जनपद शाहजहांपुर में बंडा और खुदागंज से सिघु बार्डर गए किसान

*जनपद शाहजहांपुर में बंडा और खुदागंज से सिघु बार्डर गए किसान* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट 
शाहजहांपुर, दिल्ली के सिघु व गाजीपुर बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए किसानों के जत्थे लगातार रवाना हो रहे हैं। शुक्रवार देर रात खुदागंज व बंडा से तमाम किसान रवाना हुए। जबकि पुलिस अधिकारी निरीक्षण करते रहे। सुबह पता चलने पर रोजा, रामचंद्र मिशन थाने की पुलिस को लखीमपुर खीरी जिले के बॉर्डर पर स्थित मुकरमपुर गांव के पास तैनात कर दिया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद ने खुदागंज थाने पहुंचकर एसओ से जानकारी ली। जबकि एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी व एएसपी ग्रामीण निपुण अग्रवाल खुटार में डटे रहे। बंडा में एसडीएम पुवायां दशरथ कुमार व सीओ नवनीत नायक की ड्यूटी लगाई है। एसओ से जताई नाराजगी खुदागंज रात क्षेत्र के गांव सिमरा, सुराही रामपुर नवदिया, फुलवा से बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए फतेहगंज पूर्वी होकर दिल्ली के रवाना हो गए। पुलिस को इसकी भनक तक न लग सकी। सुबह जब इस बारे में प्रशासन को पता चला तो खलबली मच गई। अब तक बंडा व खुटार पर ध्यान लगाए डीएम व एसपी दोपहर थाने पहुंचे। जहां एसओ वकार अहमद से जानकारी ली तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। कहा कि किसानों को रोका न जाए, लेकिन उन्हें समझाने की कोशिश होनी चाहिए। डीआइजी ने किया निरीक्षण खुटार किसान आंदोलन के मद्देनजर डीआइजी राजेश पांडेय ने खीरी सीमा का निरीक्षण किया। वह बंडा और पूरनपुर भी गए। उन्होंने एएसपी ग्रामीण निपुण अग्रवाल से स्थिति की जानकारी ली। एसडीएम पुवायां दशरथ कुमार, सीओ नवनीत कुमार नायक, एसओ जयशंकर सिंह भी मौजूद रहे। सिघु बार्डर पहुंचे किसान

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स