संदिग्ध अवस्था में शादीशुदा महिला लापता
डासना। एक माह पहले अपने पिता के घर पर आई शादीशुदा महिला संदिग्ध अवस्था में गायब होने पर पीड़ित परिवार ने थाना मसूरी में तहरीर देकर गुमशुदा की तलाश करने की गुहार की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शादी के एक वर्ष बाद महिला अपने पिता के घर से संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई। पीड़ित भाई ने थाना मसूरी में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। नग्मा (19) नगर पंचायत डासना से 25 दिसंबर की शाम को संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई। परिवार ने काफी तलाश किया। परंतु न मिलने पर थाना मसूरी में तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगाई है। गुमशुदा महिला की कस्बा डासना में ही एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी।