जनपद शाहजहांपुर विद्यालय के पास मिला बछड़े का क्षत-विक्षत शव

जनपद शाहजहांपुर विद्यालय के पास मिला बछड़े का क्षत-विक्षत शव


शाहजहांपुर,निगोही क्षेत्र के ग्राम अंडखेड़ा में सुबह 10 बजे प्राथमिक विद्यालय के पास बछड़े का क्षत-विक्षत शव मिला। ग्रामीणों ने रात में किसी समय बाघ के शिकार करने की आशंका जताते हुए वन विभाग को सूचना दी। रेंजर टीसी पंत व वन दारोगा मनोज कुमार ने विद्यालय के अलावा आसपास खेतों में तलाश की, लेकिन कहीं कोई पगचिह्न नहीं मिले। इसके बाद टीम तो लौट गई, लेकिन ग्रामीण बाघ की आशंका में सहमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय से कुछ दूर पर भागवत कथा चल रही है। रात 12 बजे तक वहां गांव वाले मौजूद रहे। समापन के बाद जब वापस घरों को गए तब तक विद्यालय के पास कुछ नहीं था। वन दारोगा मनोज कुमार ने बताया कि बछड़े का शिकार किसने किया, यह बता पाना संभव नहीं है। क्योंकि वहां पर किसी पशु के कोई पगचिह्न नहीं मिले हैं। इससे पहले भी क्षेत्र के कुछ गांवों में बाघ देखे जाने की सूचना पर टीमें गांव में पहुंच चुकी हैं, लेकिन बाघ नहीं मिला।


खेत में मिला गाव का शव


खुटार थानाक्षेत्र के हीरपुर गांव में गुरुवार रात गाय का शव मिला। गांव निवासी जयमल सिंह व सुखविदर सिंह ने गांव के ही चमकौर सिंह के खेत के गाय का शव देखा। पास में किसी जंगली जानवर के पगचिह्न थे। आशंका जताई जा रही है कि किसी जंगली जानवर ने उसका शिकार किया। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद भी कोई वन कर्मी वहां नहीं पहुंचा।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव