जनपद शाहजहांपुर में सपाइयों ने गांव में लगाई चौपाल
*जनपद शाहजहांपुर में सपाइयों ने गांव में लगाई चौपाल*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों के चल आंदोलन के बीच आज
शाहजहांपुर, कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों के चल आंदोलन के बीच आज सपाइयों ने गांवों में किसान घेरा (चौपाल) लगाई। जिसके जरिये सपाइयों ने किसानों की समस्याएं सुनी। साथ ही भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने नगर विधानसभा क्षेत्र के शहबाजनगर, उदयपुर कटैया, उदयापुर, पैना बुजुर्ग, हथौड़ा बुजुर्ग आदि गांवों में सुबह से लेकर शाम तक चौपाल लगाई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नए कृषि बिलों से एक वक्त की रोटी मिलना भी बहुत मुश्किल हो जाएगी क्योंकि जो आटा इस समय बाजार 22 रुपये किलो मिल रहा है वह निजी कंपनी 50 रुपये में बेचेगी। जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में विधायक शरदवीर सिंह ने गांवों में चौपाल लगाई। उन्होंने किसानों के साथ हर स्तर पर संघर्ष करने की बात कही। समाजवादी पार्टी मजदूर संभाग के जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने तिलहर क्षेत्र के गांवों में चौपाल लगाई।