पुलिस की उदासीनता और दबंगों के आतंक और खौफ के चल मेरठ के गांव महावीर मीणा से वर्ग विशेष के लोगों का पलायन जारी
पुलिस की उदासीनता और दबंगों के आतंक और खौफ के चल
मेरठ के गांव महावीर मीणा से वर्ग विशेष के लोगों का पलायन जारी।
समुदाय विशेष के लोगों को छोटी-छोटी बातों का बहाना बनाकर बनाया जा रहा है जुल्म और आतंक का शिकार,
प्रशासन को शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार,
कब जागेगा कुंभकरण की नींद से प्रशासन।
जिला मेरठ थाना दौराला गांव मवी मीरां में 23/12/2020 को कुछ लोगों ने गांव का माहौल खराब कर दिया जिसमें सुन्दर पुत्र डॉ बीर सिंह ने अन्य लोगों के साथ आकर अली मोहम्मद व युनूस के परिवार पर जान से मारने के इरादे से घर पर गोलियां चलाईं व पत्थर बाजी लाठी डंडों से घर में घुसकर तोड़फोड़ व बाहर खड़े वाहनों पर भी हमला किया था पीड़ित परिवार की प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है उपद्रव की तरफ से पीड़ित परिवार को धमकाया जा रहा है 7 दिनों से थाने व प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं लेकिन प्रशासन सुनने के लिए तैयार नहीं है अब पीड़ित पक्ष परेशान होकर व अन्य लोग गांव छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं
आखिरकार प्रशासन सुनने के लिए क्यों तैयार नहीं है 5 जून 2020 को भी पुलिस प्रशासन ने थाने बुलाकर पुलिस ने पीड़िता पक्ष के साथ बदसलूकी की थी और फैसले का दबाव बनाया था और फिर पुलिस प्रशासन पीड़ित पक्ष की सुनने के लिए तैयार नहीं है आज 7 दिन हो चुके हैं रिपोर्ट लिखने के लिए भी तैयार नहीं है आखिर किसके दबाव में काम हो रहा है आज पीड़ित पक्ष ने अपने घरों के आगे पलायन करने के पोस्टर चस्पा किए