अनेकता में एकता समाचार पत्र एवं ए एम ई लाइव न्यूज़ चैनल ग्रुप के सभी साथियों और समर्थकों के साथ साथ समस्त देशवासियों की खिदमत में मेरा प्यार भरा आदाब और नमस्कार।
अनेकता में एकता समाचार पत्र एवं ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल के समस्त स्टाफ, शुभचिंतकों, और सहयोगियों को 1 वर्ष की अल्प अवधि में उच्च स्तर पर पहुंचाने तथा लोकप्रिय बनाने में जूटे तमाम साथियों को ग्रुप की संपादकीय टीम के साथ-साथ मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं दिली मुबारकबाद। इस शुभ अवसर पर मैं आप सभी साथियों से अपेक्षा करता हूं कि आपका सहयोग हमें निरंतर पूर्व की भांति मिलता रहेगा। हम सबके लिए यह गौरव और सम्मान की बात है के संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए जिस प्रकार निस्वार्थ भाव से लगन और शिद्दत के साथ जुड़े हुए हैं उसे देखते हुए यह स्पष्ट रूप से माना जा रहा है कि निकट भविष्य में हमारा संस्थान एक गौरव में स्थान मीडिया जगत के साथ-साथ जनता के बीच बना पाएगा। याद रहे मीडिया और जनता के बीच गौरव में स्थान बनाने के लिए अभी हमें और कठिन परिश्रम, बलिदान , के साथ-साथ मजबूत आत्मविश्वास आत्मबल की जरूरत है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है अपने तमाम साथियों, शुभचिंतकों, और हितेषीयो पर आपका सहयोग संस्थान को निरंतर मिलता रहेगा।
आपका अपना
मोहम्मद अहमद तेली
चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर