जनपद शाहजहांपुर में मुकदमा दर्ज होने पर सदमे में ग्रामीण की मौत, स्वजनों ने किया
शाहजहांपुर में मुकदमा दर्ज होने पर एक ग्रामीण की सदमे में मौत हो गई। आरोप था कि मृतक, उसके बेटे समेत 10 लोगों ने रास्ता निकास को लेकर मारपीट व फायरिंग की। मृतक के स्वजनों ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कहते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीण की माैत के बाद गांव में तनाव बढ़ता देख फोर्स तैनात कर दिया गया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि ग्रामीण की मौत हार्ट अटैक से हुई है। स्वजन की ओर से तहरीर दिए जाने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसमें सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
बीती पांच नवंबर को खुटार थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव में राधेश्याम व पुनीत तिवारी के बीच रास्ता निकास को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट व फायरिंग हुई थी। मामले में पुनीत ने राधेश्याम, उनके बेटे समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें राधेश्याम का बेटे अनुज शेखर समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से राधेश्याम पक्ष के लोग एक तरफा कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे थे। इधर, सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में राधेश्याम की मौत हो गई। उनके स्वजनों ने आरोप लगाया कि फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने पर सदमे में राधेश्याम की मौत हुई है। जिस वजह से उन्होंने गांव में ही हंगामा करना शुरु कर दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया कि राधेश्याम की मौत हार्ट अटैक से हुई है। स्वजन यदि तहरीर देंगे तो पोस्टमार्टम कराया जाएगा।