नए साल का आगाज़ नशा मुक्त भारत के इरादे के साथ करें -: डाक्टर सूर्यकान्त के०जी०एम०यू०
*नए साल का आगाज़ नशा मुक्त भारत के इरादे के साथ करें* -: डाक्टर सूर्यकान्त के०जी०एम०यू०
लखनऊ से मोहम्मद आदिल की रिपोर्ट
नवजवानों में नशे के बढ़ते मामले को देखते हुए आज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में टीबी विभाग के अध्यक्ष डाक्टर सूर्यकांत से आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के मुफ़्ती अबुल क़ासिम साहब व शीराज़ उद्दीन ने मुलाकात कर के नशे से बचाव पे चर्चा की , डाक्टर साहब ने इस समस्या में लिप्त नवजवानों के लिए बताया के हमारे विभाग में तम्बाकु सेवन के बचाव के लिए एक किलिनिक बना हुआ है जिस में पयामे इंसानियत फोरम मरीज़ों को भेज के मुफ्त इलाज करा सकते हैं। डाक्टर साहब ने कहा के नए साल का आगाज़ देश के हर नागरिक को इस इरादे के साथ करना चाहये के हम सब मिलके अपने देश को नशा मुक्त भारत बनाएँगे। इस के अलावा डाक्टर साहब ने पयामे इंसानियत फोरम के इस नेक कार्य के लिए हमेशा की तरह इस बार भी अपनी सेवा देने का वादा किया और उसी समय प्रदेश स्तर के ऐसे चार डाक्टर जो नशा उन्मूलन पे कई साल से कार्य कर रहे हैं उन से बात की और उन तमाम डाक्टर ने भी पयामे इंसानियत फोरम का साथ देने का वादा किया। अन्त में पयामे इंसानियत फोरम के शीराज़ उद्दीन साहब ने डॉक्टर सूर्यकान्त का बहुत आभार प्रकट करते हुए कहा के नशा तमाम बुराइयों की जड़ है और देश का नवजवान नशे में लिप्त हो गया तो हमारे देश का भविष्य खतरे में पढ़ जाएगा इस लिए समाज के हर वर्ग की ये ज़िम्मेदारी है के हर आदमी अपने आस पास के लोगों को इस सामाजिक बुराई से बचाए । मुफ़्ती अबुल क़ासिम नदवी साहब ने कहा के पयामे इंसानियत की टीम डाक्टर और तमाम धर्म के धर्मगुरु के साथ मिलके इस बुराई को ख़त्म करने के लिए दुसरे कई प्रदेशों में कार्य कर रही है जिसके अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ये कार्य डाक्टर सूर्यकांत एवम उनकी टीम के सहयोग से करने से यहाँ भी अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे।सानियत फोरम के मुफ़्ती अबुल क़ासिम साहब व शीराज़ उद्दीन ने मुलाकात कर के नशे से बचाव पे चर्चा की , डाक्टर साहब ने इस समस्या में लिप्त नवजवानों के लिए बताया के हमारे विभाग में तम्बाकु सेवन के बचाव के लिए एक किलिनिक बना हुआ है जिस में पयामे इंसानियत फोरम मरीज़ों को भेज के मुफ्त इलाज करा सकते हैं। डाक्टर साहब ने कहा के नए साल का आगाज़ देश के हर नागरिक को इस इरादे के साथ करना चाहये के हम सब मिलके अपने देश को नशा मुक्त भारत बनाएँगे। इस के अलावा डाक्टर साहब ने पयामे इंसानियत फोरम के इस नेक कार्य के लिए हमेशा की तरह इस बार भी अपनी सेवा देने का वादा किया और उसी समय प्रदेश स्तर के ऐसे चार डाक्टर जो नशा उन्मूलन पे कई साल से कार्य कर रहे हैं उन से बात की और उन तमाम डाक्टर ने भी पयामे इंसानियत फोरम का साथ देने का वादा किया। शीराज़ उद्दीन साहब ने डॉक्टर सूर्यकान्त का बहुत आभार प्रकट करते हुए कहा के नशा तमाम बुराइयों की जड़ है और देश का नवजवान नशे में लिप्त हो गया तो हमारे देश का भविष्य खतरे में पढ़ जाएगा इस लिए समाज के हर वर्ग की ये ज़िम्मेदारी है के हर आदमी अपने आस पास के लोगों को इस सामाजिक बुराई से बचाए । मुफ़्ती अबुल क़ासिम नदवी साहब ने कहा के पयामे इंसानियत की टीम डाक्टर और तमाम धर्म के धर्मगुरु के साथ मिलके इस बुराई को ख़त्म करने के लिए दुसरे कई प्रदेशों में कार्य कर रही है जिसके अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ये कार्य डाक्टर सूर्यकांत एवम उनकी टीम के सहयोग से करने से यहाँ भी अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे।