जनपद शाहजहांपुर असली खाद के लिए सिफारिश लगवाते किसान


पुवायां, शाहजहांपुर इफको और कृभको.. किसानों में अभी तक खाद के विश्वसनीय ब्रांड रहे है। गुटैया में इफको कृषक सेवा केंद्र पर इफको के बैग में घटिया खाद पकड़े जाने के बाद अब किसानों को असली खाद के लिए सिफारिश लगवानी पड़ रही है। निजी कंपनियों की खाद पर किसानों को पहले से ही भरोसा नहीं था। इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक एके पालीवाल भी भरोसे पर आए संकट से चितित हैं। गोष्ठियों का आयोजन करके किसानों में विश्वास पैदा करने की कोशिश में लगे है।


जनपद में दो दर्जन थोक विक्रेताओं समेत एक हजार खाद के लाइसेंस है। 115 सहकारी समितियों समेत 250 सहकारिता क्षेत्र केा लाइसेंस दिए गए हैं। गुटैया स्थित इफको कृषक सेवा केंद्र पर फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद अब किसानों का भरोसा डिग गया है। कुछ दिन पहले खुटार के नवदिया प्रेमराज किसान बलविदर सिंह की शिकायत पर क्षेत्र में चल रहे नकली खाद की बिक्री का भंडाफोड़ हुआ था। पड़ोसी खाद विक्रेता सोनू गुप्ता, इफ्को के कृषक सेवा केंद्र संचालक राकेश वर्मा समेत शाहजहांपुर के आपूर्तिकर्ता खाद विक्रेता अतुल खाद भंडार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।


पुलिस की ढिलाई से बढ़ रहे हौसले


कृषि विभाग ने एफआइआर दर्ज कराई, लेकिन पुलिस खाद के माफिया को अभी तक पकड़ नहीं सकी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ। इससे पूर्व भी दर्ज एफआइआर में पुलिस ने किसानों के गुनाहगारों को बचने का पूरा मौका दिया है। खाद के साथ पेस्टीसाइड में भी बड़े स्तर पर घटिया व नकली रसायन बिक रहे। लेकिन नमूना परीक्षण सिर्फ दिखावा बना हुआ है।


इफको सेवा केंद्र से ही लें खाद : पालीवाल


गंगसरा इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक एके पॉलीवाल ने किसानों में संस्था के प्रति भरोसा बनाए रखने का अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने किसान सेवा सहकारी समिति दिउरिया गुटैया पर किसान गोष्ठी की। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि इफको के प्रोडक्ट की गुणवत्ता में कोई कमी नही है। उन्होंने पुवायां, खुटार, बंडा की सहकारी समितियों से खाद खरीदने की अपील की। साथ ही निजी प्रतिष्ठानों


के बजाय इफको से ही डीएपी, एनपीके, यूरिया की खरीद का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने पराली को डिकंपोज कर खाद बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शुक्ल, सचिव हरिओम शुक्ला, प्रेमशंकर वाजपेयी, वल्देव सिंह, अजंतर सिंह यादव, अशोक सिंह, मनोज यादव मौजूद रहे। गुटैया के इफको सेवा केंद्र पर नकली खाद पकड़े जाने पर इफको से भी भरोसा उठ गया है। निजी क्षेत्र में पहले से भी नकली का अंदेशा बना रहता था। प्रशासन को नमूना परीक्षण अभियान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए।


बलदेव सिंह मेहरोक, दियूरिया इफको सेवा केंद्र से डीएपी खरीदी थी। पूरा 17 एकड़ फसल खराब हो गई है। राजनेताओं के दबाव में पुलिस व अधिकारी किसानों की मदद नहीं कर रहे।


बलदेव सिंह, नत्थापुर


वर्जन


खाद के मामले की जांच की जा रही है। प्रकरण में दो लोगो को जेल भेजा जा चुका है। नामजदों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


डा. एस आनंद, पुलिस अधीक्षक


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स