पुलिस ने पकड़ी गन्ने के खेत में चल रही कट्टो की फैक्ट्री
--- दो आरोपी गिरफ्तार, बड़ी तादाद में असलाह बरामद
शाहजहांपुर। गन्ने के खेत में चल रही है असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए रामचंद्र मिशन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने भारी तादाद में निर्मित व अर्ध निर्मित अवैध शस्त्र के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
आरसी मिशन थाने के एसएसआई विनोद कुमार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बांडीगांव तिराहे के पास गन्ने के खेत में एक अवैध असलाह फैक्ट्री संचालित है जहां से असलाह बनाकर जनपद के कई हिस्सों में सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस ने उस जगह की घेराबंदी करते हुए छापा मारा तो वहां असलाह बनाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान भारी संख्या में …