संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवती के साथ नाजायज संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

चित्र
  मसूरी। ऑनलाइन फार्म भरवाने के बहाने नाबालिग युवती का अपहरण कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक पर पुलिस ने 363, 366 और 376 के साथ-साथ पोक्सो एक्ट भी लगाया है। युवती के भाई ने 25 दिसंबर को सलमान की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मसूरी पुलिस ने बताया कि ग्राम नाहल निवासी आरोपित सलमान ने पीड़ित नाबालिग युवती के साथ बहला-फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे। आरोपित को पोक्सो एक्ट में भी नामजद किया गया है।

दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब में किया गया अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन

चित्र
*दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब में किया गया अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन*  जमील अख्तर संवादाता वाराणसी रोहनिया- राजातालाब तहसील में तहसील बार एसोसिएशन द्वारा बार भवन में अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि स्नातक विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा द्वारा लोकबंधु राजनारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्य अतिथि स्नातक विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा विशिष्ट अतिथि पूर्व बनारस बार के अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, एसडीएम राजातालाब मणिकंदन ए, तहसीलदार नीलम उपाध्याय, तहसीलबार के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महामंत्री ओम प्रकाश पांडे चुनाव समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह द्वारा सभी मुख्य अतिथियों तथा विशिष्ठ अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अभिनंदन समारोह के दौरान चुनाव समिति मतदान बूथ टेबल, मतदान गणना, मतदान प्रशासनिक कार्य, प्रकाशन में चुनाव समिति के साथ अपने दायित्व का परिश्रम पूर्वक तथा निष्पक्ष निर्वहन करने वाले सभी नवनिर्...

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वे स्थापना दिवस पर कांग्रेसियो ने निकाला पैदल य़ात्रा

चित्र
*अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वे स्थापना दिवस पर कांग्रेसियो ने निकाला पैदल य़ात्रा*  जमील अख्तर की खास रिपोर्ट अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वे स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस सन्देश पद यात्रा का आयोजन किया गया, ज़िसमे दर्जनो की संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दियाl कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह सरकार निरंकुश सरकार है जिसमें लोगों को केवल पीड़ा ही मिली है किसान अपनी आवाज और अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं किसान युवा महिलाएं सरकार में अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं उत्तरी विधानसभा अंतगर्त महाबीर मंदिर अर्दली बाजार से शुरू हो कर टकटक पुर,मीरपुर बसहि होते हुए भोजुवीर राजर्षि जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर समाप्त होगी ।। *जमील अख्तर की रिपोर्ट*

मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

चित्र
मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी।  अनिल सिंह राठौर की खास रिपोर्ट गंजडुंडवारा नगर के थाना रोड स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार में महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अंशिका राठौर ने मां सरस्वती की वंदना की तत्पश्चात फाउंडेशन के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उर्मिला गुप्ता ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज ब्राइट फ्यूचर इन्टर कालेज हर नारायण इन्टर कालेज एम आर शेरवानी हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहीं। कुमारी अंशिका सिंह कुमारी सबा असमा सादिया रोजी अल्फिजा इलमा खान आमिरा सुमैया शिवांगी यादव उमबुल परवीन इलमा खान महविश ने कार्यक्रम में मिशन शक्ति के बारे में बताया। अंशिका राठौर ने कहा कि आज का समय बहुत कठिन चल रहा है छात्राओं को कठिन परिस्थितियों में कठिनाइयों का सामना करना चाहिए भारत सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं महिला हेल्पलाइन रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान को मुख्यमंत्री कन्या सुमं...

नए साल का आगाज़ नशा मुक्त भारत के इरादे के साथ करें -: डाक्टर सूर्यकान्त के०जी०एम०यू०

चित्र
*नए साल का आगाज़ नशा मुक्त भारत के इरादे के साथ करें* -: डाक्टर सूर्यकान्त के०जी०एम०यू०  लखनऊ से मोहम्मद आदिल की रिपोर्ट नवजवानों में नशे के बढ़ते मामले को देखते हुए आज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में टीबी विभाग के अध्यक्ष डाक्टर सूर्यकांत से आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के मुफ़्ती अबुल क़ासिम साहब व शीराज़ उद्दीन ने मुलाकात कर के नशे से बचाव पे चर्चा की , डाक्टर साहब ने इस समस्या में लिप्त नवजवानों के लिए बताया के हमारे विभाग में तम्बाकु सेवन के बचाव के लिए एक किलिनिक बना हुआ है जिस में पयामे इंसानियत फोरम मरीज़ों को भेज के मुफ्त इलाज करा सकते हैं। डाक्टर साहब ने कहा के नए साल का आगाज़ देश के हर नागरिक को इस इरादे के साथ करना चाहये के हम सब मिलके अपने देश को नशा मुक्त भारत बनाएँगे। इस के अलावा डाक्टर साहब ने पयामे इंसानियत फोरम के इस नेक कार्य के लिए हमेशा की तरह इस बार भी अपनी सेवा देने का वादा किया और उसी समय प्रदेश स्तर के ऐसे चार डाक्टर जो नशा उन्मूलन पे कई साल से कार्य कर रहे हैं उन से बात की और उन तमाम डाक्टर ने भी पयामे इंसानियत फोरम का साथ देने का वादा किया। अन्त में पयामे...

जनपद शाहजहांपुर मे दस हजार रुपये पर सीमेंट स्टाक के लिए किराये पर लिया था गोदाम

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे दस हजार रुपये पर सीमेंट स्टाक के लिए किराये पर लिया था गोदाम* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट   जिस बंद राइस मिल के गोदाम में नकली सीमेंट बनाने का कारोबार चल रहा था। वह लखनऊ के एक व्यक्ति का है। आरोपितों ने छह माह पहले दस हजार रुपये में इसे किराये पर लिया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित अंचल शुक्ला ने सीमेंट की दो हजार बोरियों का स्टाक करने के लिए गोदाम को किराये पर लिया था। रोजा, शाहजहांपुर जिस बंद राइस मिल के गोदाम में नकली सीमेंट बनाने का कारोबार चल रहा था। वह लखनऊ के एक व्यक्ति का है। आरोपितों ने छह माह पहले दस हजार रुपये में इसे किराये पर लिया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित अंचल शुक्ला ने सीमेंट की दो हजार बोरियों का स्टाक करने के लिए गोदाम को किराये पर लिया था। लेकिन कुछ दिनों बाद ही यहां नकली सीमेंट बनाया जाने लगा। लोगों की आवाजाही कम होने की वजह से किसी का ध्यान नहीं गया। यहां की देखरेख के लिए मिल मालिक ने एक मैनेजर व चौकीदार को भी रखा है, लेकिन वह इस सबसे अनभिज्ञता जता रहे हैं। बताया जा रहा है...

जनपद शाहजहांपुर मे दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करता था सोनू, कर दी गई हत्या

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करता था सोनू, कर दी गई हत्या* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट   दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करने पर अनुसूचित जाति के सोनू की हत्या कर दी गई थी। लड़की के भाई व दोस्त ने उसे बहाने से बुलाया इसके बाद गला काट दिया।आज पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शाहजहांपुर दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करने पर अनुसूचित जाति के सोनू की हत्या कर दी गई थी। लड़की के भाई व दोस्त ने उसे बहाने से बुलाया, इसके बाद गला काट दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिधौली के आलमपुर में रहने वाले सोनू 26 दिसंबर की रात को घर से निकले, अगली सुबह खेत में उनका शव मिला मिला था। पुलिस को घटनास्थल से उनका मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ था। जांच के दौरान पुलिस ने काल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि गांव के एक युवक ने उन्हें कई बार फोन किया था। उसे पकड़कर पूछताछ हुई तो सामने आया कि 26 दिसंबर की रात में भी उसी ने सोनू को फोन किया। कहा था कि गांव की एक लड़की से मिलना चाहती है। सोनू के वहां पहुंचते ही पहले से मौजूद आर...

जनपद शाहजहांपुर मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहांपुर के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहांपुर के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत*   जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट   थाना खुटार पुलिस द्वारा दबिश देकर कुल 04 नफर अभियुक्त/ अभियुक्ता क्रमशः 1. निर्मल पुत्र श्रवण सिंह निवासी ग्राम बरनई थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर 2. नरेश पुत्र पुत्तुलाल निवासी ग्राम धनसिंहपुर थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर 3. मायादेवी पत्नी मुन्शी लाल निवासी ग्राम धनसिंहपुर थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर 4. सागर पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम खमरिया गदियाना थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर को 80 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व भट्टी व शराब के परिवहन मे प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल बजाज पल्सर न0 UP 27 X 4195 के साथ ग्राम धनसिंहपुर व ग्राम खमरिया से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।

शिक्षा तकनीकी अनुसंधान समिति लखीमपुर खीरी में 3 वर्ष पूरे हो जाने पर केक काट कर स्थापना दिवस मनाया गया

चित्र
लखीमपुर खीरी *शिक्षा तकनीकी अनुसंधान समिति लखीमपुर खीरी में 3 वर्ष पूरे हो जाने पर केक काट कर स्थापना दिवस मनाया गया* लखीमपुर से अनुराग दिक्षित की रिपोर्ट आज दिनांक 30/12/2020 को शिक्षा तकनीकी अनुसंधान समिति लखीमपुर खीरी में 3 वर्ष पूरे हो जाने पर केक काट कर स्थापना दिवस मनाया गया और साथ ही लखीमपुर जनपद में कार्यालय का उद्घाटन किया गया साथ ही संस्था के उद्देश्यों को बताया गया और कुछ नए साथियों ने सदस्यता लिया सभी साथियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया नए साथियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए इस मौके पर उपस्थित जिसमें संस्था राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद मोहम्मद अजीम , प्रदेश नियंत्रक इश्तियाक अली , प्रदेश उपाध्यक्ष रेशमा , लखनऊ मंडल प्रभारी अरुण वर्मा , लखनऊ मंडल मीडिया प्रभारी शिवम दिक्षित , जिला अध्यक्ष अतुल मिश्रा , जिला सह प्रभारी नाजरीन , महिला फरहीन बानो , जिला सचिव रुकैया , जिला मीडिया प्रभारी महिला साहिबा परवीन , जिला प्रमोटर महक इरफान , गोला विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश , ब्लाक मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकील , तौसीफ , अलविया अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रह...

स्वामी विवेकानंद युवा मंडल हाउसिंग बोर्ड के उपाध्यक्ष ने पूरे धौलपुर जिले में सेकंड स्थान प्राप्त किया

चित्र
 *स्वामी विवेकानंद युवा मंडल हाउसिंग बोर्ड के  उपाध्यक्ष ने पूरे धौलपुर जिले में सेकंड स्थान प्राप्त किया*    *अनेकता में एकता ब्यूरो चीफ सारांश अग्रवाल*   *धौलपुर* नेहरू युबा केंद्र कोटा की ओर से राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत जिला युवा संसद कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन किया जिसमें धौलपुर जिले की नेहरू युवा केंद्र की युवा कार्यकारिणी स्वामी विवेकानंद युवा मंडल हाउसिंग बोर्ड के उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल  पूरे धौलपुर जिले में सेकंड आने पर  उनका नेहरू युवा केंद्र की टीम और उनकी युवा टीम के द्वारा उनको बधाइयां दी गई जिसमें स्वामी विवेकानंद युबा मंडल हाउसिंग बोर्ड ने कहा कि ये हमारी टीम की लिए बहुत गर्ब की बात है कि पूरे धौलपुर जिले से स्वामी विवेकानंद युबा मंडल हाउसिंग बोर्ड के उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने सेकंड स्थान प्राप्त किया जिसमें योगेश अग्रवाल ने नेहरू युवा केंद्र की टीम और अपनी युवा टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया जिस मोके पर नेहरू युवा केंद्र के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शेर सिंह ,  स्वामी विवेकानंद युवा मंडल हाउसिंग बोर्ड के  अध्यक्ष ,...

यातायात पुलिस शाहजहाँपुर द्वारा जाति लिखे हुए वाहनों पर की गई कार्यवाही

चित्र
 *जनपद शाहजहांपुर मे  पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद शाहजहांपुर दिनांक-30.12.20* *यातायात पुलिस शाहजहाँपुर द्वारा जाति लिखे हुए वाहनों पर की गई कार्यवाही*   जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट  श्री एस. आनंद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा यातायात पुलिस जनपद शाहजहांपुर सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/ थाना प्रभारियों को शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।  इसी क्रम में शासन द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में श्री संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात के पर्यवेक्षण में  जिन वाहनों पर जाती लिख कर वाहनों को चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है उनके विरुद्ध आज दिनांक 30.12.20 को श्री चंद्र प्रकाश शुक्ल प्रभारी निरीक्षक यातायात  शाहजहाँपुर द्वारा चालान की कार्यवाही की गई एवं मौक़े पर लिखे हुए शब्दों को हटवाकर वाहन चालकों को नियमों के संबंध में अ...

पुलिस की उदासीनता और दबंगों के आतंक और खौफ के चल मेरठ के गांव महावीर मीणा से वर्ग विशेष के लोगों का पलायन जारी

चित्र
 पुलिस की उदासीनता और दबंगों के आतंक और खौफ के चल मेरठ के गांव महावीर मीणा से वर्ग विशेष के लोगों का पलायन जारी। समुदाय विशेष के लोगों को छोटी-छोटी बातों का बहाना बनाकर बनाया जा रहा है जुल्म और आतंक का शिकार, प्रशासन को शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार, कब जागेगा कुंभकरण की नींद से प्रशासन। जिला मेरठ थाना दौराला गांव मवी मीरां में 23/12/2020 को कुछ लोगों ने गांव का माहौल खराब कर दिया जिसमें  सुन्दर पुत्र डॉ बीर सिंह ने अन्य लोगों के साथ आकर अली मोहम्मद व युनूस के परिवार पर जान से मारने के इरादे से घर पर गोलियां चलाईं व पत्थर बाजी लाठी डंडों से घर में घुसकर तोड़फोड़ व  बाहर खड़े वाहनों पर भी हमला किया था पीड़ित परिवार की प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है उपद्रव की तरफ से पीड़ित परिवार को धमकाया जा रहा है 7 दिनों से थाने व प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं लेकिन प्रशासन सुनने के लिए तैयार नहीं है अब पीड़ित पक्ष परेशान होकर व अन्य लोग गांव छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं आखिरकार प्रशासन सुनने के लिए क्यों तैयार नहीं है 5 जून 202...

पवन कुमार भाटी ने लापरवाह परिषदीय अध्यापकों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई

चित्र
  गाजियाबाद। नगर क्षेत्र, गाजियाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी ने अनेकों परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के समय उन्हें अनेकों विद्यालय बंद मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने कड़ी नाराजगी का इजहार करते हुए अनेकों विद्यालयों के शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति कर दी है। बीईओ के औचक निरीक्षण से अन्य विद्यालयों के अध्यापक भी सहम गये हैं।         ठंड के मौसम में लापरवाही बरत रहे परिषदीय अध्यापकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी, नगर क्षेत्र पवन कुमार भाटी ने मंगलवार को सुबह सवेरे-सवेरे ही औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नूर नगर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में सुबह 9 बज कर 8 मिनट पर गेट पर ताला बंद था। समस्त अध्यापकों का एक वेतन काट दिया गया। इन अध्यापकों में प्रधानाध्यापक श्यामलाल, सहायक अध्यापक सीमा तोमर, सरोज व अमित गोस्वामी, शिक्षामित्र शशिबाला तथा सीमा सैनी और अनुदेशक रीति रानी शामिल हैं।         सिहानी नंबर 1 के प्राइमरी विद्यालय में पवन कुमार भाटी 9:15 पर पहुंचे। स्कूल में प्रधानाध्...

आज ग्राम पंचायत मसूरी में वालीबॉल सुपर लीग का आयोजन किया गया

चित्र
आज ग्राम पंचायत मसूरी में वालीबॉल सुपर लीग का आयोजन किया गया। ग्राम मसूरी से प्रधान पद के भावी उम्मीदवार अफ़सर अली ने रिबन काटकर वॉलीबॉल सुपर लीग का उद्घाटन किया। सुपर लीग आयोजकों द्वारा आमंत्रित किए जाने पर प्रधान पद के भावी उम्मीदवार अफ़सर अली ने आयोजक मुहम्मद हसरत अली, वासिब चौधरी, रिहान चौधरी, वसीम चौधरी व सुपर लीग में शिरकत करने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। मसूरी के सभी ग्रामवासियों ने बच्चों की हौसला अफजाई की और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। अफसर अली का कहना है आज हमारे गांव को शिक्षा और खेल कूद को बढ़ावा देने की बहुत जरूरत है। इसलिए आने वाले चुनाव में ऊपर वाले ने चाहा तो आप सब ग्रामवासियों के समर्थन से मैं अपने मसूरी के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश करूंगा और हर खेल के लिए कोच की व्यवस्था करूंगा। गांव के हित के लिए सभी के मशवरे से गांव के बच्चों और नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। नौजवानों को जागरूक करने का काम करूंगा क्यूंकि उन्हें पता होना चाहिए कि हमारा प्रधान हमारे लिए क्या क्या कर सकता है। हमारी पूरी कोशिश र...

जनपद शाहजहांपुर मे शाजहांपुर में पुलिस ने दस लाख का नकली पेस्टीसाइड पकड़ा

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे शाजहांपुर में पुलिस ने दस लाख का नकली पेस्टीसाइड पकड़ा* जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट शाहजहांपुर, पुवायां तहसील नकली खाद, पेस्टीसाइड की मंडी बन गई है। पुलिस ने मैलानी रोड पर करीब दस लाख कीमत की नकली पेस्टीसाइड पकड़ी। दुकान स्वामी को हिरासत में ले लिया गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने रसायनों की पहचान कर तीन नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए है। छापे में मौके से बड़ी मात्रा में रसायन के साथ नामचीन कंपनियों के खाली रैपर व पैकिग मशीन बरामद हुई है। पुलिस ने गोपनीय सूचना पर मैलानी रोड पर चलना गांव के पास एक दुकान पर छापा मारा। मौके से टाटा रैलिस, वायर क्रॉप साइंस समेत तीन नामचीन ब्रांड के पैकेट व रैपर बरामद हुए। संबंधित कंपनी के जांच अधिकारी जीतू शर्मा भी पहुंच गए। पुलिस ने दुकान स्वामी अशोक कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो किसी बड़े माफिया का कारनामा सामने आया। दुकान स्वामी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही किराए पर दुकान ली गई थी। लेकिन वह किसी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। टाटा कंपनी के जांच अधिकारी जीतू शर्मा ने कंटाप प्लस की 300 भरी, 300 खाली बोतल...

जनपद शाहजहांपुर मे सगाई के एक माह बाद गला काटकर युवक की हत्या

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे सगाई के एक माह बाद गला काटकर युवक की हत्या* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट    शाहजहांपुर, सगाई के एक माह बाद युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। शव सुबह गांव से करीब एक किमी दूर खेत पर पड़ा मिला। युवक का मोबाइल गायब होने की वजह से हत्या में किसी करीबी का हाथ होने की संभावना मानी जा रही है। एएसपी ग्रामीण निपुण अग्रवाल व सीओ नवनीत कुमार नायक ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। पुलिस को कुछ साक्ष्य भी मिले है। सिधौली थाना क्षेत्र आलमपुर गांव निवासी अनुसूचित जाति के सोनू कुमार शाम को खाना खाने के बाद बरामदे में सो गए थे। देर सुबह जब स्वजनों को वह चारपाई पर नहीं मिले तो उन्होंने तलाश शुरू कर दी। रविवार सुबह करीब आठ बजे गांव से करीब एक किमी दूर गांव के ही विजय बहादुर के खेत में सोनू का गर्दन कटा शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एएसपी ग्रामीण निपुण अग्रवाल व सीओ नवनीत कुमार नायक ने भी मौके पर पहुंचकर स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ की। स्वजनों ने बताया कि सोनू का मोबाइल व प...

जनपद शाहजहांपुर मे अब कोटेदार ई-पॉस मशीन से जमा करेंगे बिजली के बिल

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे अब कोटेदार ई-पॉस मशीन से जमा करेंगे बिजली के बिल* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट    शाहजहांपुर,बिजली का बिल जमा करने के लिए अब उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। गांव व मुहल्ले के कोटेदार के पास ही ई-पॉस मशीन के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से न सिर्फ उपभोक्ताओं की भागदौड़ बचेगी बल्कि कोटेदारों की भी आय बढ़ेगी। कोटेदार काफी समय से सरकार से आय बढ़ाने के लिए मांग करते आ रहे हैं। बीते दिनों लखनऊ में पूर्ति विभाग ने मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के अधिकारियों के साथ मीटिग कर इस पर सहमति भी दे दी है। मध्यांचल विद्युत वितरण खंड अपने एक सॉफ्टवेयर को ई-पॉस मशीन में स्टाल करेगा। इसके बाद जिस तरह से खाद्यान्न वितरण की जो प्रक्रिया होती है उसी तरह बिजली का बिल भी जमा किया जा सकेगा। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से कमीशन सीधे कोटेदार के खाते में पहुंच जाएगा जबकि बिल का भुगतान मध्यांचल वितरण खंड के खाते में। इस व्यवस्था को नए साल पर शुरू किया जाएगा। इसके लिए शाहजहांपुर में जिलापूर्ति विभाग के अधिकारी पहले कोटेदारों को ...

जनपद शाहजहांपुर मे अब किसान बेच सकेंगे अपने खेत की रेत

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर मे अब किसान बेच सकेंगे अपने खेत की रेत* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट    शाहजहांपुर, ककरा काकर में 11.6 हेक्टेयर खनन पट्टा के बाद अब प्रशासन ने शहबाजनगर, दनियापुर, चक बरैंचा, सहवेगपुर में ई टेंडर से छह माह के लिए खनन पट्टा करने की प्रक्रिया शुरु की है। यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन ने ऑनलाइन ई टेंडर भी मांगे है। 28 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में टेंडर खोले जाएंगे। एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा खनन अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से खुलने वाले टेंडर की खासियत यह होगी किसानों को भी अपने खेत से रेत बिक्री के लिए टेंडर का मौका दिया जाएगा। उनके इन्कार करने पर ही टेंडर जीतने वाला व्यक्ति पट्टे का हकदार होगा। किसानों को मिलेगा 20 फीसद प्रतिकर जो किसान अपने खेत से खनन से मना कर देंगे, उन्हें पट्टाधारक खनन की दशा में बीस फीसद प्रतिकर अदा करेगा। इसके लिए लिखित सहमति होगी। किसान के उप खनिज बालू के खनन का अधिकार लेने पर एक रुपये अधिक की बोली पर टेंडर लेकर प्रतिकर मुक्ति का भी लाभ मिलेगा। यह होंगे फायदे - बालू की कीमत घटेंगी। - निर्माण कार्य में ...

जनपद शाहजहांपुर में बंडा और खुदागंज से सिघु बार्डर गए किसान

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर में बंडा और खुदागंज से सिघु बार्डर गए किसान* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट  शाहजहांपुर, दिल्ली के सिघु व गाजीपुर बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए किसानों के जत्थे लगातार रवाना हो रहे हैं। शुक्रवार देर रात खुदागंज व बंडा से तमाम किसान रवाना हुए। जबकि पुलिस अधिकारी निरीक्षण करते रहे। सुबह पता चलने पर रोजा, रामचंद्र मिशन थाने की पुलिस को लखीमपुर खीरी जिले के बॉर्डर पर स्थित मुकरमपुर गांव के पास तैनात कर दिया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद ने खुदागंज थाने पहुंचकर एसओ से जानकारी ली। जबकि एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी व एएसपी ग्रामीण निपुण अग्रवाल खुटार में डटे रहे। बंडा में एसडीएम पुवायां दशरथ कुमार व सीओ नवनीत नायक की ड्यूटी लगाई है। एसओ से जताई नाराजगी खुदागंज रात क्षेत्र के गांव सिमरा, सुराही रामपुर नवदिया, फुलवा से बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए फतेहगंज पूर्वी होकर दिल्ली के रवाना हो गए। पुलिस को इसकी भनक तक न लग सकी। सुबह जब इस बारे में प्रशासन को पता चला तो खलबली मच गई। अब तक ब...

जनपद शाहजहांपुर में क्रय केंद्र प्रभारी व किसानों के बीच मारपीट

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर में क्रय केंद्र प्रभारी व किसानों के बीच मारपीट* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट   शाहजहांपुर में क्रय केंद्र प्रभारी व किसानों के बीच मारपीट शाहजहांपुर मंडी समिति अखाड़ा बन गई। 6 आर अभिलेख लेने गए मुकीमपुर के शाहजहांपुर, मंडी समितिआज अखाड़ा बन गई। 6 आर अभिलेख लेने गए मुकीमपुर के किसान की पीसीयू क्रय केंद्र प्रभारी से मारपीट हो गई। कहासुनी के दौरान बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि दोनों ओर से जमकर लात घूसे चले। बचाव को आए कुछ आढ़तियों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। किसी किसान ने मारपीट की वीडियो क्लिप बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। देरशाम तक कोतवाली में पंचायत चली, लेकिन बात न बनी। दोनों पक्षों के कार्रवाई पर अड़ जाने पर पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पीसीयू केंद्र प्रभारी आशीष सिंह की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि मुकीमपुर के किसान चरनजीत सिंह व उनके पुत्र हरपाल सिंह तीन चार अन्य लोगों के साथ आए। सरकारी अभिलेख फाड़ते हुए लैपटॉप तोड़ दिया। तौल कर रहे धर्मगदापुर...

जनपद शाहजहांपुर में सपाइयों ने गांव में लगाई चौपाल

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर में सपाइयों ने गांव में लगाई चौपाल* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट   शाहजहांपुर कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों के चल आंदोलन के बीच आज शाहजहांपुर, कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों के चल आंदोलन के बीच आज सपाइयों ने गांवों में किसान घेरा (चौपाल) लगाई। जिसके जरिये सपाइयों ने किसानों की समस्याएं सुनी। साथ ही भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी। जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने नगर विधानसभा क्षेत्र के शहबाजनगर, उदयपुर कटैया, उदयापुर, पैना बुजुर्ग, हथौड़ा बुजुर्ग आदि गांवों में सुबह से लेकर शाम तक चौपाल लगाई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नए कृषि बिलों से एक वक्त की रोटी मिलना भी बहुत मुश्किल हो जाएगी क्योंकि जो आटा इस समय बाजार 22 रुपये किलो मिल रहा है वह निजी कंपनी 50 रुपये में बेचेगी। जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में विधायक शरदवीर सिंह ने गांवों में चौपाल लगाई। उन्होंने किसानों के साथ हर स्तर पर संघर्ष करने की बात कही। समाजवादी पार्टी मजदूर संभाग के जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने तिलहर क्षेत्र के गांवों में च...

जनपद शाहजहांपुर में गांव के बुजुर्ग की जिम्मेदारी निभा रहा 150 वर्ष पुराना पेड़

चित्र
जनपद शाहजहांपुर में गांव के बुजुर्ग की जिम्मेदारी निभा रहा 150 वर्ष पुराना पेड़ जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट    कहते हैं जिस घर में बुजुर्ग हों वहां बरकत आती है। हर संकट कटत शाहजहांपुर, कहते हैं जिस घर में बुजुर्ग हों वहां बरकत आती है। हर संकट कटते हैं। ऐसे ही बुजुर्ग हैं जो किसी एक परिवार की नहीं बल्कि पूरे गांव की रक्षा करते हैं। कोई सुख हो या दुख। संकट आए या मन्नत पूरी हो लोग सबसे पहले इनके पास आते हैं। हम बात कर रहे हैं भावलखेड़ा ब्लाक के तिउलक गांव स्थित 150 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष की। जिन्हें गांव के लोग हरिदेव राजा के रूप में पूजते हैं। मान्यता है कि गांव में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की यह रक्षा करते हैं। अगर कोई परेशानी आए तो उसे हर लेते हैं। गांव में रहने वाले 90 वर्षीय घुरई लाल बताते हैं यह पेड़ सिर्फ छांव नहीं देता बल्कि बड़े-बुजुर्ग की तरह सभी का ध्यान भी रखता है। यह सिर्फ एक पेड़ नहीं है बल्कि आस्था का केंद्र भी है। उनके पिता पूरनलाल यहां पर पूजा करते थे। गांव के प्रधान विनोद कुमार बताते हैं कि करीब 2200 आबादी वाले इस गांव में पां...

ट्रक के धक्के से बाइक सवार दम्पत्ति व बच्चा घायल

चित्र
ट्रक के धक्के से बाइक सवार दम्पत्ति व बच्चा घायल जमील अख्तर संवादाता वाराणसी रोहनिया- मोहनसराय हाईवे चौराहा स्थित सर्विस रोड पर सोमवार को सुबह 8 बजे ट्रक के धक्के से बाइक सवार विनोद पटेल 30 वर्ष तथा उनकी पत्नी किरन देवी 27 वर्ष सहित एक साल का मासूम बच्चा सोनू सड़क पर गिरने से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उक्त घायलों का उपचार कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के बढैनी गांव के निवासी विनोद पटेल अपने बच्चे को दवा के लिये पत्नी को साथ में लेकर बाइक से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमनी गांव में अपने ससुराल जाते समय मोहनसराय चौराहे स्थित सर्विस रोड पर पीछे से ट्रक धक्का मार दिया। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढखेरवानानकार में 1 साल से फुके हुए ट्रांसफार्मर को अभी तक नहीं बदला गया

चित्र
ढखेरवा खीरी बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढखेरवानानकार में 1 साल से फुके हुए ट्रांसफार्मर को अभी तक नहीं बदला गया  अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट ढखेरवा नानकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 1 साल से ट्रांसफार्मर फुका पड़ा है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा जिम्मेदार विद्युत अभियंता को कई बार सूचित किया गया है लेकिन आज तक सरकारी अस्पताल के कैंपस में फुके हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदलवाया गया है जिससे अस्पताल के कर्मचारी एवं मरीजों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है उक्त के संबंध में विद्युत विभाग के जेई विकास सिंह से फुके हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने की अपील की तो जेई साहब यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए कनेक्शन का आईडी नंबर दे दो तो दिखवा लेंगे l इसके तुरंत बाद एसoडीoओ खीरी से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी वही रटा रटाया जवाब दे दिया हमें कोई जानकारी नहीं मिली है कनेक्शन नंबर भेज दो फिर दिखाते हैं समस्या का निराकरण ना करके ऐसे बेतुके सवालों से खुद आप अंदाजा लगा सकते हैं

स्वच्छता अभियान की पोल खोलता विकास खंड मितौली के ग्राम पंचायत कानाखेड़ा

चित्र
स्वच्छता अभियान की पोल खोलता विकास खंड मितौली के ग्राम पंचायत कानाखेड़ा के मजरा चकरामपुर गांव के लोग  लखीमपुर खीरी से अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट सुअरको से हम आपको अवगत कराते चले कि चकरामपुर गॉव में प्रमोद पुत्र कृपादयाल,दिनेश पुत्र पराग आदि लोगो के द्वारा गॉव में ही सुअर पालन कर रहे है ।जिससे आस पास रहने वाले लोग बड़ा परेशान और जिस प्रकार वर्तमान में महामारी के दौर में सब जहाँ कोरोना जैसी बीमारियों से डरे हुए है वही पर योगी सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे है ।और वहाँ के आस पास में अपने खाने के लिए थोड़ा बहुत सब्जियां बो लेते वो भी नुकसान करते है ।आज पास में कमलेश पुत्र जै जै राम के आलू बो रखे थे जिन्हें सुअर ने खोद डाले जब ये बात कहने गए तो उनसे भी धमकी दी कुछ सम्मानित लोगो के कहने पर मैं जब मौके पर गया तो वहाँ पर सबने अपने अपने दर्द बयां किया और गुजारिश करने लगे कि भइया जी की ये सुअर गांव में इधर उधर घूमते है और गंदगी करते है और बहुत भयानक बदबू भी देते है ।जब हमने देखा तो वास्तविकता कुछ वैसी ही निकली जैसी गॉव वालो ने बताई थी इतनी गंदगी और बदबू होती ...

मीडिया कर्मियों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर न्यायिक तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

चित्र
मीडिया कर्मियों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर न्यायिक तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा अनेकता में एकता समाचार पत्र पूरनपुर। घर के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन से कई बार हादसे होने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा लाइन को मकानों के ऊपर से नहीं हटाने को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई उसके बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया जिसको लेकर मीडियाकर्मियो ने घरों के ऊपर से गुजरी है। विधुत लाइन को हटवाने को तहसीलदार को ऊर्जा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा । मोहल्ला रजागंज के रहने वाले पत्रकार नाजिम खान ने विधुत विभाग के पूरनपुर ड़िवीजन अधिकारी अरविंद कुमार पर गंभीर आरोप लगाये । विधुतमंत्री को भेजे ज्ञापन मे कहा कि घर के ऊपर से हाइटेंशन लाइन होने से कई बार हादसे हो चुके है । विधुत लाइन को हटवाने को कई बार ड़िवीजन अधिकारी को शिकायत पत्र दिया गया । विधुत लाइन हटवाने को प्रकिया पूरी करने मे विधुत विभाग से पैसे देकर रसीद भी हासिल कर ली । उसके बाद भी विधुत लाइन को नही हटाया गया । इससे कभी भी हादसा हो सकता है । पहले भी कई बार हादसे हो चुके है । जिसे पूरनपुर ड़िवीजन अधिकारी गंभीरता से नही...

गरीबों को बांटा कम्बल, लोगों से की गरीब असहायों की मदद की अपील

चित्र
गरीबों को बांटा कम्बल, लोगों से की गरीब असहायों की मदद की अपील जमील अख्तर संवादाता वाराणसी गरीबों की सेवा करने में पुण्य की प्राप्ति होती है: चुन्ना राय वाराणसी, रोहनिया। सर्दी का मौसम शुरू होते ही गरीब असहाय बेसहारा लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। लोग सर्दी से बचने के लिए घरेलू उपाय अपना रहे हैं, वही मौसम के करवट लेने से ठंड में इजाफ़ा हुआ है। अब ठंड से किसी भी गरीब को जूझना नहीं पड़ेगा और न ही ठंड से किसी गरीब की मौत होने पाएगी। यह बातें रविवार को वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत राय चुन्ना व अक्षय सिंह मोंटी ने गरीबों को कंबल वितरण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब व्यक्ति को कोई अकारण परेशान नहीं करेगा। गरीबों की सेवा करने में पुण्य की प्राप्ति होती है। समाज के सभी लोगों को चाहिए कि वह गरीबों की सेवा करें। क्षेत्र में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास बिछाने के लिए बिस्तर और ओढ़ने के लिए रजाई नहीं है। ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरित नित्य किया जाएगा। रविवार को उन्होंने रोहनिया विधानसभा के देल्हना अष्टभुजा मन्दिर पर भदवर, देल्हना सहित दर्जनों गांवों के गरीब असहाय...

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य के प्रति किशोरियों को किया गया जागरूक

चित्र
*एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य के प्रति किशोरियों को किया गया जागरूक*  जमील अख्तर संवादाता वाराणसी पहला सुख निरोगी काया,लें पौष्टिक आहार, रोहनिया- आराजी लाईन ब्लाक के समक्ष सोमवार को मनरेगा मज़दूर यूनियन सभागार में किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगा।इसमें किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। बतौर प्रशिक्षक लोकचेतना समिति की प्रियंका पटेल ने किशोरियों को स्त्रीजनित बीमारियों एवं समस्याओं से अवगत कराते हुए किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील होने की सलाह दी। उन्होंने किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों से अवगत कराते हुए पौष्टिक आहार लेने और शारीरिक श्रम आदि करने का सुझाव दिया। किशोरावस्था में अनेक प्रकार की शारीरिक समस्याएं आती है, उनसे प्रभावी तरीके से निपटने के लिए जरूरत के अनुसार चिकित्सकों से अवश्य परामर्श लें।आपके स्वास्थ्य,सुरक्षा,शिक्षा के लिए भारत सरकार ने कई कानून के द्वारा किशोरियों महिलाओं बच्चों को संरक्षण प्रदान किया है। मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने किशोर...

राज्यस्तरीय शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन के लिए गाजियाबाद की भी 3 शिक्षिकाएं सम्मानित

चित्र
  गाजियाबाद। जनपद वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद टीम वाराणसी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी द्वारा के अभूतपूर्व प्रयासों के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला वाराणसी में जनपद गाजियाबाद से भी तीन  शिक्षिकाएं सम्मानित किया गया। इनमें नीरव शर्मा (स. वि. बागरानप,लोनी), अनुपमा तंवर (प्रा. वि. इंद्रा एन्क्लेव, लोनी), कविता वर्मा (स. वि. वैशाली, नगर क्षेत्र) को बीते कल केबिनेट मंत्री अनिल राजभर तथा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जयसवाल द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।कार्यशाला में पूरे प्रदेश के 200 शिक्षकों ने प्रतिभाग कर अपने जनपदों के उत्कृष्ट कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया। उन्होंने वाराणसी के मॉडल स्कूलों का भ्रमण किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी राकेश कुमार सिंह ने मॉडल के बारे में बताया।           कार्यशाला में जनपद का प्रतिनिधित्व नीरव शर्मा ने किया।   कार्यक्रम में जनपद का नाम रोशन करने...

मार्गदर्शन की जरूरत नहीं इन बच्चों को 3 साल की उम्र का मासूम मोबाइल से खेलते हुए

चित्र
मार्गदर्शन की जरूरत नहीं इन बच्चों को 3 साल की उम्र का मासूम मोबाइल से खेलते  हुनर मोहताज नहीं उम्र का, 3 वर्षीय बच्ची पिता के मोबाइल पर उंगलियां नचाते हुए

संदिग्ध अवस्था में शादीशुदा महिला लापता

चित्र
डासना। एक माह पहले अपने पिता के घर पर आई शादीशुदा महिला संदिग्ध अवस्था में गायब होने पर पीड़ित परिवार ने थाना मसूरी में तहरीर देकर गुमशुदा की तलाश करने की गुहार की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शादी के एक वर्ष बाद महिला अपने पिता के घर से संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई। पीड़ित भाई ने थाना मसूरी में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। नग्मा (19) नगर पंचायत डासना से 25 दिसंबर की शाम को संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई। परिवार ने काफी तलाश किया। परंतु न मिलने पर थाना मसूरी में तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगाई है। गुमशुदा महिला की कस्बा डासना में ही एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी।

गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए ब्लाॅक धौलाना के लोगों को जागरूक किया गया

चित्र
  धौलाना। ग्राम बझैड़ा कलां में सीएससी केन्द्र पर निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।          सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला गोल्डन कार्ड अब जनपद हापुड़ में भी युद्धस्तर पर बनेगा। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य फिर से शुरू करने को लेकर हापुड़ मुख्य चिकित्सक अधिकारी ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर व पंचायत स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर निर्देश दिया है।         शनिवार को आयुष्मान भारत कार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाॅक धौलाना क्षेंत्र के बझेड़ा कलां की चैपाल पर कोटेदार, स्थानीय डॉक्टर, प्रभावशाली व्यक्ति, समस्त आशा, आशा संगिनी को साथ जोड़ते हुए बैठक की गई। बझैड़ा कला के काॅमन सर्विस सेन्टर के प्रभारी दानिश अली भी मौजूद रहे। इस सीएससी सेन्टर पर 29 दिसम्बर, मंगलवार को समय 11 बजे निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा।  आयोजित मीटिंग के दौरान डॉक्टर अभिषेक यादव, बीपीएम अफजाल अहमद, ब...

मसूरी के पूर्व ग्राम सभा सदस्यों को सम्मानित किया गया

चित्र
मसूरी। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने पर मसूरी के ग्राम पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया। विगत 5 वर्षों में अच्छे कार्यकाल को याद करते हुए लोगों ने इस अवसर पर बधाई भी दी। गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा के सभी 15 सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सभी ग्राम वासियों ने सभी सदस्यों की जमकर तारीफ भी की। सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने बढ़ने के लिए हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम सभा सदस्य गफ्फार सोलंकी, आरिफ मेंबर, डॉ मुजीब उर रहमान, प्रधान पद के भावी उम्मीदवार अफसर, सागर, शकीला, हुस्न बानो, रुखसार के अलावा अन्य सम्मानित लोगों में हाजी इमामुद्दीन, मास्टर शकील, नासिर अली, पूर्व प्रमुख,  सुनील मित्तल, हाजी जमील अहमद, चौधरी नस्तर, हाजी मनसूर, इसरार, अशरफ, कुंवर पाल जाटव, विजय पाल जाटव, नदीम, सुनील बीडीसी, नौशाद , जफर भाई, गुड्डू , दानिश, कुर्बान , नफीस, जावेद तथा हाजी तैयब आदि भी उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत मसूरी के सभी सदस्यों को जनता ने सराहा.

चित्र
आज ग्राम मसूरी में ग्राम पंचायत का कार्यकाल पूरा होने पर  समस्त ग्राम वासियों ने अपने ग्राम सभा के मेंबरों को सम्मानित किया मसूरी के सभी समाज के लोगों ने अपने मेंबरों को बधाई दी और आने वाले चुनाव में इन मेंबरों से आने वाले वक्त के जनप्रतिनिधियों को  इन सभी मेंबरों से अच्छी बात सीखने की उम्मीद जताई और आगे भी समस्त ग्राम वासियों ने सभी मेंबरों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी ग्राम वासियों ने सभी मेंबरों की जमकर तारीफ भी की और और आगे बढ़ने के लिए हौसला अफजाई की उपस्थित ( मेंबर अब्दुल गफ्फार सोलंकी, आरिफ मेंबर, डॉ मुजीब उर रहमान,( मेंबर अफसर प्रधान पद के भावी उम्मीदवार) सागर मेंबर, श्रीमती शकीला मेंबर,  श्रीमती हुस्न बानो मेंबर, श्रीमती रुखसार,  गांव के बड़े छोटे सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे में हाजी इमामुद्दीन, मास्टर शकील साहब आजाद स्कूल के प्रिंसिपल, नासिर  पूर्व प्रमुख, मास्टर जी समसुद्दीन, सुनील मित्तल, हाजी जमील अहमद, चौधरी नस्तर साहब, हाजी मनसूर, इसरार, अशरफ भाई, कुंवर पाल जाटव, विजय पाल जाटव, नदीम बीडीसी,  सुनील बीडीसी,  न...

ग़रीबों के चेहरे की मुस्कुराहट यह बताती हैं कि इंसानियत अभी ज़िंदा है सी०ओ०सिटी बहराइच

चित्र
ग़रीबों के चेहरे की मुस्कुराहट यह बताती हैं कि इंसानियत अभी ज़िंदा है सी०ओ०सिटी बहराइच मोहम्मद आदिल की रिपोर्ट आज दिनांक 26 दिसंबर 2020 शनिवार को *एस०एम०एच सोसाइटी की अगुवाई में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा लखनऊ यूनिट और बहराइच यूनिट ने मिलकर स्टैंडर्ड क्रेसेन्ट स्कूल क़ाज़ीपुरा बहराइच यूपी* में इस बढ़ती ठंड में गरीब व असहाय लोगों में कंबल वितरण किया इस मौके पर मौलाना कौसर नदवी साहब ने कहा इंसान तभी इंसान है जब दूसरे इंसान का काम आए, एक इंसान को दूसरे इंसान से फायदा पहुंचे जो इंसानों के लिए फायदेमंद होता है और नफाबख्श होता है पालनहार उसको हमेशा बाकी रखता है इसी तरह कोई इंसान अगर किसी पर जुलम करता है तो उसके जुलम का बदला या तो उसी को मिलता है या उसकी औलाद को जरूर मिलता है अगर कोई किसी की मदद करता है तो करने वाला भी खुश होता है और उसके दुनिया से जाने के बाद भी खुशियां बाकि रहती है दूसरों के काम आने वाला दूसरों की मदद करने वाला मर के भी अमर रहता है,सी०ओ०सिटी बहराइच श्री० त्रयंबक नाथ दुबे ने कहा कि आज गरीब व असहाय लोगों के चेहरे की मुस्कुराहट यह बता रही है क...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे