राज्यस्तरीय शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन के लिए गाजियाबाद की भी 3 शिक्षिकाएं सम्मानित
गाजियाबाद। जनपद वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद टीम वाराणसी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी द्वारा के अभूतपूर्व प्रयासों के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला वाराणसी में जनपद गाजियाबाद से भी तीन शिक्षिकाएं सम्मानित किया गया। इनमें नीरव शर्मा (स. वि. बागरानप,लोनी), अनुपमा तंवर (प्रा. वि. इंद्रा एन्क्लेव, लोनी), कविता वर्मा (स. वि. वैशाली, नगर क्षेत्र) को बीते कल केबिनेट मंत्री अनिल राजभर तथा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जयसवाल द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।कार्यशाला में पूरे प्रदेश के 200 शिक्षकों ने प्रतिभाग कर अपने जनपदों के उत्कृष्ट कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया। उन्होंने वाराणसी के मॉडल स्कूलों का भ्रमण किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी राकेश कुमार सिंह ने मॉडल के बारे में बताया।
कार्यशाला में जनपद का प्रतिनिधित्व नीरव शर्मा ने किया। कार्यक्रम में जनपद का नाम रोशन करने पर विजेताओं को बधाई दी गईं।