है। इस दौरान टीबी खोज के साथ साथ कोविड के मरीज भी खोजे जा रहे है। शनिवार को अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0 के0 स्नेही ने एक क्षय रोगी को दवा की किट देकर टीबी के सम्भावित मरीजों की खोज में घर घर जाने वाली टीमो को रवाना किया था। अधीक्षक डॉ0 स्नेही ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपके घर पर टीम आये तो उनके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के सही जवाब दें, जिससे हम होने वाली टीबी जैसी बीमारी से बचे रह सकते है, और प्रधानमंत्री द्वारा भारत को सन 2025 तक टीबी मुक्त भारत का सपना पूरा करने में अपना योगदान दे सकते हैं। डॉ. स्नेही ने बताया कि इस चरण में 2 जनवरी से 12 जनवरी तक शहरी और ग्रामीण मलिन बस्तियों में क्षय रोग की टीमें घर जाकर लोग...

जनपद शाहजहांपुर मे इंजन के पट्टे में किशोरी की गर्दन फंसने से मौत

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे इंजन के पट्टे में किशोरी की गर्दन फंसने से मौत*  शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट  किशोरी की गर्दन फंसने से मौत गन्ने के कोल्हू पर काम कर रही किशोरी का मुंह धुलते समय इंजन के पट्टे में दुपट्टा फंस गया। गर्दन पट्टे के बीच में पहुंचने से धड़ से अलग हो गई। मदनापुर थाना क्षेत्र के बुधवाना गांव निवासी लीला शर्मा मीरानपुर कटरा रमापुर दक्षिणी गांव निवासी रामदुलारे राठौर के फीलनगर गांव स्थित गन्ने के कोल्हू पर काम करता है। बुधवार सुबह बेटी काजल शर्मा नल पर मुंह धोने के लिए आई थी। मीरानपुर कटरा गन्ने के कोल्हू पर काम कर रही किशोरी का आज मुंह धुलते समय इंजन के पट्टे में दुपट्टा फंस गया। गर्दन पट्टे के बीच में पहुंचने से धड़ से अलग हो गई। मदनापुर थाना क्षेत्र के बुधवाना गांव निवासी लीला शर्मा मीरानपुर कटरा रमापुर दक्षिणी गांव निवासी रामदुलारे राठौर के फीलनगर गांव स्थित गन्ने के कोल्हू पर काम करता है। सुबह बेटी काजल शर्मा नल पर मुंह धोने के लिए आई थी। काजल का दुपट्टा इंजन के पट्टे में फंस गया, जिससे गर्दन पट्टे के बीच में फंसकर अलग हो गई। ह...

जनपद शाहजहांपुर मे ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई सिद्धार्थनगर डिपो की बस, हाईवे पर लगा जाम

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई सिद्धार्थनगर डिपो की बस, हाईवे पर लगा जाम* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट    दिल्ली जा रही सिद्धार्थनगर डिपो की बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस आगे चल रही लोनी डिपो की बस में जा घुसी। हादसे में चालक सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी देवेंद्र कुमार पांडेय व अकबरपुर निवासी परिचालक विजेंद्र सिंह समेत 42 यात्रियों के भी मामूली चोटें लगी। इस दौरान करीब दो घंटे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम भी लगा रहा। मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर दिल्ली जा रही सिद्धार्थनगर डिपो की बस में मंगलवार रात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस आगे चल रही लोनी डिपो की बस में जा घुसी। हादसे में चालक सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी देवेंद्र कुमार पांडेय व अकबरपुर निवासी परिचालक विजेंद्र सिंह समेत 42 यात्रियों के भी मामूली चोटें लगी। इस दौरान करीब दो घंटे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम भी लगा रहा। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने दोनों...

जनपद शाहजहांपुर मे पुलिस दरवाजा खटखटाती रही, युवक ने कर ली आत्महत्या

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे पुलिस दरवाजा खटखटाती रही, युवक ने कर ली आत्महत्या* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट पति-पत्नी के बीच आज सुबह विवाद हो गया। बात जब पुलिस तक पहुंची तो ग्रामीण ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने उसे बाहर निकालने के लिए दरवाजा खटखटाया तो उसने फंदे पर लटककर जान दे दी। इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। वहीं पति को नशीली दवाओं के सेवन से रोकने पर पत्‍‌नी से विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस जांच कर रही है। बंडा, शाहजहांपुर पति-पत्नी के बीच सुबह विवाद हो गया। बात जब पुलिस तक पहुंची तो ग्रामीण ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने उसे बाहर निकालने के लिए दरवाजा खटखटाया तो उसने फंदे पर लटककर जान दे दी। इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। वहीं, पति को नशीली दवाओं के सेवन से रोकने पर पत्‍‌नी से विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस जांच कर रही है। बंडा थाना क्षेत्र के ददियूरी गांव निवासी अजय वर्मा का सुबह पत्नी सोनी देवी से विवाद हो गया, दोनों में मारपीट होने लगी तो अजय के पिता श्रीकृष्ण ने पुलिस बुला ली। यह देख अ...

जनपद शाहजहांपुर मे किसानों को वितरित किए आवासों के लिए किस्त के चेक

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे किसानों को वितरित किए आवासों के लिए किस्त के चेक* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट किसान कल्याण मिशन के तहत ब्लाक मुख्यालयों पर बुधवार को किसान गोष्ठियों का आयोजन किया गया। लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों के लिए किस्त के चेक दिए गए। रामलीला मैदान में हुए कार्यक्रम में विधायक मानवेंद्र सिंह डीएम इंद्र विक्रम सिंह एसपी एस आनंद ने 276 लाभार्थियों को आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र सौंपे जिनमें आठ मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी थे। कांट, शाहजहांपुर किसान कल्याण मिशन के तहत ब्लाक मुख्यालयों पर बुधवार को किसान गोष्ठियों का आयोजन किया गया। लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों के लिए किस्त के चेक दिए गए। रामलीला मैदान में हुए कार्यक्रम में विधायक मानवेंद्र सिंह, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद ने 276 लाभार्थियों को आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र सौंपे, जिनमें आठ मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी थे। विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगाकर लोगों को तमाम जानकारियां दीं। इस दौरान संबंधित विभागों के...

जनपद शाहजहांपुर मे प्रशासन के पास नहीं है कुत्तों से बचाने के इंतजाम

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे प्रशासन के पास नहीं है कुत्तों से बचाने के इंतजाम* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट प्रशासन के पास नहीं है कुत्तों से बचाने के इंतजामप्रशासन के पास नहीं है कुत्तों से बचाने के इंतजाम कुत्ते बंदर आदि आये दिन लोगों पर हमलावर हो रहे है। लगभग रोजाना जिले में करीब 200 लोगों के एंटी रैबीज का इंजेक्शन लग रहा है जिसमे 120 से 150 लोग सिर्फ कुत्ते के काटने के इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे है। लेकिन नगर निगम के पास इन्हें पकड़वाने के लिए विशेषज्ञों की टीम का अभाव है। जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति की बात कही जा रही है। शाहजहांपुर कुत्ते, बंदर आदि आये दिन लोगों पर हमलावर हो रहे है। लगभग रोजाना जिले में करीब 200 लोगों के एंटी रैबीज का इंजेक्शन लग रहा है, जिसमे 120 से 150 लोग सिर्फ कुत्ते के काटने के इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे है। लेकिन नगर निगम के पास इन्हें पकड़वाने के लिए विशेषज्ञों की टीम का अभाव है। जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति की बात कही जा रही है। नगर निगम को ही बने करीब दो साल हो चुके है, लेकिन निगम के पास अभी तक हमलावर हो...

जनपद शाहजहांपुर मे आज विधानसभा क्षेत्र पुवायां अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मंडल ढका घनश्याम बंडा व मंडल पुवायां नगर की बैठक हुई

*जनपद शाहजहांपुर मे आज विधानसभा क्षेत्र पुवायां अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मंडल ढका घनश्याम बंडा व मंडल पुवायां नगर की बैठक हुई।* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट    पुवायाँ नगर मंडल का संचालन शशि अग्निहोत्री ने किया ।ढका घनश्याम मंडल की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शैलेश वैश्य ने की ।ढका घनश्याम मंडल के प्रभारी राजकुमार रावत एवं पुवायां नगर मंडल के प्रभारी नावेन्दु जी ने पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विधिवत बताया ।तथा पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक जीतने के संदर्भ में सुझाव दिए ।बैठक की मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला देवी पूर्व विधायक पुवायां ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया ।कि भाजपा में मोर्चों व प्रकोष्ठो का गठन होना है ।तथा जिला पंचायत सदस्य ,क्षेत्र पंचायत सदस्य ,तथा ग्राम प्रधानों के प्रत्याशियों के नामों का चयन होना है ।जो कि इस संबंध में पार्टी की बैठकों का मंडल बार आयोजन किया जा रहा है ।अतः हमारे सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। कि हम सब लोग मिलकर पार्टी क...

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद के मैगलगंज थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन किनारे दो शव मिले है । शवो के पास से एक अवैध कट्टा बरामद हुआ

चित्र
*मैगलगंज (खीरी)* एक बडी खबर आ रही है । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद के मैगलगंज थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन किनारे दो शव मिले है लखीमपुर से अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट । शवो के पास से एक अवैध कट्टा बरामद हुआ है । जानकारी के अनुसार दोनो मृतक प्रेमी युगल जोडी है । जो सीतापुर जनपद के महोली थाना क्षेत्र के गाव कचूरा के रहने वाले हैं। वही लडकी का नाम रेखा कश्यप व लडके का नाम पवन चौबे है जिसमे दोनो लोग दो दिन पहले से गाव से गायव हुए थे । जिसको लेकर लडकी के परिजनों ने कल अपने स्थानिय थाने पर एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे मृतक लडके सहित तीनो लोगो लडकी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था । आज सुबह सुबह ग्रामीणों ने देखा तो मैगलगंज थाना पुलिस को सूचना दी ।मैगलगंज व महोली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर । शवो को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है । वही इस घटना की सूचना मिली तो लखीमपुर जिले के कप्तान विजय ढुल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया ।

Breaking news दुनिया की बड़ी खबर, इटली ने किया मृत कोरोना मरीज का पोस्टमार्टम, हुआ बड़ा खुलासा कोरोनावायरस के रूप में कोविड-19 नहीं बल्कि एक बहुत बड़ा ग्लोबल घोटाला है

चित्र
Breaking news दुनिया की बड़ी खबर, इटली ने किया मृत कोरोना मरीज का पोस्टमार्टम, हुआ बड़ा खुलासा कोरोनावायरस के रूप में कोविड-19 नहीं बल्कि एक बहुत बड़ा ग्लोबल घोटाला है।  अनेकता में एकता समाचार पत्र  इटली विश्व का पहला देश बन गया है जिसनें एक कोविड-19 से मृत शरीर पर अटोप्सी (पोस्टमार्टम) किया और एक व्यापक जाँच करने के बाद पता लगाया है कि वायरस के रूप में कोविड-19 मौजूद नहीं है, बल्कि यह सब एक बहुत बड़ा ग्लोबल घोटाला है। लोग असल में “ऐमप्लीफाईड ग्लोबल 5G इलैक्ट्रोमैगनेटिक रेडिएशन (ज़हर)” के कारण मर रहे हैं। इटली के डॉक्टरों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कानून का उल्लंघन किया है,जो कि करोना वायरस से मरने वाले लोगों के मृत शरीर पर आटोप्सी (पोस्टमार्टम) करने की आज्ञा नहीं देता ताकि किसी तरह की वैज्ञानिक खोज व पड़ताल के बाद ये पता ना लगाया जा सके कि यह एक वायरस नहीं है,बल्कि एक बैक्टीरिया है जो मौत का कारण बनता है, जिस की वजह से नसों में ख़ून की गाँठें बन जाती हैं यानि इस बैक्टीरिया के कारण ख़ून नसों व नाड़ियों में जम जाता है और यही मरीज़ की मौत का कारण बन जाता है। इटली न...

जनपद शाहजहांपुर भाजपा नेता की पिटाई के मामले में इंस्पेक्टर के बाद दारोगा को भी हटाया

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर भाजपा नेता की पिटाई के मामले में इंस्पेक्टर के बाद दारोगा को भी हटाया*  जनपद शाजापुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निर्मोद कुमार की थाने में बुलाकर पिटाई मामले में दारोगा को भी हटा दिया है। शाहजहांपुर। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निर्मोद कुमार की थाने में बुलाकर पिटाई करने के मामले में एसपी ने इंस्पेक्टर के बाद दारोगा को भी हटा दिया है। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा मिर्जापुर व गढि़या रंगीन के थानाध्यक्षों के भी कार्य क्षेत्र बदल दिए है। बंडा थाना क्षेत्र के हेतमनगला गांव निवासी एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निर्मोद कुमार ने 5जनवरी को सीओ नवनीत कुमार नायक को शिकायती पत्र दिया था। जिसमे बंडा थाने में तैनात दारोगा अनुज तिवारी पर थाने में बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। मामला जब भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा के पास पहुंचा तो उन्होंने एसपी एस आनंद से आरोपित दारोगा पर कार्रवाई करने के लिए कहा था। रविवार को एसपी न...

जनपद शाहजहांपुर मे ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में हुआ युवक का शरीर, कमर से नीचे का हिस्सा पास की झाड़ी में मिला

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में हुआ युवक का शरीर, कमर से नीचे का हिस्सा पास की झाड़ी में मिला* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, डॉक्टरों की टीम इलाज करने में जुटी। पीछे से आ रही मालगाड़ी के चालक ने कमर से नीचे का हिस्सा पटरी के पास पड़ा देखा तो रोजा स्टेशन मास्टर को सूचना दी । इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके दूसरे की हिस्से की तलाश की और फिर युवक को अस्पताल में भतीर् कराया। घर से निकला युवक किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। पीछे से आ रही मालगाड़ी के चालक ने कमर से नीचे का हिस्सा पटरी के पास पड़ा देखा तो रोजा स्टेशन मास्टर को सूचना दी । इसके बाद मौके पर पहुंची रेल और स्थानीयय पुलिस ने उसके दूसरे की हिस्से की तलाश की और फिर गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भतीर् कराया। जहां आठ घंटे से भी ज्यादा समय से वह मौत से लड़ रहा है। स्वजनों के साथ-साथ डॉक्टरों ने भी आस नहीं छोड़ी है। उसके इलाज में टीम जुटी हुई है। शाहजहांपुर जनपद के रोजा के हथौड़ा गांव निवासी हर्षवर्धन मजदूरी ...

छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण व स्वास्थ्य के बारे में किया गया जागरूक

चित्र
छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण व स्वास्थ्य के बारे में किया गया जागरूक जमील अख्तर संवादाता वाराणसी आत्म निर्भर बनाने हेतु गरीब छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई व ब्यूटीशियन का दिया जाता है नि:शुल्क प्रशिक्षण रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के टोडरपुर स्थित कृषक बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर मंगलवार को सुबह 10 बजे महिला सशक्तिकरण सेवा समिति के तरफ से संस्था के उपाध्यक्ष ममता सिंह तथा अध्यापिका शालिनी सिंह द्वारा सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड बांटा गया। तथा छात्राओं को सेनेटरी पैड के प्रयोग के बारे में अवगत कराते हुये जागरूक किया। जिसके दौरान महिला सशक्तिकरण सेवा समिति उपाध्यक्ष ममता सिंह ने बताया कि इस संस्था की तरफ से दिव्यांग एवं गरीब छात्राओं को निशुल्क ब्यूटीशियन,सिलाई हस्त शिल्पकला प्रशिक्षण कराया जाता है।और संस्था ने विगत दो सालो में 2000 बच्चियों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया।आज सेंटर से प्रशिक्षित कई बच्चियां महिलाएं स्वयं आत्मनिर्भर बनकर ज्यादा से ज्यादा बच्चियों को हुनरमंद बनाने का प्रयास कर रही है जिससे उनको शसक्त बनाया जा सके तथा...

जनपद शाहजहांपुर मे लोहड़ी के पूर्व प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व विधायक श्रीमती शकुंतला देव

चित्र
जनपद शाहजहांपुर मे लोहड़ी के पूर्व प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व विधायक श्रीमती शकुंतला देव  शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट  शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के पुवायां विधानसभा की पूर्व जनप्रिय विधायक श्रीमती शकुंतला देवी आज लोहड़ी के पूर्व इस पर्व के उपल्यक्ष में प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल हुई। पुवायां विधानसभा की पूर्व जनप्रिय विधायक श्रीमती शकुंतला देवी विधानसभा क्षेत्र पुवायां के अंतर्गत ग्राम हसनापुर बंडा में सरदार नरवैल सिंह के यहां लोहड़ी के पूर्व इस पर्व के उपल्यक्ष में प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती शकुंतला देवी के साथ सुनीता वर्मा ,सोमवती राजपूत ,राजीव गंगवार ,कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ गुड्डू ,संजीव मिश्रा, सुशील शुक्ला उर्फ छल्लू ,बांकेलाल वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,राम लडै़ते मौर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग थे।

टी एस आई लखीमपुर ने चालान जमा करने के लिए दिए आवश्यक टिप्स

चित्र
:- लखीमपुर खीरी टी एस आई लखीमपुर ने चालान जमा करने के लिए दिए आवश्यक टिप्स लखीमपुर से अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट अबहन का चालान हो जाने की स्थिति में ऑनलाइन जमा कर पाएंगे चालान राशि। अब लोगों को नहीं लगाने पड़ेंगे न्यायालय के चक्कर। समग्र न्यूज़ से बात करते हुए टीएसआई लखीमपुर सूर्यमणि यादव ने बताया कि लोगों को चालान जमा करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस या फिर न्यायालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, अब लोग आसानी से अपना चालान घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। गैर जिले में काटे गए चालान की वजह से लोगों को चालान जमा करने में बहुत असुविधा होती है। एक निश्चित समय तक चालान ना जमा होने के बाद मामला संबंधित जिले की न्यायालय को सौंप दिया जाता है, जिसके निपटारे के लिए बहुत समय लगता है और लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने ऑनलाइन चालान भुगतान की व्यवस्था की है। अब आप घर बैठे अपने वाहन का चालान नीचे फ़ोटो में दिए गए लिंक पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

शासन प्रशासन द्वारा कशासनिसान आंदोलन को दबाने का असफल प्रयास किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है

चित्र
गोला गोकर्णनाथ खीरी शासन प्रशासन द्वारा कशासनिसान आंदोलन को दबाने का असफल प्रयास किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है  लखीमपुर से अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी थाना हैदराबाद के ग्राम शेरपुर निवासी अंजनी दीक्षित जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन आईटी सेल के आवास पर 2 जनवरी रात 8:00 बजे से आज 5 जनवरी तक थाना हैदराबाद की पुलिस द्वारा हमें नजरबंद किया गया जिससे हमारे कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं शासन द्वारा पुलिस प्रशासन की ड्यूटी किसान नेताओं के दरवाजे पर लगाकर आंदोलन दबाने का असफल प्रयास किया जा रहा है यह एक बेहद चिंता का विषय है जबकि पुलिस प्रशासन का काम अपने क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण लगाना है किसान नेता कोई अपराधी नहीं अगर पुलिस प्रशासन द्वारा किसान नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है हमें नहीं लगता हमारे जनपद में इतना अधिक फोर्स है ठंड का समय चल रहा है क्षेत्र में घना कोहरा भी रहता है जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है दूसरी तरफ किसान नेताओं के कृषि कार्य भी प्रभावित होते हैं शासन की मनसा समझ में नहीं आ रही किसान आंदोलन शांति प्रिय अनुशा...

जनपद शाहजहांपुर मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय दिनांक-05.01.21यातायात पुलिस शाहजहाँपुर द्वारा wrong side driving करने वालो के विरूद्ध की गई कार्यवाही

चित्र
जनपद शाहजहांपुर मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय दिनांक-05.01.21 यातायात पुलिस शाहजहाँपुर द्वारा wrong side driving करने वालो के विरूद्ध की गई कार्यवाही जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट  श्री एस. आनंद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा जाम की समस्या के निराकरण हेतु यातायात पुलिस जनपद शाहजहांपुर को शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में शासन द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में श्री संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 05.01.21 को श्री चंद्र प्रकाश शुक्ल प्रभारी निरीक्षक यातायात शाहजहाँपुर द्वारा *wrong side driving* करने वालो के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई।

EO, इंजीनियर और सुपरवाइजर गिरफ्तार, श्मशान घाट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 25

चित्र
  अनेकता में एकता समाचार पत्र गाजियाबाद।   विचलित और परेशान कर देने वाले मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तक की जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। वहीं अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई और हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस मुरादनगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि ठेकेदार अजय त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने सोमवार सुबह जानकारी देते हुए कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें  :  सरकारी इंजीनियर, ठेकेदार और नगर पालिका के ईओ के खिलाफ FIR दर्ज रविवार दोपहर मुरादनगर स्थित श्मशान घाट में लेंटर गिरने से उसके नीचे लगभग 60 लोग दब गये थे। रविवाद देर रात तक 23 लोगों के मौत की पुष्टि हुई थी। सोमवार सुबह मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई। जबकि कई गंभीर रूप से घायलों को अभी भी अस्पताल ...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे