जनपद शाहजहांपुर मे सगाई के एक माह बाद गला काटकर युवक की हत्या
*जनपद शाहजहांपुर मे सगाई के एक माह बाद गला काटकर युवक की हत्या*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर, सगाई के एक माह बाद युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। शव सुबह गांव से करीब एक किमी दूर खेत पर पड़ा मिला। युवक का मोबाइल गायब होने की वजह से हत्या में किसी करीबी का हाथ होने की संभावना मानी जा रही है। एएसपी ग्रामीण निपुण अग्रवाल व सीओ नवनीत कुमार नायक ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। पुलिस को कुछ साक्ष्य भी मिले है।
सिधौली थाना क्षेत्र आलमपुर गांव निवासी अनुसूचित जाति के सोनू कुमार शाम को खाना खाने के बाद बरामदे में सो गए थे। देर सुबह जब स्वजनों को वह चारपाई पर नहीं मिले तो उन्होंने तलाश शुरू कर दी। रविवार सुबह करीब आठ बजे गांव से करीब एक किमी दूर गांव के ही विजय बहादुर के खेत में सोनू का गर्दन कटा शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एएसपी ग्रामीण निपुण अग्रवाल व सीओ नवनीत कुमार नायक ने भी मौके पर पहुंचकर स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ की। स्वजनों ने बताया कि सोनू का मोबाइल व पांच सौ रुपये गायब है। एएसपी ग्रामीण ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। पिता राम आसरे ने बताया कि बेटे की एक माह पहले ही पुवायां क्षेत्र के एक गांव में सगाई हुई थी। शव उठाने से रोका
पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाना चाहा तो स्वजनों ने उन्हें रोक दिया। कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही शव जाने दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन पर स्वजन शांत हुए। जिस मोबाइल में राज वही हुआ गायब
सोनू के मोबाइल की सीडीआर (काल डिटेल रिपोर्ट) के जरिये पुलिस हत्यारोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मृतक के वाट्सएप मैसेज को जुटाया जा रहा है। 15 दिन पहले भी सोनू के मोबाइल से किसी लड़की के पास कॉल गई थी। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद गांव में ही रफा-दफा कर दिया गया था।
सोनू की हत्या के बाद पुलिस उसके दोस्तों के अलावा कुछ करीबियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। क्योंकि घटना के बाद से उसका मोबाइल गायब है। हत्या की वजह भी इसी को माना जा रहा है। एसपी ग्रामीण निपुण अग्रवाल ने मोबाइल की सीडीआर निकलवाई है। ताकि उसके मोबाइल से किन-किन लोगों से बात हुई, किन लोगों के वाट्सएप पर मैसेज आते और भेजे जाते थे इसकी जानकारी हो सके। बताया जाता है कि पुलिस के शक की सुई चार लोगों के आस-पास दौड़ रही है। जिनके साथ सोनू का उठना-बैठना भी रहता था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द आरोपित भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सोनू के पिता राम आसरे ने बताया कि बेटे का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग नहीं था। हालांकि उसके मोबाइल से एक लड़की के पास कॉल पहुंच गई थी। लड़की के स्वजनों ने इस मामले में डायल 112 पर शिकायत की थी। बाद में मामला गांव में ही रफा-दफा हो गया था। स्वजनों के मुताबिक तब कॉल किसी दूसरे लड़के ने उसके मोबाइल से लगा दी थी। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से बच रही है।