मसूरी के पूर्व ग्राम सभा सदस्यों को सम्मानित किया गया
मसूरी। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने पर मसूरी के ग्राम पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया। विगत 5 वर्षों में अच्छे कार्यकाल को याद करते हुए लोगों ने इस अवसर पर बधाई भी दी। गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा के सभी 15 सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सभी ग्राम वासियों ने सभी सदस्यों की जमकर तारीफ भी की। सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने बढ़ने के लिए हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम सभा सदस्य गफ्फार सोलंकी, आरिफ मेंबर, डॉ मुजीब उर रहमान, प्रधान पद के भावी उम्मीदवार अफसर, सागर, शकीला, हुस्न बानो, रुखसार के अलावा अन्य सम्मानित लोगों में हाजी इमामुद्दीन, मास्टर शकील, नासिर अली, पूर्व प्रमुख, सुनील मित्तल, हाजी जमील अहमद, चौधरी नस्तर, हाजी मनसूर, इसरार, अशरफ, कुंवर पाल जाटव, विजय पाल जाटव, नदीम, सुनील बीडीसी, नौशाद , जफर भाई, गुड्डू , दानिश, कुर्बान , नफीस, जावेद तथा हाजी तैयब आदि भी उपस्थित रहे।