जनपद शाहजहांपुर भाजपा नेता ने मांगा टोकन तो प्रभारी ने दी विधायक की धमकी
जनपद शाहजहांपुर भाजपा नेता ने मांगा टोकन तो प्रभारी ने दी विधायक की धमकी
शाहजहांपुर, धान खरीद से आम किसान ही नहीं, सत्ताधारी दल के पदाधिकारी भी आहत हैं। शुक्रवार को एफसीआइ के क्रय केंद्र पर धान बिक्री को टोकन लेने गए भाजपा के जिला मंत्री सौरभ को प्रभारी ने टरका दिया। उल्टे उन्हें धान को मंडी में बिक्री की सलाह भी दे डाली। जिला मंत्री ने रिकार्ड के लिए मोबाइल पर प्रभारी से वार्ता की। कहा कि वह आवाज रिकार्ड कर रहे हैं, अब बताएं कि टोकन क्यों नहीं मिल रहा। भाजपा के पदाधिकारी के रूप में परिचय देने पर केंद्र प्रभारी ने विधायक का नाम लेकर कहा कि यह सेंटर भी उनके साथ का ही है। इस पर जिला मंत्री के तेवर तल्ख हो गए। बोले विधायक की पार्टनरशिप में सेंटर चलाओ, किसानों का नुकसान न करो। इसके बाद प्रभारी टोकन देने को तैयार हो गए।
सौरभ सोमवंशी ने एडीएम प्रशासन रामसवेक द्विवेदी से मिलकर एफसीआइ प्रभारी की शिकायत की। प्रभारी के साथ वार्ता की रिकार्डिंग भी सौंपी। कहा कि सत्तापक्ष के विधायक की धमकी देकर मनमर्जी से खरीद हो रही है। एडीएम ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को पत्र लिखकर किसानों को उपज का वास्तविक मूल्य दिलाने के निर्देश दिए।
डीएफएमओ ने एफसीआइ मंडल प्रबंधक को भेजा पत्र
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कुमार कमलेश पांडेय ने इस मामले में एफसीआइ के मंडल प्रबंधक अखिलेश्वर ओझा को पत्र लिखा है कि वह केंद्र प्रभारी अवधेश कुमार से स्पष्टीकरण लेकर अपनी आख्या के साथ भेजें।