जनपद शाहजहांपुर डीजे पर किया डांस, तीन पर मुकदमा
जनपद शाहजहांपुर डीजे पर किया डांस, तीन पर मुकदमा
पुवायां, मुंडन संस्कार में डीजे लगाकर डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो नामजद समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। दारोगा की तहरीर के पर रविवार को यह कार्रवाई की गई है। पकड़िया गांव निवासी प्रेमसागर के बेटे दीपक व तरुण कुमार के बेटे कृष्णा का रविवार को मुंडन था। आरोप है कि प्रेमसागर व तरुण के बड़े भाई जागेश्वर प्रशासन की बिना अनुमति के ही खेत में पंडाल लगाकर डीजे बजा रहे थे। वहां डांस हो रहा था। मौके पर 100 से अधिक ग्रामीण मौजूद थे। समारोह का वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा अनिल कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो लोग भाग खड़े हुए। अनिल कुमार ने जागेश्वर दयाल, प्रमोद कुमार व एक अज्ञात के खिलाफ कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि मौके की वीडियोग्राफी भी कराई गई। मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
वायरल हुआ वीडियो तब दर्ज हुआ मारपीट का मुकदमा
खुटार दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडे चल गए। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। देर रात जब मारपीट का वीडियो वायरल हो गया तब पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
क्षेत्र के बेला गांव में बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष की रीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही ललित, अभिनय व अमित से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को उन लोगों ने पति अनूप के साथ मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष के अभिनव ने बताया कि गांव के ही अनूप व शफीकुल ने उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की है। थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया कि दोनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।