स्वच्छता अभियान की पोल खोलता विकास खंड मितौली के ग्राम पंचायत कानाखेड़ा
स्वच्छता अभियान की पोल खोलता विकास खंड मितौली के ग्राम पंचायत कानाखेड़ा के मजरा चकरामपुर गांव के लोग
लखीमपुर खीरी से अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट
सुअरको से हम आपको अवगत कराते चले कि चकरामपुर गॉव में प्रमोद पुत्र कृपादयाल,दिनेश पुत्र पराग आदि लोगो के द्वारा गॉव में ही सुअर पालन कर रहे है ।जिससे आस पास रहने वाले लोग बड़ा परेशान और जिस प्रकार वर्तमान में महामारी के दौर में सब जहाँ कोरोना जैसी बीमारियों से डरे हुए है वही पर योगी सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे है ।और वहाँ के आस पास में अपने खाने के लिए थोड़ा बहुत सब्जियां बो लेते वो भी नुकसान करते है ।आज पास में कमलेश पुत्र जै जै राम के आलू बो रखे थे जिन्हें सुअर ने खोद डाले जब ये बात कहने गए तो उनसे भी धमकी दी कुछ सम्मानित लोगो के कहने पर मैं जब मौके पर गया तो वहाँ पर सबने अपने अपने दर्द बयां किया और गुजारिश करने लगे कि भइया जी की ये सुअर गांव में इधर उधर घूमते है और गंदगी करते है और बहुत भयानक बदबू भी देते है ।जब हमने देखा तो वास्तविकता कुछ वैसी ही निकली जैसी गॉव वालो ने बताई थी इतनी गंदगी और बदबू होती कि मेरा वहाँ रुकने में दिक्कत होने लगी । तो वहाँ के पड़ोस में रहने वाले लोग जो 24 घण्टे वहाँ रहते है वो कैसे जीवन गुजारते होंगे ये कल्पना करना मुश्किल है मैंने जब फ़ोटो खींचना चाहा तो कृपा दयाल गाली और धमकी देने लगे और कहा हम मार डालेंगे जबकि मेरा वहाँ कोई स्वार्थ या कोई संबंध नही है पर उन लोगो की जिंदगी का दर्द देखने से मेरा ह्रदय विचलित हो गया
कृपया इन गांव वालो की बात उच्च अधिकारियों तक पहुचाने में मदद करे
कमलेश,ठाकुर प्रसाद, दशरथ, केवल वर्मा सुरेश,मनोज आदि लोग मौजूद थे