यातायात पुलिस शाहजहाँपुर द्वारा जाति लिखे हुए वाहनों पर की गई कार्यवाही
*जनपद शाहजहांपुर मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद शाहजहांपुर दिनांक-30.12.20*
*यातायात पुलिस शाहजहाँपुर द्वारा जाति लिखे हुए वाहनों पर की गई कार्यवाही*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
श्री एस. आनंद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा यातायात पुलिस जनपद शाहजहांपुर सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/ थाना प्रभारियों को शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में शासन द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में श्री संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात के पर्यवेक्षण में जिन वाहनों पर जाती लिख कर वाहनों को चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है उनके विरुद्ध आज दिनांक 30.12.20 को श्री चंद्र प्रकाश शुक्ल प्रभारी निरीक्षक यातायात शाहजहाँपुर द्वारा चालान की कार्यवाही की गई एवं मौक़े पर लिखे हुए शब्दों को हटवाकर वाहन चालकों को नियमों के संबंध में अवगत कराया गया।