शासन की मंशा पर पानी फेर रहे कतिपय ग्राम पंचायत अधिकारी॥
सिद्धार्थनगर : केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रखी है और कार्रवाई भी की है परन्तु वहीं कतिपय अफसरशाहों व नौकरशाहों द्वारा अधिक से अधिक कमाई के चक्कर में सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। जिसका उदाहरण जनपद के समस्त विकास खण्डों में बनाये गये ग्रामीण शौचालय है। जहां पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा पहले शौचालय फिर देवालय की तर्ज पर योजना चलाकर हर घर मैं शौचालय का लक्ष्य रखा गया और इसके लिए बड़े पैमाने पर शासन द्वारा भारी भरकम सभी ग्राम पंचायतों को बजट भी उपलब्ध कराया गया परंतु सरकार की इस योजना को पलीता लगाते हुए अधिकांश गांवों के ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी शौचालय का पैसा हजम कर गए और कहीं दीवार तो कहीं गड्ढा बनाकर कोरमपूर्ति कर दिया गया। वहीं विकास खंड बांसी के ग्राम पंचायत कदमहवा के टोला कुशलपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर शौचालय के नाम पर आया लाखों रुपया हजम कर गए और कागजी कोरम पूरा कर शौचालय निर्माण दिखा दिए। कुछ शौचालय लाभार्थी ने बताया कि प्रधान ने ग्रामीणों से प्रति शौचालय के लिए ₹2000 की डिमांड रखी थी जिसको ना देने के एवज में प्रधान द्वारा कहीं आधा अधूरा तो कहीं बिना शौचालय बनाए उसको कागज में पूरा दिखा दिया गया जिसके लिए कदमहवा के टोला कुशलपुर निवासी रामबरन ने 23-7-2020 को जिलाधिकारी को दिये शपथ पत्र नोटरी के माध्यम से प्रधान व सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सचिव व प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत कदमहवा में राज्य वित्त, चौदहवां वित्त व शौचालय में शासन से आये धन में काफी धांधली की गई है। जिलाधिकारी से गांव में कराये गये विकास कार्यो के जांच की मांग की थी । शिकायतकर्ता ने बताया कि जांच के लिए किसी अधिकारी को नामित किया गया था परन्तु बिना कोई जानकारी के जांच अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर कोरमपूर्ति कर लिया गया। वहीं विकास खण्ड मिठवल के ग्राम पंचायत नदया के प्रधान ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप लगाया है कि सचिव द्वारा कूटरचित तरीके से शौचालय के पैसे का बंदरबांट कर लिया गया है। जिसकी जानकारी मुझे नही है। प्रधान ने बताया है कि इस सम्बन्ध में जनपद के उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से भी अवगत करा दिया लेकिन जिम्मेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर