जनपद शाहजहांपुर मे अब किसान बेच सकेंगे अपने खेत की रेत
*जनपद शाहजहांपुर मे अब किसान बेच सकेंगे अपने खेत की रेत*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर, ककरा काकर में 11.6 हेक्टेयर खनन पट्टा के बाद अब प्रशासन ने शहबाजनगर, दनियापुर, चक बरैंचा, सहवेगपुर में ई टेंडर से छह माह के लिए खनन पट्टा करने की प्रक्रिया शुरु की है। यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन ने ऑनलाइन ई टेंडर भी मांगे है। 28 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में टेंडर खोले जाएंगे। एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा खनन अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से खुलने वाले टेंडर की खासियत यह होगी किसानों को भी अपने खेत से रेत बिक्री के लिए टेंडर का मौका दिया जाएगा। उनके इन्कार करने पर ही टेंडर जीतने वाला व्यक्ति पट्टे का हकदार होगा। किसानों को मिलेगा 20 फीसद प्रतिकर
जो किसान अपने खेत से खनन से मना कर देंगे, उन्हें पट्टाधारक खनन की दशा में बीस फीसद प्रतिकर अदा करेगा। इसके लिए लिखित सहमति होगी। किसान के उप खनिज बालू के खनन का अधिकार लेने पर एक रुपये अधिक की बोली पर टेंडर लेकर प्रतिकर मुक्ति का भी लाभ मिलेगा। यह होंगे फायदे
- बालू की कीमत घटेंगी।
- निर्माण कार्य में तेजी आएगी।
- नदियों का प्रवाह में अवरोध कम होगा।
- उप खनिज के परिवहन में लगे लोगो को अवैध उगाही से निजात मिलेगी।
बालू खनन के लिए प्रतिघन मीटर की दर से छह माह के लिए पट्टा दिया जाएगा। जिसके नाम टेंडर निकलेगा वह संबंधित किसान को बीस फीसद प्रतिकर अदा करेंगे। यदि किसान खुद टेंडर लेना चाहते हैं तो एक रुपये अधिक बोली लगाकर वह खुद अपने खेत की रेत को बेच सकेंगे।
डा. अभय रंजन, जिला खनन अधिकारी प्रमुख बिंदु
-इससे पूर्व ककरा काकर खास में हो चुका है ई टेंडर
-अब शहबाजनगर, दनियापुर, चक बरैंचा, सहवेगपुर में भी खनन की अनुमति