जनपद शाहजहांपुर में अधिवक्ताओं पर फायरिंग करने पर जिला पंचायत सदस्य के बेटे पर मुकदमा
शाहजहांपुर, अधिवक्ताओं पर फायरिंग करने करने वाले एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपित जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र सिंह यादव का बेटा है। वकीलों ने सोमवार को थाने पहुंचकर आरोपितों को गिरफ्तार कराने की मांग की।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के प्रतापनगर मुहल्ला निवासी अधिवक्ता अनगपाल सिंह ने बताया कि रविवार को वह अपने साथी अधिवक्ता क्षेत्र के ही हथिनापुर गांव निवासी रिषीपाल की मां के तेहरवीं संस्कार में गए थे। देर रात वहां से अधिवक्ता योगेश यादव, रामसुधीर सिंह व उमेश यादव के साथ वापस घर आ रहे थे। रास्ते में खंडहर व हथनापुर गांव के बीच में प्रताप नगर मुहल्ला निवासी जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र यादव का बेटा सोनू यादव अपने एक अन्य साथी के साथ आ गया। आरोप है कि कार के आगे बाइक लगाकर गाली-गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। आरोप है कि सोनू पहले भी कई बार विवाद कर चुका है। इसके बाद अधिवक्ताओं ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो सच्चाई होगी उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।