जनपद शाहजहांपुर में कोरोना ने तीन सौ आवासों पर नहीं पड़ने दी छतसरकार ने शहरी क्षेत्र में ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहूलियत देने का निर्णय लिया था।

जनपद शाहजहांपुर में कोरोना ने तीन सौ आवासों पर नहीं पड़ने दी छतसरकार ने शहरी क्षेत्र में ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहूलियत देने का निर्णय लिया था।



शाहजहांपुर,  कोरोना ने तीन सौ से अधिक आवासों पर छत नहीं पडऩे दी। पात्र दूसरी व तीसरी किस्त पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है। जबकि उन्हेंं सात माह से सिर्फ आश्वासन की घुट्टी ही मिल रही है।



सरकार ने शहरी क्षेत्र में ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहूलियत देने का निर्णय लिया था। जिनके पास जमीन तो है लेकिन आॢथक स्थिति ठीक न होने की वजह से मकान नहीं बनवा पा रहे है। इस कल्याणकारी योजना के तहत सरकार ने ढाई लाख रुपये देना शुरू किया है। वर्ष 2020 व 21 के लिए शहर में 450 लोगों ने आवास बनवाने के आवेदन किए थे। जिसमे लगभग 300 लोगों का चयन किया गया था। इन पात्रों को पहली किस्त जारी सात माह पहले जारी कर दी गई थी। जिससे अधिकांश मकान बनकर तैयार हो गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से सात माह से सभी काम बंद चल रहे थे। ऐसे में इन लोगों को दूसरी व तीसरी किस्त भी जारी नहीं हो पाई थी। जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण कम होना शुरू हुआ लोग किस्त के बारे में पता करने के लिए डूडा कार्यालय के चक्कर भी लगाने लगे। हालांकि अधिकारी लोगों को सिर्फ अश्वासन ही दे रहे हैैं। ऐसे में लोग चक्कर लगा रहे हैैं तो अधिकारी कार्यालय में आराम फरमा रहे हैैं। 


वर्जन 


नवंबर माह की आखिर तक दूसरी व तीसरी किस्त जारी होने की उम्मीद है। जो लोग कार्यालय आ रहे है उन्हेंं इसके बारे में जानकारी दी जा रही है। इसमे जिला स्तर पर किसी तरह की ढिलाई नहीं है।-



अतुल कुमार, परियोजना निदेशक डूडा


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स