तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पुलिस वाहन ने मारी टक्कर
मसूरी। नेशनल हाईवे 9 पर तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने डासना से कैदियों को ले जाने वाले आरक्षी वाहन को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी। दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हो गए। जबकि रोडवेज बस चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया। आरक्षी गाड़ी हापुड़ से डासना स्थित जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों को लेने जा रही थी। पुलिस आरक्षी वाहन तथा रोडवेज टक्कर लगने से नेशनल हाईवे-9 की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों में पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल सुभाष, महिला कांस्टेबल रेनू तथा सर्वेश कुमार शामिल हैं। जबकि वाहन में पीछे बैठे अन्य दो सिपाहियों को चोट नहीं आईं। घायल पुलिसकर्मियों को गोविंद पुरम स्थित संतोष हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया था। एसएचओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया जबकि बस को कब्जे में ले लिया गया है।