मालबाबू के प्राइवेट सहयोगी को घुस मांगने पर एसडीएम ने भेजा जेल



ज्ञानपुर, भदोही:- जनपद भदोही के तहसील औराई में तैनात मालबाबू द्वारा तहसील के कार्यालय में एक प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा एसडीएम औराई से काम कराने के नाम पर धन उगाही भारी पड़ गई। मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने मालबाबू के उस दलाल रुपी व्यक्ति को थाने भेज दिया है।एसडीएम की इस कार्यवाही पर समूचे परिसर में हड़कंप मच गया।
       बताया जाता है कि औराई तहसील में कार्यरत माल बाबू कार्यालय में प्राइवेट व्यक्ति को रखकर निजी कार्य करवाते थे। इसी बीच उक्त प्राइवेट व्यक्ति ने किसी से काम पूरा कराने के नाम पर एसडीएम को सुविधा शुक में देने के लिए पांच हजार रुपये ले लिये।काम में काफी विलम्ब देखते हुए उस आदमी ने मालबाबू के रखें उक्त व्यक्ति से अपने रुपयों को वापस लेने की मांग की।और बहानेबाजी सुनकर तत्काल एसडीएम महोदय से सारी बातें बताई।इतना सुनते ही एसडीएम साहब चौंक पड़े और मालबाबू को अन्दर बुलाकर पूछताछ की।बात सही पाये जाने पर मालबाबू को फटकार लगाते हुए उप जिलाधिकारी ने प्राइवेट व्यक्ति को जेल भेज दिया है।पत्रकारों द्वारा किये गये सवाल के जवाब में एसडीएम चन्द्रशेखर ने कहा कि मामले की पुष्टि होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है एसडीएम की इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप की स्थिति व्याप्त रही।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स