ग्राम पंचायत मसूरी के सभी सदस्यों को जनता ने सराहा.
आज ग्राम मसूरी में ग्राम पंचायत का कार्यकाल पूरा होने पर समस्त ग्राम वासियों ने अपने ग्राम सभा के मेंबरों को सम्मानित किया मसूरी के सभी समाज के लोगों ने अपने मेंबरों को बधाई दी और आने वाले चुनाव में इन मेंबरों से आने वाले वक्त के जनप्रतिनिधियों को इन सभी मेंबरों से अच्छी बात सीखने की उम्मीद जताई और आगे भी समस्त ग्राम वासियों ने सभी मेंबरों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी ग्राम वासियों ने सभी मेंबरों की जमकर तारीफ भी की और और आगे बढ़ने के लिए हौसला अफजाई की उपस्थित ( मेंबर अब्दुल गफ्फार सोलंकी, आरिफ मेंबर, डॉ मुजीब उर रहमान,( मेंबर अफसर प्रधान पद के भावी उम्मीदवार) सागर मेंबर, श्रीमती शकीला मेंबर, श्रीमती हुस्न बानो मेंबर, श्रीमती रुखसार,
गांव के बड़े छोटे सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे में हाजी इमामुद्दीन, मास्टर शकील साहब आजाद स्कूल के प्रिंसिपल, नासिर पूर्व प्रमुख, मास्टर जी समसुद्दीन, सुनील मित्तल, हाजी जमील अहमद, चौधरी नस्तर साहब, हाजी मनसूर, इसरार, अशरफ भाई, कुंवर पाल जाटव, विजय पाल जाटव, नदीम बीडीसी, सुनील बीडीसी, नौशाद , जफर भाई, गुड्डू , दानिश, कुर्बान , नफीस, मास्टर जावेद, हाजी तैयब, आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे