संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय मंसूरी समाज व सर्व समाज ने 26 नव के शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी

चित्र
भारत से मुहब्बत हर भारतीय मुसलमान के ईमान का हिस्सा है : राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी   भिंड, राष्ट्रीय मंसूरी समाज मानवता फाउंडेशन व सर्व समाज के लोगों ने शहीद पार्क में 26 सितंबर को मुंबई के उग्रवादी हमलों में शहीद हुए भारतीय वीर जवानों व नागरिकों को 2 मिनट का मौन रखकर, दीये जलाकर, देश भक्ति के नारे लगाकर, भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने दुरभाष से बताया कि भीलवाड़ा के शहीद जहीर मतीन ने होटल ताज में कई लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान को न्योछावर कर दिया। ऐसे शहीदों को हर भारतीय हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व सैनिक इंस्पेक्टर जलालुद्दीन मंसूरी प्रोफेसर इकबाल अली सतीश राजावत रोहित दीपू गौरव पंकज अंकित मोहित आदि मानवता फाउंडेशन के युवा उपस्थित रहे।

भारतीय संविधान दिवस इस्लाम में मानवता की सेवा ही सर्वोपरि पुनीत कार्य है : शाहिद   मंसूरी प्रदेश संयोजक

चित्र
    भारतीय संविधान दिवस के मौके पर संत रविदास गुजराती सूर्यवंशी समाज के द्वारा राष्ट्रीय मंसूरी समाज को कोरोना योद्धा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रदेश संयोजक शाहिद मंसूरी ने सम्मान पत्र लेते हुए कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर कि अध्यक्षता में रचित संविधान हमारे देश की आत्मा है और राष्ट्रीय मंसूरी समाज का हर मेंबर भारतीय संविधान को सर्वोपरि मानता है। प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी ने कहा कि इस्लाम और भारतीय संविधान सभी को समानता का अधिकार देता है और इसलिए हमें धर्म जाति पंथ संप्रदाय सभी से ऊपर उठकर सेवा करना चाहिए। ज्ञात रहे कि कोरोना काल में राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के आव्हान पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने पूरे भारत में "मिशन हेल्प" के तहत मास्क, सैनिटाइजर, पका हुआ खाना, अनाज धान, मुफ्त चिकित्सा शिविर, काढा वितरण व जागरूकता अभियान आदि आयोजित किए व 5000 से ज्यादा कोरोना योद्धाओं को संपूर्ण भारत में सम्मानित भी किया इन्हीं सभी सेवाओं को देखते हुए राष्ट्रीय मंसूरी समाज को आज संविधान दिवस पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संत रविदास गुजराती सूर्यवंशी समाज के प्रदेश संरक्ष...

राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने कलेक्ट्रेट भिंड प्रांगण में किया वृक्षारोपण

राष्ट्रीय मंसूरी समाज में कलेक्ट्रेट भिंड में किया पौधारोपण हरियाली से मानव जीवन को सुख शांति समृद्धि प्राप्त होती है : जलालुद्दीन मंसूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरियाली को जीवित रखना मानव जीवन को जीवित रखना है इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय मंसूरी समाज व मानवता फाउंडेशन ने भिंड कलेक्ट्रेट प्रांगण में पौधारोपण (प्रथम स्वतंत्रता सेनानी टिपू सुल्तान जंयती) किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के पर्यावरण संरक्षण मिशन के तहत कई जगह पर पूरे साल पौधारोपण किए जाते रहे हैं जिसे 36 कौमो ने हमेशा सराहा है। प्रदेश अध्यक्ष सलीम मन्सूरी कबाड़ी, प्रदेश प्रभारी हकीम मंसूरी, प्रदेश संयोजक शाहिद मंसूरी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमील मंसूरी, प्रदेश प्रभारी प्रतिनिधि अय्युब मंसूरी, प्रदेश महामंत्री वहाब मंसूरी, प्रदेश महासचिव डॉक्टर सत्तार मंसूरी पूर्व सैनिक लियाकत मंसूरी, प्रदेश कानूनी सलाहकार अधिवक्ता इसराइल मंसूरी, अधिवक्ता सैयद मोहम्मद मंसूरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हाजी शकूर मंसूरी अकरम मंसूरी जबलपुरी, महबूब मंसूरी, जिला अध्यक्ष आगर हिदायत मंसूरी, ज...

प्रेम विवाह लव जिहाद के नाम पर सरकार ने दिया मोब लिंचिंग को मजबूत आधार

चित्र
व्यक्तियों को ही रखा गया है   अभी तक देश में गौ हत्या, चोरी अथवा बच्चा चोरी, लूट के आधार पर अपने मुल्क हिंदुस्तान में मोब लिंचिंग की घटनाएं देश के किसी न किसी भूभाग में होती आई है। इस प्रकार की घटनाओं की निरंतर चर्चाएं समाचार पत्रों, पत्रिकाओं , रेडियो और टीवी चैनल के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से देखने और सुनने को मिलती रही है। जिसके चलते अपने मुल्क को बाहरी दुनिया में बड़े पैमाने पर बदनामी का सामना करना पड़ा है। बदनामी से बचने और खुद को शर्मसार होने से बचाने के लिए देश की सत्ताधारी पार्टी और उससे जुड़े तमाम तथाकथित ,,राष्ट्र भक्तों बुद्धिजीवियों ने अब देश में मोब लिंचिंग के नाम पर एक नया नाम या यू मानिए नया बैनर लव जिहाद के नाम से मोब लिंचिंग करने वाले गुंडे मवालियो को उपलब्ध करा दिया है। इसलिए भविष्य में अब शायद आपको चोरी लूट गौ तस्करी के साथ-साथ लव जिहाद के नाम पर भी मोब लिंचिंग के समाचार और खबरें देखने पढ़ने और सुनने को मिलेगी। इस बैनर को मजबूत और तर्कसंगत के साथ-साथ न्याय संगत ठहराने के वास्ते देश भर की तमाम भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी अपने यहां की विधानसभाओं में ...

ग्राम हाबल से मसूरी आए युवक की बेरहमी से की गई हत्या, मामला दर्ज

चित्र
  मसूरी। होली क्रॉस अस्पताल, मसूरी में पत्नी का इलाज करने आए युवक की हुई हत्या। अपनी ही गाड़ी में खून से लथपथ मिला युवक का शव।           डासना नायफल मार्ग स्थित जंगल में रोड़ी बदरपुर के प्लांट के पास शनिवार सुबह वैगनार कार में खून से लथपथ शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान उसके भाई ने राशिद निवासी ग्राम हाबल, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड के रूप में की है। मृतक राशिद के भाई गुलशाद अली ने बताया कि वह अपने घर से शुक्रवार को मसूरी स्थित होली क्रॉस अस्पताल में गया था।              थाना मसूरी में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराते हुए मृतक के भाई गुलशाद ने बताया गया है कि राशिद शुक्रवार की सुबह 9 बजे अपने घर से वैगनआर गाड़ी में अपनी पत्नी नईमा को मसूरी स्थित होली क्रॉस अस्पताल लेकर गया था। तभी किसी सत्येंद्र नामक व्यक्ति का फोन आ गया इसलिए राशिद अपनी पत्नी नई मां को अस्पताल छोड़कर सत्येंद्र से गाजियाबाद स्थित लाल कुआं चला गया परंतु वापस न आ सका। आखिरकार उसका फोन भी बंद हो गया। और शनिवार की सुबह उसका शव डासना के करीब से मिला।    ...

आज जनता में अध्यापक, अध्यापिकाओं, अधिवक्ताओं ,चिकित्सकों और पत्रकारों को पहले जैसा सम्मान नहीं आखिर ?

   लगभग दो दशकों पहले तक अध्यापक, अध्यापिकाओं, चिकित्सकों ,अधिवक्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों, राजनेताओं और पत्रकारों को पहला जैसा सम्मान नहीं। जबकि पहले देश की जनता इन सभी लोगों से संबंध बनाने मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करती थी, इनके खिलाफ जरा सा मुंह खोल देने मात्र पर यही जनता पहले सामने वाले इंसान का मून नोचने और उनके चेहरे पर थूकने को भी लालायित रहती थी। और इन सभी वर्गों से जुड़े बंदों को बहुत आदर सम्मान देती थी, यदि भूले से कोई इनके सामने आ जाता तो वह आदर पूर्वक सम्मान देने के साथ-साथ इनके बराबर बैठने तक की कोशिश करने के बजाए इन के सम्मान में इनके सामने आदर पूर्वक खड़े रहने में खुद को गौरवान्वित महसूस करती थी, मगर आज यही जनता इन सब लोगों को पहले जैसा आदर सम्मान देना तो दूर की बात है, इन्हें अपने पास खड़े हुए देखना भी नहीं चाहती, और इनसे किसी भी प्रकार के संबंध बनाने में कतराती हुई नजर आती है। अब सवाल यह पैदा होता है कि आखिर इतना बड़ा बदलाव बहुत कम समय में कैसे इन सब के बीच आ गया?, इनके सामने भले ही जनता इनका आदर सम्मान करती रहे बल्कि वास्तविकता और सच्चाई है कि इनकी पीठ पीछे इ...

मत सुनिए, कहां तक न्याय संगत ?

चित्र
   20 मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होकर अप्रैल माह के अंत तक देश के बदनाम जमाना टीवी चैनलों और कुछ समाचार पत्रों के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान मुसलमानों के साथ साथ तबलीगी जमाअत को मोहरा बनाकर देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय कहने का मतलब है, कि मुसलमानों पर निशाना साधते हुए देश के बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच नफरत परोसने, धार्मिक उन्माद भड़काने की नापाक साजिशें और कोशिश की गई. जिसके चलते देश के अनेक भागों ,शहरों, गांव की गलियों में घूम घूम कर कुछ घरेलू उपयोग में आने वाली चीजों को बेचने वालों का आईडी प्रूफ मांगा गया, याद रहे इस दौरान आईडी प्रूफ मैं गली गली घूम कर फेरी लगाने वाले इन लोगों के दस्तावेजों पर मुस्लिम साबित होते ही इनको तथाकथित राष्ट्र भक्तों के साथ-साथ मोदी भक्त एवं गोदी मीडिया भक्तों के द्वारा जमकर इनका मानसिक आर्थिक शोषण के साथ शारीरिक शोषण भी किया गया, यह बात किसी से ढकी छुपी नहीं ,है देश की जनता के साथ साथ पूरी दुनिया के लोगों ने इन घटनाओं को अपनी आंखों से देखा l मगर अफसोस की बात है देखने के बावजूद देश की पुलिस, सरकार का खुफिया तंत्र, सत्ताधारी प...

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पुलिस वाहन ने मारी टक्कर

चित्र
  मसूरी। नेशनल हाईवे 9 पर तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने डासना से कैदियों को ले जाने वाले आरक्षी वाहन को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी। दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हो गए। जबकि रोडवेज बस चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया। आरक्षी गाड़ी हापुड़ से डासना स्थित जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों को लेने जा रही थी। पुलिस आरक्षी वाहन तथा रोडवेज टक्कर लगने से नेशनल हाईवे-9 की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।            घायलों में पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल सुभाष, महिला कांस्टेबल रेनू तथा सर्वेश कुमार शामिल हैं। जबकि वाहन में पीछे बैठे अन्य दो सिपाहियों को चोट नहीं आईं। घायल पुलिसकर्मियों को गोविंद पुरम स्थित संतोष हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया था। एसएचओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया जबकि बस को कब्जे में ले लिया गया है।

अनेकता में एकता समाचार पत्र एवं ए एम ई लाइव न्यूज़ चैनल ग्रुप के सभी साथियों और समर्थकों के साथ साथ समस्त देशवासियों की खिदमत में मेरा प्यार भरा आदाब और नमस्कार।

   अनेकता में एकता समाचार पत्र एवं ए एम  ई लाईव न्यूज़ चैनल के समस्त स्टाफ, शुभचिंतकों, और सहयोगियों को 1 वर्ष की अल्प अवधि में उच्च स्तर पर पहुंचाने तथा लोकप्रिय बनाने में जूटे तमाम साथियों को ग्रुप की संपादकीय टीम के साथ-साथ मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं दिली मुबारकबाद। इस शुभ अवसर पर मैं आप सभी साथियों से अपेक्षा करता हूं कि  आपका सहयोग हमें निरंतर पूर्व की भांति मिलता रहेगा। हम सबके लिए यह गौरव और सम्मान की बात है के संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए जिस प्रकार निस्वार्थ भाव से लगन और शिद्दत के साथ जुड़े हुए हैं उसे देखते हुए यह स्पष्ट रूप से माना जा रहा है कि निकट भविष्य में हमारा संस्थान एक गौरव में स्थान मीडिया जगत के साथ-साथ जनता के बीच बना पाएगा। याद रहे मीडिया और जनता के बीच गौरव में स्थान बनाने के लिए अभी हमें और कठिन परिश्रम, बलिदान , के साथ-साथ मजबूत आत्मविश्वास आत्मबल की जरूरत है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है अपने तमाम साथियों, शुभचिंतकों, और हितेषीयो पर आपका सहयोग संस्थान को निरंतर मिलता रहेगा।               ...

शिक्षकों को शैक्षिक सपोर्ट देंगे एआरपी

चित्र
  मसूरी। विकासखंड रजापुर में कार्यरत एकेडमिक रिसोर्स पर्सन परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सपोर्ट के लिए भ्रमण कर रहे हैं। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक एआरपी को 30 विद्यालय में सपोर्टिव सुपरविजन करना है। शैक्षिक सपोर्ट का यह डाटा प्रेरणा पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है।          कंपोजिट स्कूल, ढबारसी में एआरपी रेनू चौहान, अंशुमान भारद्वाज तथा अमित कुमार ने सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान स्कूल के शिक्षकों की संक्षिप्त बैठक करते हुए कक्षा अवलोकन पर आधारित कंक्रीट इनपुट भी दिया। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद के निर्देशानुसार एआरपी, एसआरजी एवं डाइट मेंटर एक दूसरे के समन्वय स्थापित कर छात्रों को अधिगम स्तर के उन्नयन हेतु कार्य करेंगे। प्रेरक स्कूल बनाने तथा मिशन प्रेरणा को प्रभावी बनाने के लिए डाइट के प्राचार्य व मेंटर, बीएसए ऑफिस के डीसी और अन्य अधिकारी भी स्कूलों का भ्रमण करेंगे।          भ्रमण के दौरान एआरपी ई-पाठशाला के प्रति विशेष सतर्क रहने के लिए कहा। सभी एआरपी ने व्हाट्सएप ग्रुप, दूरदर्शन, तथा रेडियो...

नाहल में फिर हुआ दो पक्षों में हुआ विवाद, असलाह के साथ तीन गिरफ्तार

चित्र
मसूरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नाहर में रविवार को फिर दो पक्षों में विवाद के बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिए। पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचे तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।             ग्राम नाहल में दो पक्षों में विवाद होने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 15 नवंबर की है। दोनों पक्षों कारान लाठी-डंडे तथा गैर कानूनी सलाह को लेकर एक दूसरे को जान से मारने पर उतारू हो गए थे। तभी मौके पर पुलिस पहुंची का मामला शांत हुआ। मोहल्ले पड़ोस के लोगों ने डर कर अपने घरों में दरवाजे खिड़की बंदकर दिये थे। सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्राम नाहल निवासी उम्मेद जीशान तथा मुशाहिद को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि आजाद व नूरी तथा अन्य सात-आठ अज्ञात लोग भाग गए।

👆🏼👆🏼 कैन्ट थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित एक मिष्ठान भंडार के सामने लगभग आधे घंटे से जाम का सबब बनी है ट्रैफिक पुलिस की एक जीप, लेकिन उसको हटाने वाला कोई नहीं,स्थानीय पुलिस बेबस ट्रैफिक पुलिस के जवान मिठाई लेने में व्यस्त

👆🏼👆🏼 कैन्ट थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित एक मिष्ठान भंडार के सामने लगभग आधे घंटे से जाम का सबब बनी है ट्रैफिक पुलिस की एक जीप, लेकिन उसको हटाने वाला कोई नहीं,स्थानीय पुलिस बेबस ट्रैफिक पुलिस के जवान मिठाई लेने में व्यस्त जमील अख्तर संवादाता वाराणसी

प्राणघातक हमले के आरोपित को मिली जमानत 

प्राणघातक हमले के आरोपित को मिली जमानत  ⚡अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा।  ⚡वाराणसी। दुकान पर कब्जा करने की नीयत से दुकान पर चढ़कर लाठी-डंडे से प्राणघातक हमला करने के मामले में आरोपित को जमानत मिल गयी। विशेष न्यायाधीश जनार्दन प्रसाद यादव की अदालत ने आरोपित ताला, चोलापुर गांव निवासी अशोक यादव को एक लाख रुपये की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा।  ⚡अभियोजन के अनुसार चोलापुर निवासी सीमा यादव ने 23 सितंबर 2020 को चोलापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि हाजीपुर दुमितिया गांव निवासी उमेश, सुरेश, राधेश्याम उर्फ भोनू अरविंद, अभिमन्यु यादव, पारस यादव, प्रमोद यादव, मनोज यादव, अशोक यादव, विजेंद्र व ज्ञानचंद्र एक राय होकर दुकान कब्जा करने की नीयत से हाथों में लाठी-डंडा लेकर गालियां देते हुए दुकान पर चढ़ आये। वे लोग दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखा सामान लूटपाट करने लगे। यह देख जब उसके परिवार की गीता देवी, पप्पू यादव...

हार्दिक शुभकामनाएं।

    दीपावली के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकता में एकता समाचार पत्र एवं ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप के साथ-साथ भारतीय मीडिया फाउंडेशन के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।                                  निवेदकह                             मुहम्मद अहमद तेली।                               चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर                         ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप।                                    राष्ट्रीय महासचिव।                           भारतीय मीडिया फाउंडेशन पंजीकृत    

चोरी नहीं की तो डरना क्या?

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के दौरान जो चुनाव परिणाम आए हैं, वह काफी चौंकाने वाले और अप्रत्याशित हैं। क्योंकि चुनाव परिणामों के आने से पहले बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष की जनता चुनावी वातावरण और जनमानस किस सोच के आधार पर मौजूदा सरकार के साथ साथ केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के क्रियाकलापों को देखते हुए यह मानकर चल रही थी, कि इस बार बिहार के अंदर भारतीय जनता पार्टी के समर्थित नीतीश सरकार दोबारा सत्ता में आने वाली नहीं। परंतु सामने आए मौजूदा चुनाव परिणामों ने जनमानस की इस सोच और विचारधारा पर कठोर आघात किया है l जो परिणाम सामने आए हैं वह जनमानस द्वारा किए गए मतदान के आधार पर नहीं बल्कि ईवीएम मशीन द्वारा मतगणना के आधार पर जनता के सामने प्रदर्शित किए गए हैं l बिहार की जनता ही नहीं बल्कि समूचे देश की जनता इन चुनाव परिणामों पर उंगलियां उठा रही है, सत्ताधारी दल और भारतीय जनता पार्टी को छोड़ देश के अन्य  सभी राजनीतिक दल भी  दल भी इन चुनाव परिणामों पर सवालिया निशान लगा रहे हैं l और इन सब का मानना है कि चुनाव परिणामों में व्यापक स्तर धांधली बाजी और घोटाला किया गया है l ...

हार्दिक शुभकामनाए

दीपावली के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकता में एकता समाचार पत्र एवं ए एएम ई लाईव न्यूज़ ग्रुप के साथ-सथ  के साथ-साथ भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवार के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।                              निवेदक                       मुहम्मद अहमद तेली              चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर, ग्रुप एडिटर।                                राष्ट्रीय महासचिव।                          भारतीय मीडिया फाउंडेशन 

जिला पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के ग्राम अमरैया कलां में कई वर्षों से बंद नाले को ग्राम प्रधान की मौजूदगी में गांव में लोगों ने एकत्रित होकर नाले को खुलवाया

जिला पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के ग्राम अमरैया कलां में कई वर्षों से बंद नाले को ग्राम प्रधान की मौजूदगी में गांव में लोगों ने एकत्रित होकर नाले को खुलवाया गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने नाले को बंद कर रखा था गांव के गुस्साए लोगों ने गांव में भीड़ को इकट्ठा कर नाले को जाकर जबरन खुलवाया ग्रामवासी रामेश्वर दयाल कुशवाहा सरोज कुमार यादव जगतपाल कुशवाहा नंदकिशोर कुशवाहा गंगाराम कुशवाहा प्रेमचंद्र यादव ऋषि पाल यादव संजय यादव बा गांव के मौजूद अन्य लोग मौजूद रहे।                ‌‌।           परवेज खान बरेली मंडल सहायक के साथ                                         ‌ रिपोर्ट अजय पाल यादव

दर्दनाक हादसा ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर दर्दनाक  मौत

चित्र
थाना मानपुर सीतापुर के अंतर्गत ग्राम कैमहरा मौजूददीनपुर के पास  सीतापुर बिसवां रोड से कैमहरा को लिंक रोड जाती है ट्रक लिंक रोड से मेन रोड की तरफ जा रहा था कैमह रा  के पास मोटरसाइकिल क्रॉस करते हुए दो व्यक्ति साजिद  पुत्र सादिक खान उम्र 18 वर्ष पुत्र शब्बीर खान उम्र 48 वर्ष की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया हादसे की सूचना संबंधित थाना मानपुर को दी गई सूचना पाकर एस एच ओ राय साहब द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और लाशों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया मृतकों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल रिपोर्ट- जयप्रकाश दीक्षित

पूरनपुर के प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडारों पर पकड़ी गई घटतोली, बांट माप निरीक्षक ने छापा मारकर की कार्रवाई। कई दुकानदारों पर लगाया जुर्माना, पूरनपुर नगर का मामला।

#pilibhit- पूरनपुर के प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडारों पर पकड़ी गई घटतोली, बांट माप निरीक्षक ने छापा मारकर की कार्रवाई। कई दुकानदारों पर लगाया जुर्माना, पूरनपुर नगर का मामला।  रिपोर्टर  Ajay pal Yadav

 *कैन्ट थानांतर्गत सर्किट हाउस के समीप नशे में धुत बाइक सवार ट्रक के पहिये के नीचे आ गया

चित्र
बिग ब्रेकिंग न्यूज़                                ।हालांकि संयोग है कि उसे गम्भीर चोट नही आई जबकि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।इस दौरान ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। जमील अख्तर संवादाता वाराणसी

भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने पीएम मोदी को दी बधाई॥

चित्र
सिद्धार्थनगर: भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन के ऐतिहासिक निर्णय के साथ चार दशकों से लंबित पूर्व सैनिकों की समस्या का समाधान किया गया 20 60 220 पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को 42 740 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि वितरित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिय अब वन रैंक वन पेंशन के भुगतान  से संबंधित कोई भी मामला लंबित नहीं हैI भारतीय जनता पार्टी भारत सिद्धार्थनगर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करते हुए उनके सुपर परिवार जनों को सौगात देकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाया इस घोषणा से पूर्व सैनिकों को कोई परेशानी आर्थिक रूप में नहीं आने वाली वन रैंक वन पेंशन को प्रारंभ कर उनके परिवार जनों के लिए समस्या का समाधान कर ऐतिहासिक एक निर्णय लेकर गोरा रंग किया है और अब कोई आर्थिक रूप से कोई परेशानी नहीं आएगी मोदी जी ने वर्षों पुरानी समस्या का हल निकाल कर उन्हें सौगात...

जनपद शाहजहांपुर मे पूर्ब सासंद व  मंत्री  मिथिलेश कुमार पूर्व मंत्री   राष्ट्रीय परिषद सदस्य भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना 56 वाँ जन्मदिन सादगी से मनाया

जनपद शाहजहांपुर मे पूर्ब सासंद व  मंत्री  मिथिलेश कुमार पूर्व मंत्री   राष्ट्रीय परिषद सदस्य भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना 56 वाँ जन्मदिन सादगी से मनाया  मिथिलेश कुमार जी ने जन्मदिन पर कई लोगों को आमंत्रित किया जनपद शाहजहांपुर से कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी को भी आमंत्रित किया व तिलहर विधानसभा से माननीय श्री मांजी रोशन लाल वर्मा जी को भी आमंत्रित किया गया आदि कई लोग भी आए थे जन्मदिन के सुअवसर पर परिवार व इष्ट मित्र लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की। पूर्व सांसद शाहजहांपुर मिथिलेश कुमार की सुपौत्री आध्या की 0 3 वर्ष उम्र पूर्ण होने पर उसका भी जन्मदिन मनाया गया ।जन्मदिन के शुभ अवसर पर परिवार के सभी लोगों ने बाबा व सुपौत्री को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।  जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट

दीपावली के शुभ अवसर पर हमारी ओर से सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र

जनपद शाहजहांपुर में अधिवक्ताओं पर फायरिंग करने पर जिला पंचायत सदस्य के बेटे पर मुकदमा

चित्र
शाहजहांपुर,  अधिवक्ताओं पर फायरिंग करने करने वाले एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपित जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र सिंह यादव का बेटा है। वकीलों ने सोमवार को थाने पहुंचकर आरोपितों को गिरफ्तार कराने की मांग की। जलालाबाद थाना क्षेत्र के प्रतापनगर मुहल्ला निवासी अधिवक्ता अनगपाल सिंह ने बताया कि रविवार को वह अपने साथी अधिवक्ता क्षेत्र के ही हथिनापुर गांव निवासी रिषीपाल की मां के तेहरवीं संस्कार में गए थे। देर रात वहां से अधिवक्ता योगेश यादव, रामसुधीर सिंह व उमेश यादव के साथ वापस घर आ रहे थे। रास्ते में खंडहर व हथनापुर गांव के बीच में प्रताप नगर मुहल्ला निवासी जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र यादव का बेटा सोनू यादव अपने एक अन्य साथी के साथ आ गया। आरोप है कि कार के आगे बाइक लगाकर गाली-गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। आरोप है कि सोनू पहले भी कई बार विवाद कर चुका है। इसके बाद अधिवक्ताओं ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच ...

जनपद शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने पर युवक के खिलाफ मुकदमा

चित्र
शाहजहांपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक युवक ने आज  इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व उस पर टिप्पणी कर दी थी। भाजपा आइटी सेल के जिला संयोजक की तहरीर पर सदर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। मीरानपुर कटरा निवासी एवं भाजपा आइटी सेल के जिला संयोजक हर्षित शंखधार ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि रविवार को वह पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने पार्टी कार्यालय पर आए थे। जहां भाजपा युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता ने इंटरनेट मीडिया पर प्रधानमंत्री के लिए अपलोड की गई आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई। इसकी जानकारी की गई तो पता चला कि पोस्ट अपलोड करने वाला व्यक्ति मीरानपुर कटरा कस्बा निवासी आनंद कुमार है। जिसने न सिर्फ प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने के लिए उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ की बल्कि खुद भी उस पर आपत्तिजनक संदेश लिखा था। इसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार देर रात हर्षित शंखधार तमाम कार्यकर्ताओं के साथ सदर थाने पहुंचे। जहां प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी ...

जनपद शाहजहांपुर महिलाएं वितरित करेंगी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार

चित्र
शाहजहांपुर, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों व महिलाओं के राशन वितरण की जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी। महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य हर महीने चावल, गेहूं, दूध, घी आदि का वितरण करेंगी। यह काम पूरी पारदर्शीता के साथ नियमानुसार हो। इसके लिए जैतीपुर के खंड विकास अधिकारी विजय प्रताप यादव ने स्वयं सहायता समूहों की पदाधिकारियों के साथ बैठक की। ब्लाक सभागार में समूह की महिलाओं को बताया गया कि वितरण कब और कैसे करना है। उन्होंने कहा कि यह काफी जिम्मेदारी वाला काम दिया गया है। समय से सभी चीजों का सही से वितरण हो। यह बेहद जरूरी है। इसकी मॉनीटरिंग भी होगी। अगर इसमें किसी तरह की दिक्कत आए तो तत्काल अपने ग्राम पंचायत सचिव से मिलें। ताकि उसका समाधान कराया जा सके। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि अगर ग्राम पंचायत स्तर पर भी समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है तो संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से संपर्क करें।  इस तरह होगा वितरण  तीन माह से छह माह तक के बच्चों को एक किलो चावल, डेढ़ किलो गेहूं, 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम देसी घी, 400 एमएल दूध स्किम्ड (क्रीम और फैट निकालने के बाद बचने वाला दूध) दिया जाएगा...

जनपद शाहजहांपुर यहां सुबह होते ही गलियों में घूमने निकलते हैं लड्डू गोपाल

चित्र
जनपद शाहजहांपुर यहां सुबह होते ही गलियों में घूमने निकलते हैं लड्डू गोपाल शाहजहांपुर,  कार्तिक मास में शहर के लोग भगवान कृष्ण की भक्ति में डूब लीन रहते हैं। यहां की गलियों में लड्डूगोपाल अपने सखा रूपी श्रद्धालुओं के साथ प्रभातफेरी लेकर घूमने निकलते हैं। जगह-जगह उनका स्वागत होता है। उसके बाद मंदिरों में शुरु होती है भक्ति की रसधार। कृष्णानगर मंदिर व रामनगर कालोनी के राधाकृष्ण मंदिर में यह माहौल पूरे काॢतक मास रहता है। दोनों ही मंदिरों से रोज सुबह छह बजे प्रभातफेरी शुरु होती हैं। अलग-अलग मुहल्लों में गली-गली घूमने के बाद यह वापस मंदिर या फिर पहले से तय किसी एक व्यक्ति के घर पहुंचती हैं। जहां लड्डूगोपाल विराजमान कराए जाते हैं। उसके बाद शुरु होता है उनकी महिमा का गुणगान। रामनगर कालोनी के राधाकृष्ण मंदिर में दिनेश गोगिया ने मेरा श्याम मेरे घर आया सागन मनाओ सखियों भजन गाया। पंकज ने मेरी विनती यही है राधारानी..., विनोद ने फूलो में सज रहे है मेरे बांके बिहारी भजन सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कालोनी के लाजपत बत्रा ने बताया कि प्रभातफेरी 1950 से निकल रही है। तब से आज तक ये प्रभात फे...

जनपद शाहजहांपुर में कोरोना ने तीन सौ आवासों पर नहीं पड़ने दी छतसरकार ने शहरी क्षेत्र में ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहूलियत देने का निर्णय लिया था।

जनपद शाहजहांपुर में कोरोना ने तीन सौ आवासों पर नहीं पड़ने दी छतसरकार ने शहरी क्षेत्र में ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहूलियत देने का निर्णय लिया था। शाहजहांपुर,  कोरोना ने तीन सौ से अधिक आवासों पर छत नहीं पडऩे दी। पात्र दूसरी व तीसरी किस्त पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है। जबकि उन्हेंं सात माह से सिर्फ आश्वासन की घुट्टी ही मिल रही है। सरकार ने शहरी क्षेत्र में ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहूलियत देने का निर्णय लिया था। जिनके पास जमीन तो है लेकिन आॢथक स्थिति ठीक न होने की वजह से मकान नहीं बनवा पा रहे है। इस कल्याणकारी योजना के तहत सरकार ने ढाई लाख रुपये देना शुरू किया है। वर्ष 2020 व 21 के लिए शहर में 450 लोगों ने आवास बनवाने के आवेदन किए थे। जिसमे लगभग 300 लोगों का चयन किया गया था। इन पात्रों को पहली किस्त जारी सात माह पहले जारी कर दी गई थी। जिससे अधिकांश मकान बनकर तैयार हो गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से सात माह से सभी काम बंद चल रहे थे। ऐसे में इन लोगों को दूसरी व तीसरी किस्त भी जारी नहीं हो पाई थी। जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण कम ह...

न्यायपालिका और मोदी कार्यकाल

चित्र
मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद सर्वोच्च न्यायालय में लंबित पड़े मामलों में निपटारे मैं जो तेजी आई है, उससे देश की जनता अनजान नहीं है। और एक सवाल उसके मन को कचोरा रहा है। आखिर पिछली सरकारों के कार्यकाल में क्यों कर इन मामलों के निपटारे की दिशा में कोई रचनात्मक पहल सामने नहीं आई। ।

जनपद शाहजहांपुर संदिग्ध हालात में ग्रामीण की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा

चित्र
खुटार, शाहजहांपुर  संदिग्ध हालात में जानलेवा हमला करने के आरोपित की मौत हो गई। स्वजनों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए गांव में हंगामा किया। पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया। स्वजनों को आरोप था कि तहरीर के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिस कारण दूसरे पक्ष ने मारपीट की। इसी कारण उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्होंने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रौतापुर कला गांव में पांच नवंबर को राधेश्याम व पुनीत तिवारी के बीच रास्ता निकास को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट व फायरिग हुई थी। पुनीत ने राधेश्याम उनके बेटे समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे राधेश्याम का बेटा अतुल व अनुज शेखर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। राधेश्याम की तबीयत खराब होने पर उन्हें निजी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी लीलावती को आरोप है कि राधेश्याम शनिवार दिन में खेत पर गए थे, जहां दूसरे पक्ष ने मारपीट की थी। जिस वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई। तहरीर के बाद यदि पुलिस यदि निष्पक्ष कार्रवाई करती तो इस तरह की घटना नहीं होती। वर्जन दो दि...

जनपद शाहजहांपुर असली खाद के लिए सिफारिश लगवाते किसान

चित्र
पुवायां, शाहजहांपुर इफको और कृभको.. किसानों में अभी तक खाद के विश्वसनीय ब्रांड रहे है। गुटैया में इफको कृषक सेवा केंद्र पर इफको के बैग में घटिया खाद पकड़े जाने के बाद अब किसानों को असली खाद के लिए सिफारिश लगवानी पड़ रही है। निजी कंपनियों की खाद पर किसानों को पहले से ही भरोसा नहीं था। इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक एके पालीवाल भी भरोसे पर आए संकट से चितित हैं। गोष्ठियों का आयोजन करके किसानों में विश्वास पैदा करने की कोशिश में लगे है। जनपद में दो दर्जन थोक विक्रेताओं समेत एक हजार खाद के लाइसेंस है। 115 सहकारी समितियों समेत 250 सहकारिता क्षेत्र केा लाइसेंस दिए गए हैं। गुटैया स्थित इफको कृषक सेवा केंद्र पर फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद अब किसानों का भरोसा डिग गया है। कुछ दिन पहले खुटार के नवदिया प्रेमराज किसान बलविदर सिंह की शिकायत पर क्षेत्र में चल रहे नकली खाद की बिक्री का भंडाफोड़ हुआ था। पड़ोसी खाद विक्रेता सोनू गुप्ता, इफ्को के कृषक सेवा केंद्र संचालक राकेश वर्मा समेत शाहजहांपुर के आपूर्तिकर्ता खाद विक्रेता अतुल खाद भंडार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की ढिलाई से बढ़ रहे हौसले कृषि विभाग ...

जनपद शाहजहांपुर विधायक के बेटे ने डीएम से की जांच कराने की मांग

चित्र
 शाहजहांपुर, भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंंह के बेटे  ने रविवार को डीएम इंद्र विक्रम  सिंंह  से मुलाकात की। उन्होंने मांग पत्र देकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की कमेटी गठित कर जांच कराने की मांग की।   भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंंह यादव ने अरविंंद सिंंह  व उनके पांच साथियों के खिलाफ चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे उन्होंने गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। अरविंंद सिंंह ने आरोपों को निराधार बताते हुए उस भूमि के कागजात भी डीएम के सामने पेश किए, जिसको लेकर उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा था कि अरविंद सिंह और उनके साथ के लोगों ने न सिर्फ उनसे गालीगलौज की बल्कि उनको जान से मारने की धमकी भी दी थी। वहीं अरविंद सिंह ने कहा था कि जिलाध्यक्ष जमीनों पर अवैध कब्जा किए हुए हैैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उनसे की थी। जबकि जिलाध्यक्ष ने जो भी आरोप लगाए हैैं। वह आरोप बेबुनियाद हैैं। रविवार को उन्होंने डीएम से कहा कि इस मामले की कमेटी गठित करके जांच करा ली जा...

जनपद शाहजहांपुर डीजे पर किया डांस, तीन पर मुकदमा

जनपद शाहजहांपुर डीजे पर किया डांस, तीन पर मुकदमा  पुवायां,  मुंडन संस्कार में डीजे लगाकर डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो नामजद समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। दारोगा की तहरीर के पर रविवार को यह कार्रवाई की गई है। पकड़िया गांव निवासी प्रेमसागर के बेटे दीपक व तरुण कुमार के बेटे कृष्णा का रविवार को मुंडन था। आरोप है कि प्रेमसागर व तरुण के बड़े भाई जागेश्वर प्रशासन की बिना अनुमति के ही खेत में पंडाल लगाकर डीजे बजा रहे थे। वहां डांस हो रहा था। मौके पर 100 से अधिक ग्रामीण मौजूद थे। समारोह का वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा अनिल कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो लोग भाग खड़े हुए। अनिल कुमार ने जागेश्वर दयाल, प्रमोद कुमार व एक अज्ञात के खिलाफ कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि मौके की वीडियोग्राफी भी कराई गई। मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। वायरल हुआ वीडियो तब दर्ज हुआ मारपीट का मुकदमा  खुटार  दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडे चल गए। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। दे...

जनपद शाहजहांपुर पुलिस के सामने चले लाठी-डंडे, दारोगा से धक्का-मुक्की

जनपद शाहजहांपुर पुलिस के सामने चले लाठी-डंडे, दारोगा से धक्का-मुक्की शाहजहांपुर कलान, खेत में पशु घुस जाने पर शनिवार को दो पक्षों में विवाद हो गया था। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों के बीच पुलिस के सामने ही लाठी-डंडे चलने लगे। इसके बाद थाने से जब पुलिस पहुंची तो रिटायर्ड दारोगा व ग्रामीणों ने एक दारोगा के साथ धक्का-मुक्की भी की। घंटों चले हंगामे की भनक कलान पुलिस ने अफसरों तक को नहीं लगने दी। बाद में किरकिरी से बचने के लिए गांव में ही मामला निपटाते हुए महज शांतिभंग में दोनों पक्षों का चालान कर दिया गया। गांव विक्रमपुर में एक ग्रामीण के पड़ोसी के खेत में पशु चले गए थे। जिस वजह से दोनों पक्षों में विवाद होने लगा था। एक पक्ष ने डायल 112 को बुला लिया। पुलिस ने जब दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया तो मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। एक पक्ष ने पुलिस से भी अभद्रता की। इसके बाद थाने से पुलिस मौके पर भेजी गई। इस बीच एक रिटायर्ड दारोगा वहां पहुंच गया। उसने आपसी विवाद बताकर पुलिस को जाने को कहा। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही। जिस...

पराली जलाने पर प्रशासनिक कार्यवाई व धान क्रय केंद्रों में व्याप्त अनियमितता के विरुद्ध आप नेता इमरान लतीफ ने दी आंदोलन की चेतावनी।। 

चित्र
सिद्धार्थनगर : जनपद के आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता इंजीनियर इमरान लतीफ ने पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ डुमरियागंज क्षेत्र में पराली जलाने को लेकर किसानों पर हुई प्रशासनिक कार्यवाही व धान क्रय केंद्रों की बदहाली को लेकर आज डुमरियागंज में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। आप नेता इमरान लतीफ ने कहा की क्षेत्र का किसान धान क्रय केंद्रों की बदहाली की वजह से अपनी उपज को बिचौलियों को ओने पौने दामों में बेचने को मजबूर है। इमरान ने कहा कि ऐसे समय में जब प्रशासन को धान क्रय केंद्रों के नियमित संचालन के लिए सक्रियता दिखानी चाहिए तब वह पराली जलाने को लेकर किसानों पर कार्यवाही करने में जुटा हुआ है। इमरान लतीफ ने कहा कि  सरकार को पराली की समस्या का अस्थाई समाधान तलाश करना चाहिए किसानों पर की जा रही तुगलकी कार्रवाई बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार  पराली को खाद में बदलने वाला केमिकल किसानों को मुफ्त में बांट रही है वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार किसानों पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज रही है। उन्होंने कहा कि यदि डुमरियागंज ...

हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र
दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं l

विनम्र अपील दिनांक =7/11/2020 कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव।

विनम्र अपील दिनांक =7/11/2020 कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव। Ame live news अनेकता में एकता हिंदी दैनिक समाचार पत्र   ब्यूरो चीफ बिलाल अहमद  रिपोटर मोहमद राजा कुरैशी की खास खबर          ठंड का मौसम शुरू होते ही कोरोना ने दिल्ली में जिस प्रकार से कोरोना कम बैक कर रहा है, यह चिंता का विषय है। मार्च से लेकर जुलाई तक लॉक डाऊन का दंश पूरा देश भुगत चुका है। लोगों की आजीविका के लिए सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया सशर्त शुरू की है ,लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि लोग सरकार की शर्तों के बजाय मनमानी कर रहे है जो कोरोना के पक्ष में जा रहा है।        हम सब की लापरवाही से कोरोना फिर सिर उठा रहा है। इसलिए दोबारा लॉक डाऊन जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े ,लोगो की जीविका चलती रहे इसलिये हम सब को कोरोना को रोकने का संकल्प लेना होगा।       कोविड के नियमो का खुद भी कड़ाई से पालन करें एवम दूसरों को भी प्रेरित व जागरूक करें।       बस ये नियम ही तो पालन करने हैं इन तीन अस्त्रों से कोरोना के तीन अक्षरों को हम पराजित कर सक...

lअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की साप्ताहिक बैठक हुई संपन्न।e>

चित्र
Raj Gaurav Mishra Manpur/Sitapur अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की साप्ताहिक बैठक हुई संपन्न। दिनाँक 8-11-2020 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई मानपुर की सप्ताहिक बैठक संपन्न हुई साप्ताहिक बैठक में विभाग संगठन मंत्री -पंकज पाठक जी तथा विभाग प्रमुख-रूपेश अवस्थी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।बैठक में अमन अवस्थी-पालक कार्यकर्ता नगर इकाई मानपुर,नगर मंत्री-अंकुर बाजपेई,नगर सह मंत्री -रोहित यादव,नगर सह मंत्री-अर्पित मिश्रा, नगर सोशल मीडिया प्रमुख-सुमित कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य-अभय मिश्रा,मनीष रस्तोगी,अरविंद कुमार,दिव्यांशु अवस्थी,पियूष मिश्रा तथा निखिल यादव उपस्थित रहे।

वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेश कांत राय जी व  संगठन के जिम्मेदार साथी भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजकुमार साहू जी के माध्यम से  सूबे के केबिनेट मंत्री  श्री आशुतोष टंडन जी, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव जी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय जी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा जी से मिलकर बुनकरों की समस्या से अवगत कराया

        आज  दिनांक 8.11.2020 को वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेश कांत राय जी व  संगठन के जिम्मेदार साथी भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजकुमार साहू जी के माध्यम से  सूबे के केबिनेट मंत्री  श्री आशुतोष टंडन जी, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव जी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय जी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा जी से मिलकर बुनकरों की समस्या से अवगत कराया और निवेदन किया कि  बुनकरों के समस्या का तत्काल समाधान निकाला जाएl माननीय मंत्री जी ने तत्काल अपने लेटर पैड पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी व उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के नाम का पत्र  भी लिखा और उनको बनारस सहित  पूरे उत्तर प्रदेश के बुनकरों की जमीनी हकीकत से अवगत कराया और निवेदन किया कि बुनकरों की समस्या का तत्काल निदान करेंl आज मिलने वालों में प्रमुख रूप से भरत मास्टर जी, शैलेश सिंह ,अंजन सोमानी ,अकरम अंसारी, ज्वाला सिंह  थेl

  पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं करेगी यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ....आर.पी सिंह

चित्र
                          बड़ागांव। यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक रविवार को रामनगर (बड़ागांव)स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर संपन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा (रमेश) ने किया। उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रांतीय महासचिव आरपी सिंह ने कहा कि यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और महाराष्ट्र सरकार द्वारा आर भारतवर्ष के एडिटर अर्नब गोस्वामी की हुई गिरफ्तारी को अति निंदनीय बताया। और कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया गया यह कार्य पत्रकारिता के हनन का प्रतीक है आगे उन्होंने जानकारी दिया कि प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा तहसील स्तर पर पत्रकारों की मान्यता के लिए संबंधित विभाग को पत्रक दिया गया जो स्वीकार कर लिया गया है। यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता ने अपने संबोधन में  संगठन के पदाधिकारियों प्रति निस्वार्थ भाव से लगकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का अपील किया। संगठन में शक्ति होती है हम लोग संगठित हो...

युवक के हत्या मामले में सात पर लगा आरोप ॥

चित्र
सिद्धार्थनगर: जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सेमरी गाँव मे अधिवक्ता के बेटे की हत्या हो गई। जिसमें सात लोगो पर हत्या का आरोप लगा है। आपको बता दें कि तीन दिन पहले इन्हीं लोगो से हुआ था विवाद हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर SP राम अभिलाष त्रिपाठी ने दौरा कर परिवार वालों से मुलाकात किया, और उनका बयान सुन कुछ कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति आयेगा सामने।  रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

गुलामी की जंजीरों में जकड़ी पत्रकारों की कलम:घनश्याम पाठक

चित्र
पीपीसी के पत्रकारों ने भरी हुंकार,अर्णव के गिरफ्तारी के विरोध में जिला मुख्यालय पर पत्रकार करेंगे प्रदर्शन मऊ के रानीपुर स्थित ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में पत्रकार प्रेस क्लब की बैठक संपन्न पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष ने उत्कृष्ट लेखनी करने वाले दर्जनों पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित मऊ। पत्रकार प्रेस क्लब यूपी की एक विशेष बैठक रविवार को पूर्वाहन जिले के रानीपुर स्थित ब्लाक मुख्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर रिपब्लिक भारत चैनल के एडिटर इन चीफ अर्णव गोस्वामी को गलत तरीके से गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में रखा गया है। महाराष्ट्र सरकार की यह कृत्य राष्ट्र के चौथे स्तंभ पर जबरदस्त हमला है। महाराष्ट्र सरकार की  कार्यवाही से अभ्यास सिद्ध हो गया है कि  गुलामी की जंजीरों में पत्रकारों की कलम  जकड़ गई है। अर्णव की गिरफ्तारी से पूरे देश के पत्रकारों में जबरदस्त गुस्सा है। श्री पाठक ने कहा कि इस मामले में राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को हस्तक्षेप करके पीड...

अन्नपूर्णा मंदिर चार दिवसीय स्वर्णमयी अन्नपुर्णा दर्शन 

चित्र
भक्तों को डाक के माध्यम से भी मिल सकेगा माँ का खजाना प्रत्येक वर्ष धनतेरस से शुरू होने वाली स्वर्णमयी अन्नपूर्णा का दर्शन इस वर्ष 12 नवंबर (धनतेरस पर्व) से शुरू होगा जो 15 नवंबर अन्नकूट पर्व तक चलेगा। दर्शन-पूजन और आयोजन के संदर्भ में रविवार को काशी अन्नपूर्णा मठ मंदिर के सभागार में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें महंत रामेश्वर पूरी ने बताया कि इस वर्ष पूरा विश्व कोरोना महामारी लड़ रहा है। बाबा विश्वनाथ और मां भगवती के आशीर्वाद व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। इस बार भक्तों को देखते हुये जिनको खजाना या प्रसाद नही मिल पायेगा उनको डाक के माध्यम से मिल सकेगा ।और बताया कि धनतेरस दिन गुरुवार से शुरू हो रहे स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन के दौरान कोविड-19 के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करवाते हुए भक्तों को दरबार में प्रवेश दिया जाएगा। भक्तों को बांसफाटक कोतवालपुरा गेट न. ढूंढीराज गणेश होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। अस्थायी सीढ़ियों से भक्त मन्दिर के प्रथम तल पर स्थित माता के परिसर में पहुंचेंगे। गेट पर ही माता का खजाना और लावा वितरण भक्तों...

रैली निकालकर बालिकाओं ने माँगा बराबरी का अधिकार 

चित्र
सड़क पर उतरकर बेटियों ने लैंगिक भेदभाव,यौन हिंसा के खिलाफ उठाई आवाज  रोहनिया-लोक समिति वाराणसी और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को भीखमपुर गांव मे बालिकाओं ने  यौन उत्पीड़न,लैंगिक भेदभाव, बालविवाह के खिलाफ जोरदार रैली निकाली। रैली में असवारी, पयागपुर, बुड़ापुर, गौरा, भीखमपुर,चंदापुर,भीमचण्डी आदि गांव से आयी सैकड़ों किशोरी लड़कियों ने कन्या भ्रूण हत्या,यौन उत्पीड़न,दहेज़,बाल विवाह पर रोक लगाने की माँग किया। रैली में शामिल लड़कियां,बाल विवाह बंद करो, तिलक दहेज़ छोडो जाती पाती तोड़ो,भीख नही अधिकर चाहिए जीने का सम्मान चाहिए,औरत भी जिन्दा इंसान नही भोग की वह सामान,कन्या भ्रूण हत्या बंद करो,का नारे लगा रहे थे। इसके बाद गाँव में बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया।किशोरी सिलाई केंद्र,क़िशोरी समूह की लड़कियों ने बाल विवाह, जेण्डर असमानता,यौन उत्पीड़न पर नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम  के  कार्यक्रम का शुभारम्भ  जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नागा यादव व लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में आयोजित विचार गोष्ठी में लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा ...

फिजूलखर्ची रोकने की दिशा में राष्ट्रीय मंसूरी समाज भिंड का प्रशंसनीय कदम।

चित्र
राजस्थान, ग्राम सुमावली भिंड क्षेत्र में राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने दहेज रहित विवाह को बढ़ावा देने के मकसद को अमल में लाने के साथ-साथ नबी के जरिए बताए गए तौर-तरीकों पर चलकर अपने बेटे बेटियों की शादी करने की पहल के लिए समाज से अपील की है।     ग्राम सुमावली भिंड में राष्ट्रीय मंत्री समाज के तत्वाधान मैं शादी समारोह आयोजित क्या गया, जिसे समाज के साथ-साथ मुस्लिम वर्ग ही नहीं बल्कि दूसरे धर्म के लोगों में भी बहुत पसंद किया गया। याद रहे राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब युनूस मंसूरी साहब के दिशा निर्देश अनुसार यह आयोजन किया गया।      राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला प्रभारी शेर मोहम्मद मंसूरी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस मौके पर टीम में शामिल नाथू मंसूरी, साहिब मंसूरी के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी सदस्य जलालुद्दीन मंसूरी और भिंड में प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी , के साथ-साथ प्रदेश महामंत्री शाहिद मंसूरी तथा प्रदेश प्रभारी हिंदी भी कार्यक्रम की सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए समाज से इसी तरह के कार्यक्रम भविष्य में कराते रहने का आह्वान करते हुए कार्यक्रम की ...

जनपद शाहजहांपुर अलाव सेंक रहे चार लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत

चित्र
शाहजहांपुर-पलिया राजमार्ग पर सड़क किनारे अलाव ताप रहे कंबाइन चालक समेत चार लोगों को सुबह ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। मृतकों के स्वजनों ने मौके से 2.75 लाख रुपये भी गायब होने का आरोप लगाया है। पुवायां थानाक्षेत्र के हरैया गांव निवासी दाताराम कंबाइन चलाते हैं। एक माह पहले वह धान की कटाई करने के लिए अपने भाई ओमप्रकाश, गांव के ही प्रदीप कुमार व क्षेत्र के मुड़िया गांव निवासी अजीत के साथ हरदोई गए थे। वहां से शुक्रवार देर रात कंबाइन लेकर वापस लौट रहे थे। सुबह करीब पांच बजे ठंड लगने पर सिधौली थानाक्षेत्र के एक स्कूल के पास अलाव जलाकर तापने लगे। दाताराम व अजीत लघुशंका के लिए उठे तो इस बीच शाहजहांपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने ओमप्रकाश व प्रदीप को टक्कर मार दी। चपेट में आकर दाताराम व अजीत भी मामूली रूप से घायल हो गए। इसके बाद ट्रक खाई में पलट गया। पुलिस ने चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां ओमप्रकाश व प्रदीप की मौत हो गई। चालक को झपकी आने की आशंका दाताराम व अजीत आशंका जाहिर कर रहे हैं कि ट्रक चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। घटना स्थल...

जनपद शाहजहांपुर में सुलग रहा बारूद का बाजार

चित्र
शाहजहांपुर,आतिशबाजी की बिक्री को लेकर गाइडलाइन जारी हो चुकी है। विदेशी पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है, लेकिन जिले में इसका कोई असर फिलहाल नहीं दिख रहा है। व्यापारियों ने अस्थायी रूप से दुकानें लगाने के लिए आवेदन करने भी शुरू कर दिए है। आलम यह है कि व्यापारियों के साथ तहसील स्तर पर अधिकारी बैठकें तक नहीं कर सके हैं। जिस वजह से अधिकारियों के पास इसका आकलन तक नहीं है कि कितने लोगों ने आतिशबाजी का स्टाक अभी तक कर लिया है। जबकि दिवाली में चंद दिन ही शेष हैं। एक गोदाम से ही होती है सप्लाई जिले में महज एक गोदाम निगोही थाना क्षेत्र के खिरिया गांव के पास बना है। जहां से जिलेभर में आतिशबाजी सप्लाई होती है। इस गोदाम में चार लाइसेंस की आतिशबाजी आती है। जिसमे 2500 किलो गन पाउडर स्टाक का सबसे बड़ा लाइसेंस है। जबकि दूसरा लाइसेंस 1500 क्षमता का है। इसके अलावा दो अन्य लाइसेंस की क्षमता इससे कम है। गत वर्ष दो करोड़ से अधिक हुई थी बिक्री दीपावली पर गत वर्ष महज एक सप्ताह में दो करोड़ से अधिक की बिक्री हुई थी। जिसमे 40 फीसद आतिशबाजी की सप्लाई पड़ोसी जिले पीलीभीत, बदायूं, हरदोई आदि में भी हुई थी। जिले भर ...

जनपद शाहजहांपुर 71 स्थलों पर जली पराली, 29 के विरुद्ध मुकदमा

चित्र
शाहजहांपुर, पराली प्रदूषण रोकने के लिए प्रशासन कार्रवाई के साथ जागरूकता अभियान भी चला रहा है। इस वर्ष अब तक 71 स्थलों पर पराली जलाने की घटनाएं हो चुकी हैं। 29 मामलों में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। पराली से खाद बनाने को प्रेरित करने के लिए कृषि विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। दावा है कि अब तक 800 गांव में गोष्ठी का आयोजन करके पांच किसानों को निश्शुल्क डीकंपोजर बांटे गए हैं। इसकी मदद से एक एकड़ पराली को किसान आसानी से खाद में बदल सकते हैं। प्रदेश में शाहजहांपुर को चावल उत्पादन में अग्रणी माना जाता है। यही वजह है कि शाहजहांपुर में पराली जलाने की घटनाएं सर्वाधिक होती हैं। गत वर्ष पराली जलाने के 225 मामले सामने आए थे। हालांकि इस बार अबतक महज 71 मामले ही सामने आए। प्रशासन ने ढाई से 15 हजार तक जुर्माने लगाने के साथ 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। इससे जनपद में पराली प्रदूषण इस बार काफी हद तक नियंत्रण में है। 20 रुपये में एक एकड़ पराली की खाद बना रहे किसान पराली से खाद बनाने का बेहद सरल, सस्ता और आसान तरीका खोज लिया गया है। किसान मात्र 20 रुपये खर्च करके एक एकड़ पराली को आसानी...

जनपद शाहजहांपुर नेपाल से पंजाब जा रही बस पलटी

चित्र
शाहजहांपुर,  नेपाल से यात्रियों को लेकर पंजाब के लुधियाना जा रही प्राइवेट बस खुटार क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस में सवार 60 यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक चला गया। नेपाल के सिद्धार्थनगर जिले के कृष्णानगर थानाक्षेत्र से चालक काला सिंह शनिवार रात नौ बजे प्राइवेट बस से 60 यात्रियों को लेकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था।  सुबह खुटार थानाक्षेत्र के पूरनपुर रोड स्थित ईंट भट्ठे के पास अचानक बस के सामने एक ट्रक आ गया। ट्रक को बचाने में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से ही बस को सीधा कराया गया। अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से बस स्टार्ट नहीं हुई। जिसके बाद खुटार से मिस्त्री को बुलाकर उसे ठीक कराया गया। मजदूरी करने निकले थे बस में सवार प्रेम सागर, शिव, विशाल, श्रवण कुमार, रतनलाल, दीपू, दिनेश दास आदि ने बताया कि लुधियाना मजदूरी करने जा रहे थे। हादसे के बाद सभ...

जनपद शाहजहांपुर भाजपा विधायक के बेटे समेत छह लोगों पर मुकदमाo

जनपद शाहजहांपुर भाजपा विधायक के बेटे समेत छह लोगों पर मुकदमा शाहजहांपुर,  ददरौल से भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के बेटे अरविद सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभद्रता करने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष ने शुक्रवार शाम को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए चौक कोतवाली में तहरीर दी थी। शनिवार को कलक्ट्रेट में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी दिया। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि  सदर तहसीलदार के कार्यालय में जरूरी काम से गए थे। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद अरविद सिंह व पांच अन्य लोगों ने अभद्रता करना शुरू कर दी। जैसे ही तहसीलदार के कार्यालय से बाहर निकले तो सभी लोग पीछे से आ गए। रिवाल्वर लगाकर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वहां से निकलकर वह चौक कोतवाली पहुंचे। महेंद्र का आरोप है कि अरविद ने कांट में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिसकी शिकायत अधिकारियों से करने के कारण वह रंजिश मानने लगे। मुकदमा दर्ज कराने के बाद भाकिमयू सदस्यों ने कलक्...

जनपद शाहजहांपुर में खुलेगा यूपी का पहला पुलिस-पब्लिक संवाद केंद्र, जानिए क्या होंगी खूबियां

चित्र
शाहजहांपुर,  छुटपुट विवादों के लिए अब किसी को थाने-चौकी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। समस्याओं का निस्तारण मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुलिस-पब्लिक संवाद केंद्र पर कराया जाएगा। यहीं नहीं कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए भी पब्लिक के विचार पता किए जाएंगे। केंद्र बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन को बजट भी मिल गया है। नगर निगम को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के बाद ई- गवर्नेंस और नागरिक भागीदारी के तहत नगर निगम प्रशासन तीन करोड़ 69 लाख 52 हजार रुपये से कई कामों को पूरा कराएगा। जिसमे सबसे ज्यादा फोकस स्मार्ट पुलिसिंग पर किया जा रहा है। ताकि युवा पीढ़ी को गलत राह पर जाने से रोका जाए। उनके स्तर पर हाेने वाले छुटपुट विवादों को पुलिस व स्वजनों के मध्य आपसी सहमत से निटाया जा सके। इससे मुकदमे के फेर से भी लोगों को निजात मिलेगी साथ ही समाज में आपसी भाईचरा भी बढ़ेगा। खुलेगी नियमों की पाठशाला नगर निगम प्रशासन यातायात एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक हॉल भी बनाएगा। ताकि उसमे बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी हो सके। इसके तहत शिक्षण संस्थाओं से ट्रैफिक पुलिस संपर्क करेगी। चिन्हि...

जनपद शाहजहांपुर में मुकदमा दर्ज होने पर सदमे में ग्रामीण की मौत, स्वजनों ने किया 

चित्र
शाहजहांपुर में मुकदमा दर्ज होने पर एक ग्रामीण की सदमे में मौत हो गई। आरोप था कि मृतक, उसके बेटे समेत 10 लोगों ने रास्ता निकास को लेकर मारपीट व फायरिंग की। मृतक के स्वजनों ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कहते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीण की माैत के बाद गांव में तनाव बढ़ता देख फोर्स तैनात कर दिया गया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि ग्रामीण की मौत हार्ट अटैक से हुई है। स्वजन की ओर से तहरीर दिए जाने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसमें सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।  बीती पांच नवंबर को खुटार थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव में राधेश्याम व पुनीत तिवारी के बीच रास्ता निकास को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट व फायरिंग हुई थी। मामले में पुनीत ने राधेश्याम, उनके बेटे समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें राधेश्याम का बेटे अनुज शेखर समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से राधेश्याम पक्ष के लोग एक तरफा कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे थे। इधर,  सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में राधेश्याम की मौत हो गई। उनके स्वजनों ने आरोप लगाया...

पाॅश मशीन सही न चलने से कोटेदार व कार्डधारक परेशान।

चित्र
पाॅश मशीन सही न चलने से कोटेदार व कार्डधारक परेशान। भदोही। सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी को राशन उपलब्ध करा रही है। लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से  कार्य में बाधा भी पडती दिख रही है। और इसमें स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार लोगों को कोटेदार दोष दे रहे है। क्योकि कोटेदार कार्डधारक के राशन में चोरी न कर सके। इसके लिए सभी कोटेदारों को पाॅश मशीन उपलब्ध कराई गई है। जिसमें फिंगर प्रिंट मिलने पर ही कार्डधारक को राशन मिलने का प्रावधान है। लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से पाॅश मशीन भी कोटेदार और कार्डधारक के लिए जंजाल बन गया है। और लोगो को परेशानी हो रही है।  एक मामला डीघ ब्लाक के बेरासपुर के कोटे की दुकान पर देखा गया जहां पर पाॅश मशीन सही से न चलने पर कार्डधारक कई बार आ आकर अपना फिंगर प्रिंट लगाना चाहते है लेकिन पता नही किस वजह से नही लगता है। कई बार लगाने पर लग पा रहा है। और इस तरह बार बार आकर अंगूठा लगाना लोगों के लिए भारी पड रहा है। इस बाबत जब बेरासपुर के कोटेदार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह दिक्कत पिछले माह से आ रही है और इसकी शिकायत विभाग को दी गई है लेकिन विभाग के लोग कोई...

पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंक खिलाएगी कमल का फूल-कुमारी मोनी पांडे॥

चित्र
सिद्धार्थनगर: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अब सिंह गर्जना प्रारंभ कर दी है आगामी दिनों में वहां की जनता विकास समृद्धि और शांति सद्भावना के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को मजबूत और प्रचंड बहुमत के साथ पार्टी प्रत्याशियों को आगामी दिनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी अभी तक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही चलती रही गरीब मजदूर किसानों को विकास की मुख्यधारा से दूर रख कर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनता को प्रताड़ित किया जाता रहा निर्दोष पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता की हत्याएं भी कराई भाजपा कार्यकर्ता जब अपनी बात को ममता बनर्जी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच पहुंचाते थे तो उनकी आवाज को बंद कराने के लिए असामाजिक तत्व के द्वारा उनकी हत्या करा दी जाती थी लेकिन ऐसे कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा समय का इंतजार है कि हम सब संगठित होकर भाजपा की सरकार...

दालमंडी में आज फिर 6 कुंतल आतिशबाजी पकड़ी गई, 1 गिरफ्तार

चित्र
                       दालमंडी में आज फिर 6 कुंतल आतिशबाजी पकड़ी गई, 1 गिरफ्तार दालमंडी में आज ACM-2 महेंद्र श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के नेतृत्व में अवैध पटाखा बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी हुई आज पुनः 6 कुंटल से अधिक  पटाखा वरामद  नदीम खान पुत्र स्वर्गीय रशीद खान ,वहादुरपुर पड़ाव को गिरफ्तार किया गया 👇👇

चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास नाले में गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत।itle>

चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास नाले में गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत।  आज साम लगभग 5:00 बजे चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास के रहने वाले संतोष चौहान 28 वर्ष सन ऑफ नत्थू लाल चौहान का इन्ही के दुकान के पीछे नाले में गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति द्वारा शाम को परिवार में आकर यह खबर दिया गया कि संतोष पीछे नाले में गिरे है और संतोष का सर नाले में मिट्टी में दबा हुआ था जिसके कारण उनकी मौत हो गई संतोष को दो बच्चे हैं एक 4 वर्ष का दूसरा 5 वर्ष संतोष का लकड़ी का दुकान है उसी के बगल में उनका मकान भी है।संतोष चार भाइयों में सबसे बड़े थे यह भी बताया जाता है कि संतोष मानसिक रूप से बीमार रहते थे जिसका दवा भी चलता था। अचानक हुई मौत से घर में मचा कोहराम मौके पर नाटी ईमली चौकी इंचार्ज  पहुंच आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। बॉडी को पीएम के लिए भेजा गया।   जमील अख्तर संवादाता वाराणसी

ये तीन युवा गरीबों और दीव्यांगो की करेंगे मदद

चित्र
वाराणसी - - - - - - - समाज के असहाय, सुविधाविहीन एवं कमजोर वित्तीय स्थिति वाले दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास एवं उनके लाभ तथा सहायता पहुंचाने के लिए सरकार के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक संगठन कार्य कर रहे हैं। दिव्यांग जनो के साथ  कदम से कदम मिलाकर चलने का लिया संकल्प वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज दिव्यांग जनो के साथ  कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी अध्यक्ष सुजीत पांडेय, भारतीय किसान यूनियन के जिला कॉरप्रेटिव सहायक अधिकारी पवन रघुवंशी, तथा मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी उर्फ बाबा ने यह संकल्प लिया है ,कि वह दिव्यांग लोगों की हर संभव मदद करेंगे। यहां तक कि जिन भी दिव्यांग व्यक्ति को सरकार की योजनओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है,या उन्हें सरकारी योजनाओं की सही जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है।तो उन दिव्यांग व्यक्ति को सरकार की योजनओं की पूरी जानकारी देने के साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किया जाएगा।   दीव्यांगों को फल वितरण करने का कार्यक्रम किया गया,सुनी गई उनकी समस्याए...

वाराणसी प्रधान डाकघर में काॅमन सर्विस सेंटर का पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने किया शुभारम्भ, अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी 73 जनोपयोगी सेवाएं

चित्र
कोरोना संक्रमण के इस दौर में आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है। वाराणसी प्रधान डाकघर में इसका शुभारंभ वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने किया। इस माह के अंत तक इसे परिक्षेत्र के 137 डाकघरों में आरम्भ कर दिया जाएगा। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने शुभारम्भ पश्चात कहा कि अब डाकघर से एक ही छत के नीचे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों की पब्लिक से जुड़ी कामन सर्विस की 73 सेवाएं मिलेंगी। जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र हो या फिर पैन कार्ड और पासपोर्ट के लिए आवेदन, यही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करना हो, यह सभी कार्य डाकघर में स्थापित काॅमन सर्विस सेंटर में होंगे। श्री यादव ने कहा कि, मोबाईल और डीटीएच रिचार्ज हों या फास्ट टैग, बिजली, पानी,  टेलीफोन, गैस का भुगतान हों अथवा बस, ट्रेन और फ्लाईट की टिकट बुकिंग हों, यह सभी कार्य अब यहीं से हों सकेंगे। आई.टी रिटर्न के अंतर्गत जीएसटी र...

मालबाबू के प्राइवेट सहयोगी को घुस मांगने पर एसडीएम ने भेजा जेल

चित्र
ज्ञानपुर, भदोही:- जनपद भदोही के तहसील औराई में तैनात मालबाबू द्वारा तहसील के कार्यालय में एक प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा एसडीएम औराई से काम कराने के नाम पर धन उगाही भारी पड़ गई। मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने मालबाबू के उस दलाल रुपी व्यक्ति को थाने भेज दिया है।एसडीएम की इस कार्यवाही पर समूचे परिसर में हड़कंप मच गया।        बताया जाता है कि औराई तहसील में कार्यरत माल बाबू कार्यालय में प्राइवेट व्यक्ति को रखकर निजी कार्य करवाते थे। इसी बीच उक्त प्राइवेट व्यक्ति ने किसी से काम पूरा कराने के नाम पर एसडीएम को सुविधा शुक में देने के लिए पांच हजार रुपये ले लिये।काम में काफी विलम्ब देखते हुए उस आदमी ने मालबाबू के रखें उक्त व्यक्ति से अपने रुपयों को वापस लेने की मांग की।और बहानेबाजी सुनकर तत्काल एसडीएम महोदय से सारी बातें बताई।इतना सुनते ही एसडीएम साहब चौंक पड़े और मालबाबू को अन्दर बुलाकर पूछताछ की।बात सही पाये जाने पर मालबाबू को फटकार लगाते हुए उप जिलाधिकारी ने प्राइवेट व्यक्ति को जेल भेज दिया है।पत्रकारों द्वारा किये गये सवाल के जवाब में एसडीएम चन्द्रशेखर ने कहा कि मामल...

धोखाधड़ी के आरोपित की जमानत अर्जी खारिज 

धोखाधड़ी के आरोपित की जमानत अर्जी खारिज  ⚡अदालत में वादी की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, विनीत सिंह व दिलीप श्रीवास्तव ने पक्ष रखा।  ⚡वाराणसी। धोखाधड़ी कर पूर्व में विक्रय की जा चुकी जमीन का सट्टा कर पैसे हड़प लेने के मामले में आरोपित की जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) राजेश्वर शुक्ल की अदालत ने सिंहपुर (सारनाथ) निवासी मोतीलाल को मामले की गंभीरता देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया। अदालत में वादी की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, विनीत सिंह व दिलीप श्रीवास्तव ने पक्ष रखा।  अभियोजन के अनुसार गौतम बुद्ध नगर (सारनाथ) निवासी महेंद्र की तहरीर पर सारनाथ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 30 जनवरी 2018 को प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोप था कि मोतीलाल ने अपनी आराजी नम्बर 240/3 रकबा 8.78 बिस्वा जमीन का पंजीकृत सट्टा किया था। इस बीच 15 अगस्त 2017 को महेंद्र को पता चला कि उक्त जमीन को मोतीलाल पहले ही किसी को विक्रय कर चुका है और उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए कपटपूर्ण तरीके से जमीन का सट्टा कर उससे रुपये हड़प लिए गए है तो उसने मोतीलाल के आवास पर जाकर अपने रुपये वापस करने की म...

जनपद शाहजहांपुर भाजपा नेता ने मांगा टोकन तो प्रभारी ने दी विधायक की धमकी

जनपद शाहजहांपुर भाजपा नेता ने मांगा टोकन तो प्रभारी ने दी विधायक की धमकी शाहजहांपुर, धान खरीद से आम किसान ही नहीं, सत्ताधारी दल के पदाधिकारी भी आहत हैं। शुक्रवार को एफसीआइ के क्रय केंद्र पर धान बिक्री को टोकन लेने गए भाजपा के जिला मंत्री सौरभ को प्रभारी ने टरका दिया। उल्टे उन्हें धान को मंडी में बिक्री की सलाह भी दे डाली। जिला मंत्री ने रिकार्ड के लिए मोबाइल पर प्रभारी से वार्ता की। कहा कि वह आवाज रिकार्ड कर रहे हैं, अब बताएं कि टोकन क्यों नहीं मिल रहा। भाजपा के पदाधिकारी के रूप में परिचय देने पर केंद्र प्रभारी ने विधायक का नाम लेकर कहा कि यह सेंटर भी उनके साथ का ही है। इस पर जिला मंत्री के तेवर तल्ख हो गए। बोले विधायक की पार्टनरशिप में सेंटर चलाओ, किसानों का नुकसान न करो। इसके बाद प्रभारी टोकन देने को तैयार हो गए। सौरभ सोमवंशी ने एडीएम प्रशासन रामसवेक द्विवेदी से मिलकर एफसीआइ प्रभारी की शिकायत की। प्रभारी के साथ वार्ता की रिकार्डिंग भी सौंपी। कहा कि सत्तापक्ष के विधायक की धमकी देकर मनमर्जी से खरीद हो रही है। एडीएम ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को पत्र लिखकर किसानों को उपज का वास्तवि...

जनपद शाहजहांपुर मरने वालों की नहीं हो रही है शिनाख्त, पुलिस अज्ञात मानकर करवा रही अंत्येष्टि

चित्र
शाहजहांपुर, सड़क हादसे में हो रही मौतों ने पुलिस को परेशान कर दिया है। दरअसल जिले में लगातार सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही हैैं लेकिन हादसे में मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। ऐसे में पुलिस इन शवों को अज्ञात मानकर अंत्येष्टि कर रही है।   कांट क्षेत्र के गड़ी पश्चिमी मुहल्ला निवासी ब्रजेश लल्ला के खेत में एक युवक का शव मिला था। मृतक का चेहरा कुचला गया था और शरीर पर भी गहरे जख्म थे। देखकर लग रहा था कि युवक की हत्या की गई है। हालांकि शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शिनाख्त के लिए थोड़ा हाथ पैर मारे लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर अंत्येष्टि कर दी। इसी तरह एक नवंबर को जलालाबाद थाना क्षेत्र के मीरानपुर कटरा-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर गुनारा मोड़ के पास युवक को डंपर ने कुचल दिया था। इसमें भी युवक की मौत हो गई थी। युवक की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने आस-पास के जिलों की पुलिस से भी संपर्क साधा था लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। जिसके बाद शव की अज्ञात में ही अंत्येष्टि करा दी गई। इसी तरह 10 अन्य अज्ञात शव जनवरी से अब तक मिल चुके हैं, लेकिन शिनाख्त न...

जनपद शाहजहांपुर विद्यालय के पास मिला बछड़े का क्षत-विक्षत शव

जनपद शाहजहांपुर विद्यालय के पास मिला बछड़े का क्षत-विक्षत शव शाहजहांपुर,निगोही क्षेत्र के ग्राम अंडखेड़ा में सुबह 10 बजे प्राथमिक विद्यालय के पास बछड़े का क्षत-विक्षत शव मिला। ग्रामीणों ने रात में किसी समय बाघ के शिकार करने की आशंका जताते हुए वन विभाग को सूचना दी। रेंजर टीसी पंत व वन दारोगा मनोज कुमार ने विद्यालय के अलावा आसपास खेतों में तलाश की, लेकिन कहीं कोई पगचिह्न नहीं मिले। इसके बाद टीम तो लौट गई, लेकिन ग्रामीण बाघ की आशंका में सहमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय से कुछ दूर पर भागवत कथा चल रही है। रात 12 बजे तक वहां गांव वाले मौजूद रहे। समापन के बाद जब वापस घरों को गए तब तक विद्यालय के पास कुछ नहीं था। वन दारोगा मनोज कुमार ने बताया कि बछड़े का शिकार किसने किया, यह बता पाना संभव नहीं है। क्योंकि वहां पर किसी पशु के कोई पगचिह्न नहीं मिले हैं। इससे पहले भी क्षेत्र के कुछ गांवों में बाघ देखे जाने की सूचना पर टीमें गांव में पहुंच चुकी हैं, लेकिन बाघ नहीं मिला। खेत में मिला गाव का शव खुटार थानाक्षेत्र के हीरपुर गांव में गुरुवार रात गाय का शव मिला। गांव निवासी जयमल सिंह व सुखविदर सिंह ...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे