प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढखेरवानानकार में 1 साल से फुके हुए ट्रांसफार्मर को अभी तक नहीं बदला गया
ढखेरवा खीरी
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही
अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट
ढखेरवा नानकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 1 साल से ट्रांसफार्मर फुका पड़ा है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा जिम्मेदार विद्युत अभियंता को कई बार सूचित किया गया है लेकिन आज तक सरकारी अस्पताल के कैंपस में फुके हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदलवाया गया है जिससे अस्पताल के कर्मचारी एवं मरीजों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है उक्त के संबंध में विद्युत विभाग के जेई विकास सिंह से फुके हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने की अपील की तो जेई साहब यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए कनेक्शन का आईडी नंबर दे दो तो दिखवा लेंगे l इसके तुरंत बाद एसoडीoओ खीरी से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी वही रटा रटाया जवाब दे दिया हमें कोई जानकारी नहीं मिली है कनेक्शन नंबर भेज दो फिर दिखाते हैं समस्या का निराकरण ना करके ऐसे बेतुके सवालों से खुद आप अंदाजा लगा सकते हैं