दर्दनाक हादसा ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
थाना मानपुर सीतापुर के अंतर्गत ग्राम कैमहरा मौजूददीनपुर के पास सीतापुर बिसवां रोड से कैमहरा को लिंक रोड जाती है ट्रक लिंक रोड से मेन रोड की तरफ जा रहा था कैमह रा के पास मोटरसाइकिल क्रॉस करते हुए दो व्यक्ति साजिद पुत्र सादिक खान उम्र 18 वर्ष पुत्र शब्बीर खान उम्र 48 वर्ष की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया हादसे की सूचना संबंधित थाना मानपुर को दी गई सूचना पाकर एस एच ओ राय साहब द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और लाशों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया मृतकों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल
रिपोर्ट- जयप्रकाश दीक्षित