युवती के साथ नाजायज संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

मसूरी। ऑनलाइन फार्म भरवाने के बहाने नाबालिग युवती का अपहरण कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक पर पुलिस ने 363, 366 और 376 के साथ-साथ पोक्सो एक्ट भी लगाया है। युवती के भाई ने 25 दिसंबर को सलमान की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मसूरी पुलिस ने बताया कि ग्राम नाहल निवासी आरोपित सलमान ने पीड़ित नाबालिग युवती के साथ बहला-फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे। आरोपित को पोक्सो एक्ट में भी नामजद किया गया है।