मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी।
अनिल सिंह राठौर की खास रिपोर्ट
गंजडुंडवारा नगर के थाना रोड स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार में महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में अंशिका राठौर ने मां सरस्वती की वंदना की तत्पश्चात फाउंडेशन के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उर्मिला गुप्ता ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज ब्राइट फ्यूचर इन्टर कालेज हर नारायण इन्टर कालेज एम आर शेरवानी हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहीं। कुमारी अंशिका सिंह कुमारी सबा असमा सादिया रोजी अल्फिजा इलमा खान आमिरा सुमैया शिवांगी यादव उमबुल परवीन इलमा खान महविश ने कार्यक्रम में मिशन शक्ति के बारे में बताया।
अंशिका राठौर
ने कहा कि आज का समय बहुत कठिन चल रहा है छात्राओं को कठिन परिस्थितियों में कठिनाइयों का सामना करना चाहिए भारत सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं महिला हेल्पलाइन रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना वूमेन पावर लाइन दहेज प्रतिषेध अधिनियम बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम किशोर न्याय पोक्सो एक्ट तथा घरेलू हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तारिक महमूद ने कार्यक्रम के समापन पर कहा कि महिलाएं व छात्राएं अपने आप को कमजोर न समझें उन्हें जागरूक होने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में तारिक महमूद प्रतीक अग्रवाल संजय दीक्षित कृतज्ञ यशोलिया राशिद महमूद बंटी माथुर ओमप्रकाश मुहम्मद अजीम अबधेश राठौर अबधेश तौमर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री मती उर्मिला गुप्ता व जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने अंत में सभी छात्राओं को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने बाहर से आए अतिथियों -छात्राओं व समस्त पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त किया।