गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए ब्लाॅक धौलाना के लोगों को जागरूक किया गया

 


धौलाना। ग्राम बझैड़ा कलां में सीएससी केन्द्र पर निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।


         सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला गोल्डन कार्ड अब जनपद हापुड़ में भी युद्धस्तर पर बनेगा। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य फिर से शुरू करने को लेकर हापुड़ मुख्य चिकित्सक अधिकारी ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर व पंचायत स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर निर्देश दिया है। 



       शनिवार को आयुष्मान भारत कार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाॅक धौलाना क्षेंत्र के बझेड़ा कलां की चैपाल पर कोटेदार, स्थानीय डॉक्टर, प्रभावशाली व्यक्ति, समस्त आशा, आशा संगिनी को साथ जोड़ते हुए बैठक की गई। बझैड़ा कला के काॅमन सर्विस सेन्टर के प्रभारी दानिश अली भी मौजूद रहे। इस सीएससी सेन्टर पर 29 दिसम्बर, मंगलवार को समय 11 बजे निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा।  आयोजित मीटिंग के दौरान डॉक्टर अभिषेक यादव, बीपीएम अफजाल अहमद, बीसीपीएम शबनम आदि भी उपस्थित रहे। 


          धौलाना सीएचसी प्रभारी रोहित सिंह मनोहर ने बताया कि कार्ड बनाने का कार्य पंचायत स्तर के कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी पर शुरू किया गया है। सीएस ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनवाने से एक भी लोग वंचित नहीं रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता भी अपने क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। सीएससी प्रभारी डॉक्टर ने कहा कि कोरोनावायरस के चलते मास्क व ग्लव्स का उपयोग, शारीरिक-दूरी का पालन, सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए समेत कोविड-19 से बचाव के लिए हर आवश्यक निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स