नाहल में फिर हुआ दो पक्षों में हुआ विवाद, असलाह के साथ तीन गिरफ्तार
मसूरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नाहर में रविवार को फिर दो पक्षों में विवाद के बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिए। पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचे तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
ग्राम नाहल में दो पक्षों में विवाद होने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 15 नवंबर की है। दोनों पक्षों कारान लाठी-डंडे तथा गैर कानूनी सलाह को लेकर एक दूसरे को जान से मारने पर उतारू हो गए थे। तभी मौके पर पुलिस पहुंची का मामला शांत हुआ। मोहल्ले पड़ोस के लोगों ने डर कर अपने घरों में दरवाजे खिड़की बंदकर दिये थे। सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्राम नाहल निवासी उम्मेद जीशान तथा मुशाहिद को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि आजाद व नूरी तथा अन्य सात-आठ अज्ञात लोग भाग गए।