जनपद शाहजहांपुर मे अब कोटेदार ई-पॉस मशीन से जमा करेंगे बिजली के बिल
*जनपद शाहजहांपुर मे अब कोटेदार ई-पॉस मशीन से जमा करेंगे बिजली के बिल*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर,बिजली का बिल जमा करने के लिए अब उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। गांव व मुहल्ले के कोटेदार के पास ही ई-पॉस मशीन के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से न सिर्फ उपभोक्ताओं की भागदौड़ बचेगी बल्कि कोटेदारों की भी आय बढ़ेगी।
कोटेदार काफी समय से सरकार से आय बढ़ाने के लिए मांग करते आ रहे हैं। बीते दिनों लखनऊ में पूर्ति विभाग ने मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के अधिकारियों के साथ मीटिग कर इस पर सहमति भी दे दी है। मध्यांचल विद्युत वितरण खंड अपने एक सॉफ्टवेयर को ई-पॉस मशीन में स्टाल करेगा। इसके बाद जिस तरह से खाद्यान्न वितरण की जो प्रक्रिया होती है उसी तरह बिजली का बिल भी जमा किया जा सकेगा। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से कमीशन सीधे कोटेदार के खाते में पहुंच जाएगा जबकि बिल का भुगतान मध्यांचल वितरण खंड के खाते में। इस व्यवस्था को नए साल पर शुरू किया जाएगा। इसके लिए शाहजहांपुर में जिलापूर्ति विभाग के अधिकारी पहले कोटेदारों को प्रशिक्षित करेंगे।
तीन हजार पर मिलेंगे 20 रुपये
ई-पॉस मशीन से तीन हजार तक के बिल पर 20 रुपये कमीशन ग्रामीण क्षेत्र के कोटेदारों को मिलेगा। इसके अलावा शहरीय क्षेत्र के कोटेदारों को तीन हजार रुपये के बिल पर 12 रुपये की कमीशन सीधे खाते में जाएगा। इसी तरह बिल के साथ कमीशन बढ़ता चला जाएगा।
50 हजार से कम का जमा होगा बिल
ई-पॉस मशीन के माध्यम से 50 हजार से कम का बिल ही जमा किया जा सकेगा। जबकि इससे अधिक का बिल सीधे विद्युत विभाग में जाकर ही जमा किया जा सकेगा।