न्यायपालिका और मोदी कार्यकाल
मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद सर्वोच्च न्यायालय में लंबित पड़े मामलों में निपटारे मैं जो तेजी आई है, उससे देश की जनता अनजान नहीं है। और एक सवाल उसके मन को कचोरा रहा है। आखिर पिछली सरकारों के कार्यकाल में क्यों कर इन मामलों के निपटारे की दिशा में कोई रचनात्मक पहल सामने नहीं आई।
।