पत्रावली गायब होने पर मुकदमा किया गया दर्ज ॥
पत्रावली गायब होने पर मुकदमा किया गया दर्ज ॥
सिद्धार्थनगर : जनपद के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत हरीश बनाम सकटू ग्राम भानपुर रानी की दाखिल खारिज की पुरानी पत्रावली गायब होने पर थाना डुमरियागंज में मुकदमा दर्ज किया गया है तहसीलदार डुमरियागंज को निर्देशित किया गया है कि दोषी कर्मचारियों का उत्तर दायित्व निर्धारित कर विभागीय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा नवीन न्यायालय की पत्रावली पुनर्गठित करें।राजस्व ग्राम डुमरियागंज में चकबंदी प्रक्रिया के दौरान फर्जी आदेश चकबंदी खतौनी में दर्ज किए गए हैं तथा खतौनी भी फटी हुई है ।तहसीलदार डुमरियागंज को निर्देशित किया गया है की चकबंदी न्यायालय की पत्रावली उसे मिलान कर ही अभिलेखों के दुरस्तीकरण की आख्या प्रेषित करें ।तहसीलदार डुमरियागंज की अध्यक्षता में तहसील डुमरियागंज में हुई अभिलेखों से छेड़छाड़ या हेरा फेरी आदि के संबंध में जांच टीम गठित की गई है ताकि तहसील डुमरियागंज अंतर्गत अभिलेखों को दुरुस्त किया जा सके एवं पूर्व दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके।
रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर