मीडिया कर्मियों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर न्यायिक तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
मीडिया कर्मियों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर न्यायिक तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
अनेकता में एकता समाचार पत्र
पूरनपुर। घर के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन से कई बार हादसे होने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा लाइन को मकानों के ऊपर से नहीं हटाने को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई उसके बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया जिसको लेकर मीडियाकर्मियो ने घरों के ऊपर से गुजरी है। विधुत लाइन को हटवाने को तहसीलदार को ऊर्जा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा ।
मोहल्ला रजागंज के रहने वाले पत्रकार नाजिम खान ने विधुत विभाग के पूरनपुर ड़िवीजन अधिकारी अरविंद कुमार पर गंभीर आरोप लगाये । विधुतमंत्री को भेजे ज्ञापन मे कहा कि घर के ऊपर से हाइटेंशन लाइन होने से कई बार हादसे हो चुके है । विधुत लाइन को हटवाने को कई बार ड़िवीजन अधिकारी को शिकायत पत्र दिया गया । विधुत लाइन हटवाने को प्रकिया पूरी करने मे विधुत विभाग से पैसे देकर रसीद भी हासिल कर ली । उसके बाद भी विधुत लाइन को नही हटाया गया । इससे कभी भी हादसा हो सकता है । पहले भी कई बार हादसे हो चुके है । जिसे पूरनपुर ड़िवीजन अधिकारी गंभीरता से नही ले रहे है। समस्या का समाधान नही होने पर पूरनपुर तहसील परिसर मे एकत्र होकर मीडिया कर्मियों ने विधुतमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पूरनपुर न्यायिक तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा कर हाइटेंशन लाइन को जनहित मे हटाने की मांग की । ज्ञापन देने वालो मे नाजिम खान, शैलेंद्र शर्मा, अनुज सिह, चन्द्र प्रकाश सक्सेना, सद्दाम हुसैन, योगेश वर्मा सहित कई मीडियाकर्मी मौजूद रहे ।