जनपद शाहजहांपुर में सुलग रहा बारूद का बाजार


शाहजहांपुर,आतिशबाजी की बिक्री को लेकर गाइडलाइन जारी हो चुकी है। विदेशी पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है, लेकिन जिले में इसका कोई असर फिलहाल नहीं दिख रहा है। व्यापारियों ने अस्थायी रूप से दुकानें लगाने के लिए आवेदन करने भी शुरू कर दिए है। आलम यह है कि व्यापारियों के साथ तहसील स्तर पर अधिकारी बैठकें तक नहीं कर सके हैं। जिस वजह से अधिकारियों के पास इसका आकलन तक नहीं है कि कितने लोगों ने आतिशबाजी का स्टाक अभी तक कर लिया है। जबकि दिवाली में चंद दिन ही शेष हैं।


एक गोदाम से ही होती है सप्लाई



जिले में महज एक गोदाम निगोही थाना क्षेत्र के खिरिया गांव के पास बना है। जहां से जिलेभर में आतिशबाजी सप्लाई होती है। इस गोदाम में चार लाइसेंस की आतिशबाजी आती है। जिसमे 2500 किलो गन पाउडर स्टाक का सबसे बड़ा लाइसेंस है। जबकि दूसरा लाइसेंस 1500 क्षमता का है। इसके अलावा दो अन्य लाइसेंस की क्षमता इससे कम है।


गत वर्ष दो करोड़ से अधिक हुई थी बिक्री


दीपावली पर गत वर्ष महज एक सप्ताह में दो करोड़ से अधिक की बिक्री हुई थी। जिसमे 40 फीसद आतिशबाजी की सप्लाई पड़ोसी जिले पीलीभीत, बदायूं, हरदोई आदि में भी हुई थी।


जिले भर में है 18 लाइसेंस


जिले भर में महज 18 व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए गए है। जिसमे चार शहर में है। इसके अलावा कांट, मदनापुर, खुदागंज, तिलहर, खुटार, पुवायां, जलालाबाद, बंडा, कलान, मिर्जापुर में एक-एक लाइसेंस जारी किया गया है। इसके अलावा निगोही व मीरानपुर कटरा के लिए दो-दो लाइसेंस जारी हुए है।


लाइसेंस बना, लेकिन नहीं हो रही बिक्री


19 स्थायी लाइसेंस में चौक कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी ने अभी तक आतिशबाजी बेचना शुरू नहीं की है। जबकि उसे गत वर्ष ही लाइसेंस जारी कर दिया गया था।


यहां बिना लाइसेंस होती है बिक्री


सदर, सेहरामऊ दक्षिणी, अल्हागंज, परौर, जैतीपुर, गढिया रंगीन थाना क्षेत्र में किसी व्यापारी को प्रशासन ने लाइसेंस जारी नहीं किए है। लेकिन उसके बावजूद इन क्षेत्रों में धड़ल्ले से आतिशबाजी की बिक्री होती है। 


इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी


गाइड लाइन जारी होने के बाद जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व थानाध्यक्षों को स्टाक देखने की जिम्मेदारी सौंपी थी। मीरानपुर कटरा, तिलहर व जलालाबाद क्षेत्र को छोड़ कहीं भी आतिशबाजी को लेकर अधिकारियों ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है।


गोदाम से लेकर दुकानों तक जांच शुरू कर दी गई है। इस साल अभी तक किसी को अस्थायी लाइसेंस जारी नहीं किया गया है। यदि बिना लाइसेंस के बिक्री होते मिली तो कार्रवाई की जाएगी।


रेहान अली, मुख्य अग्निशमन अधिकारी


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स