आज जनता में अध्यापक, अध्यापिकाओं, अधिवक्ताओं ,चिकित्सकों और पत्रकारों को पहले जैसा सम्मान नहीं आखिर ?

   लगभग दो दशकों पहले तक अध्यापक, अध्यापिकाओं, चिकित्सकों ,अधिवक्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों, राजनेताओं और पत्रकारों को पहला जैसा सम्मान नहीं। जबकि पहले देश की जनता इन सभी लोगों से संबंध बनाने मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करती थी, इनके खिलाफ जरा सा मुंह खोल देने मात्र पर यही जनता पहले सामने वाले इंसान का मून नोचने और उनके चेहरे पर थूकने को भी लालायित रहती थी। और इन सभी वर्गों से जुड़े बंदों को बहुत आदर सम्मान देती थी, यदि भूले से कोई इनके सामने आ जाता तो वह आदर पूर्वक सम्मान देने के साथ-साथ इनके बराबर बैठने तक की कोशिश करने के बजाए इन के सम्मान में इनके सामने आदर पूर्वक खड़े रहने में खुद को गौरवान्वित महसूस करती थी, मगर आज यही जनता इन सब लोगों को पहले जैसा आदर सम्मान देना तो दूर की बात है, इन्हें अपने पास खड़े हुए देखना भी नहीं चाहती, और इनसे किसी भी प्रकार के संबंध बनाने में कतराती हुई नजर आती है। अब सवाल यह पैदा होता है कि आखिर इतना बड़ा बदलाव बहुत कम समय में कैसे इन सब के बीच आ गया?, इनके सामने भले ही जनता इनका आदर सम्मान करती रहे बल्कि वास्तविकता और सच्चाई है कि इनकी पीठ पीछे इनकी बुराई करने से नहीं चूकते, यह सब बातें गहन अध्ययन करने के साथ-साथ बारीकी से इनके संबंधों का विश्लेषण करने के आधार पर हम लिख रहे हैं।


     अब सवाल यह पैदा होता है, की यही जनता जो कभी इनके मान सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ती थी, वही जनता अब क्यों कर इतना बदल गई है? और क्यों कर इनसे नफरत करने के साथ-साथ इनसे संपर्क बनाने के स्थान पर इनसे दूर होती जा रही है। इन सब सवालों का जवाब खोजने के लिए और इन सब के बीच की दूरी की वजह जांचने परखने के लिए हमने एक प्रयास शुरू किया है। इसके लिए हमारे प्रतिनिधि आपके बीच आ रहे हैं। आप सभी से हमारा आग्रह है, विनम्र निवेदन है, किस दिशा में आप सभी लोग अपने अपने विचार हमारे साथ शेयर कर इस दूरी को पाटने के लिए सामने आए। सामने आए कारणों के आधार पर ही हम इस दूरी को पाटने के लिए आप सबके साथ मिलकर कोई रचनात्मक पहल करने में सक्षम होंगे। बिना आपके सहयोग और समर्थन के हम इस दिशा में पूरी तरह सफल नहीं हो पाएंगे।


      हमारा आप सभी से आग्रह है कि आप अपने अपने विचार अपने फोटो के साथ हमारे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आईडी के साथ-साथ हमारे निकटवर्ती प्रतिनिधियों से संपर्क कर अपने विचारों से हमें अवगत कराएं।


 इस संबंध में आप यदि चाहे तो आप अपने विचारों की वीडियो बनाकर भी हमारे व्हाट्सएप नंबर 94 1191 5068, 9650 89 8105 के साथ-साथ हमारी ईमेल आईडी ईमेल आईडी www.amelivenews.page पर भी आप अपडेट कर सकते हैं l


                         आपका अपना


                        मोहम्मद   अहमद तेली


Chief


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स